WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

PowerPoint में Copy का उपयोग कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

आपने कोई Presentation बनाई है. या आप किसी खास शब्द/शब्द समूह को एक से ज्याद Slides मे इस्तेमाल करना चाहते हैं. या आप उन्हें एक से ज्याद बार एक ही Presentation की अलग-अलग Slides में Use करना चाहते है. और उन्हें दोबार बनाने की मेहनत से बचना चाहते है. तो इसके लिए MS PowerPoint में Copy Command का उपयोग किया जाता है.

Copy किए जाने वाले शब्द/शब्द समूह को आप एक से ज्यादा PowerPoint Presentation में उपयोग कर सकते है. इसके अलावा आप Copied शब्द/शब्द समूह को अन्य Programs जैसे, MS Excel, MS Word, WordPad, Notepad आदि में भी Paste करके Use कर सकते है. जहाँ से शब्द/शब्द समूह को Copy किया जाता है. ये शब्द/शब्द समूह वहाँ भी मौजूद रहते है.

MS PowerPoint मे किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS PowerPoint में किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करते है.


How to Use Copy in PowePoint in Hindi?

  • Step: #1 – PowerPoint Open कीजिए
  • Step: #2 – Slide तैयार कीजिए
  • Step: #3 – Text या अन्य ऑब्जेक्ट सेलेक्ट कीजिए
  • Step: #4 – अब की-बोर्ड से Ctrl + C दबाकर कॉपी करें
  • Step: #5 – और Ctrl + V दबाकर पेस्ट कीजिए
  • Stet: #6 – Text Copy हो गया है.

Step: #1

सबसे पहले MS PowerPoint को Open करिए.

Step: #2

MS PowerPoint को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. और इसे Select करना है.

Selected Words in PowerPoint Slide
Select Words

Step: #3

Select करने के बाद आपको इस शब्द/शब्द समूह पर Right Click करना है.

Step: #4

Right Click करने के बाद आपके सामने एक Short Cut Menu Open होगी. अब आपको यहां से Copy पर क्लिक करना है और Selected शब्द/शब्द समूह Copy हो जाएगा.

Context Menu in PowerPoint Slide
Select Copy

Step: #5

यदि आप Keyboard से CTRL + C दबाऐंगे तो भी Selected शब्द/शब्द समूह Copy हो जाएगा. अब आप Copy किए हुए शब्द/शब्द समूह को दूसरी जगह पर Paste करके इस्तेमाल कर सकते है.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS PowerPoint में किसी शब्द या शब्द समूह को Copy करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और अब आप आसानी से MS PowerPoint में किसी शब्द/शब्द समूह को Copy कर पाएंगे.

#BeDigital

1 thought on “PowerPoint में Copy का उपयोग कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel