WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Computer में Play Store से Android Apps कैसे Download करें हिंदी में जानकारी

computer me play store kaise download kare कंप्यूटर ऐप डाउनलोड करना है play store apk download for pc pc me play store kaise chalaye apps load karne wala pc me play store kaise download kare play store load karne wala एंड्रॉइड फोन/डिवाइसेस में एप्स डाउनलोड करने के लिए Google Play Store का इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि ये App Market सभी एंड्रॉइड डिवाइसेस का Official App Store है. यह स्टोर प्रत्येक एंड्रॉइड डिवाइस में दिया होता है. आप यहीं से अपने मन पसंद एप्स तथा गेम्स को इंस्टॉल कर सकते है लेकिन, इस बात को कम ही लोग जानते होंगे कि Google Play Store में उपलब्ध एप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड नही किया जा सकता है. क्या आप इस बात को जानते है दरअसल, प्ले स्टोर में उपलब्ध एप्स को Directly आप कम्प्यूटर में डाउनलोड नहीं कर सकते है. क्योंकि इस एप स्टोर में Download Link के बजाए Install Button दिया गया है. यहाँ से ही ये समस्या शुरू होती है तो क्या प्ले स्टोर में उपलब्ध मोबाइल एप्स को Directly Computer में डाउनलोड नहीं किया जा सकता हैं हम आपको बताना चाहेंगे कि आप कम्प्यूटर में भी प्ले स्टोर से एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड कर सकते हैं कैसे नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया हैं कि कैसे एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड करते हैं?

Computer Me Android Apps Kaise Download Kare

Computer में Android Apps Download करने के लिए आवश्यक चीजें

प्ले स्टोर में उपलब्ध एप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड करने के लिए हमें दो चीजों कि जरूरत पडेगी.

  1. Computer with Internet
  2. Play Store App ID.

जहाँ तक पहले उपकरण की बात है वो तो आपके पास पहले से ही उपलब्ध होगा ही. या आप इसे Manage कर लेंगे. लेकिन, दूसरी चीज यानी Play Store App ID कहाँ से मिलेगी. तो इसके बारे में हमने नीचे बताया है. आप यहाँ से Play Store App ID के बारे में जान सकते है.

Google Play Store App ID कैसे प्राप्त करें?

स्टेप: #1 – प्ले स्टोर ओपन करें

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर या Laptop में Google Play Store को Open करें. इसे ओपन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

स्टेप: #2 – अपना एप खोजे

अब जिस एप को आप डाउनलोड करना चाहते है. उसे प्ले स्टोर में उपलब्ध Search Box में उसका नाम लिखकर Search करीएं. हमने यहाँ Google Indic Input को Search किया है. जो सबसे पहले वाला एप है.

app-searching-in-play-store

स्टेप: #3 – एप पेज पर जाएं

जब आपका सर्च किया गया एप मिल जाए तो उसके ऊपर क्लिक करें. ऐसा करने पर उसका एपपेज ख़ुल जाएगा. जैसे हमने Google Indic Input पर किया है. और उसका एपपेज खुल गया है. जिसे आप नीचे देख सकते है.

play-store-app-id

स्टेप: #4 – एप एड्रेस को कॉपी करें

इसके बाद आपको ब्राउजर की एड्रेस बार में लिखें हुए वेब एड्रेस को सेलेक्ट करके कॉपी करना है.

इसे हमने लाल घेरे में ऊपर दिखाया है. यह वेब एड्रेस ही इस एप की Play Store App ID है. हम इसे थोडी ही देर में इस्तेमाल करने वाले है. इसलिए इसे संभाल कर रख लिजिए.

अब आप प्ले स्टोर में उपलब्ध एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड करने के लिए लगभग तैयार है. क्योंकि अब आपके पास Play Store App ID भी उपलब्ध हो गई है. तो देर किस बात की है. आइए प्ले स्टोर से एप्स को अपने कम्प्यूटर में डाउनलोड करते है.

प्ले स्टोर से एंड्रॉइड एप्स कम्प्यूटर में कैसे डाउनलोड करें?

स्टेप: #1 – APK Downloader ओपन करें

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर में एक ब्राउजर ओपन करके उसमें एक APK Downloader ओपन करिए. हम इस काम के लिए EVOZI Apps द्वारा विकसित APK Downloader टूल का इस्तेमाल कर रहे है. आप इस टूल को नीचे बने बटन पर क्लिक करके ओपन कर सकते हैं.

स्टेप: #2 – App ID एंटर करें

इसे ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open होगा. यहाँ आपको उस App ID को एंटर करना है. जिसे आपने थोडी देर पहले Copy किया था.

एप आइडी को एंटर करने के लिए पहले URL Box में एक क्लिक करें इसके बाद की-बोर्ड से Ctrl + V दबाएं.

Generate APK Download Link

स्टेप: #3 डाउनलोड लिंक जनरेट करें

App ID को एंटर करने के बाद Generate Download Link पर क्लिक कीजिए. अब आपका App ख़ोजा जाएगा. इसलिए थोडा इंतजार करें. जब तक आपका App मिल नही जाए.

जब आपका एप मिल जाएगा तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का Page Open होगा. इसका मतलब है आपने सफलतापूर्वक APK Download Link Generate कर ली है.

APK Downloader Link

स्टेप: #4 – एप डाउनलोड करें

हमने यहाँ Google Indic Input को Search किया था. इसलिए सभी Pages में उसे ही दिखाया गया है. जब आप किसी दूसरे Android App को Search करेंगे तो ये सब उस App के अनुसार बदल जाएंगे.

अब इस एप को कम्प्यूटर में डाउनलोड करने के लिए हरे बॉक्स में दिखाई दें रहा Click here to download … now पर क्लिक कर दीजिए है. ऐसा करते ही एंड्रॉइड एप आपके कम्प्यूटर में डाउनलोड होने लगेगा. इसे आप Browser Downloads में देख सकते है.

इस लेख से संबंधित कुछ सामान्य सवाल-जवाब

सवाल #1 – मैंने एप डाउनलोड तो कर लिया है लेकिन यह मेरे कम्प्यूटर में क्यों नहीं चल रहा है?

जवाब – आपने शायद इस ट्युटोरियल को सही तरह नहीं समझा है. इस लेख का शीर्षक ही बता रहा है कि एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में कैसे डाउनलोड करें?

दरअसल, आप यू डायरेक्ट एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में नही चला सकते है. इसका मुख्य कारण है अलग ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप्स को विकसित करना.

एंड्रॉइड डिवाइस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड पर चलते है और कम्प्यूटर विंडॉज ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है. इन दोनों की प्रोग्रामिंग भिन्न होती है. इसलिए, एंड्रॉइड एप्स सीधे कम्प्यूटर में नहीं चलते.

सवाल #2 – तो क्या एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में नही चलाया जा सकता है?

जवाब – असंभव कुछ नही है. और भगवान बुद्ध के अनुसार अगर समस्या है तो उसका समाधान भी है. और इस समस्या का समाधान है – Android Emulator Programs.

सवाल #3 – Android Emulator Programs क्या होता है?

जवाब – यह एक कम्प्यूटर प्रोग्राम होता है जिसे कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए विकसित किया जाता है. मतलब, यह सॉफ्टवेयर आपके कम्प्यूटर में या लैपटॉप में इंस्टॉल होता है.

यह प्रोग्राम मोबाइल डिवाइसों के लिए वर्चुएल मोबाइल प्लैटफॉर्म तैयार करता है. जिसके अंदर आप एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में चला पाते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि कैसे प्ले स्टोर में उपलब्ध एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में डाउनलोड किया जाता है.

हमने आपको Step-by-Step तरीका से समझाया कि एंड्रॉइड एप्स को कम्प्यूटर में भी डाउनलोड किया जा सकता है.

हमें उम्मीद है कि इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से अपने Computer में Android Apps को Download कर पाएंगे. यदि आपको Play Store से Android Apps को Computer में Download करने में कोई दिक्कत आए तो आप हमे कमेंट के माध्यम से बता सकते है.

#BeDigital

48 thoughts on “Computer में Play Store से Android Apps कैसे Download करें हिंदी में जानकारी”

  1. 𝑺𝒊𝒓 𝒉𝒂𝒎𝒂𝒓𝒆 𝒍𝒆𝒑𝒕𝒐𝒑 𝒎𝒆 𝒂𝒑𝒑 𝒅𝒐𝒖𝒏𝒍𝒐𝒅 𝒉𝒂𝒊 𝒕𝒂𝒃 𝒑𝒅𝒇 𝒃𝒂𝒏 𝒋𝒂𝒕𝒂 𝒉𝒂𝒊

    Reply
  2. सर मैं अपने लैपटॉप में प्ले स्टोर ओपन करके ऐप डाउनलोड करता हूं तो मेरे मोबाइल में ऐप डाउनलोड होने लगता है

    Reply
  3. लैपटॉप में जब में ऐप्स डाउनलोड करता हूं तो मोबाइल में केसे डाउनलोड हो जाता है

    Reply
    • नारायण जी, हम आपकी समस्या नहीं समझ पा रहे है. जब आप मोबाइल में एप डाउनलोड कर रहे है तो वह लैपटॉप में कैसे डाउनलोड हो सकता है? कृपया, दुबारा देखिए क्या मामला है?

      Reply
      • अरे सर नारायण जी कह रहे हैं कि वो जब लैपटॉप में अप्प डाउनलोड करते हैं तो वो मोबाइल में क्यों डाउनलोड हो जाता है।

    • देखिये सर आप जो अप्प्स लैपटॉप डाउनलोड करते हैं वो मोबाइल में इसलिए डाउनलोड होने लगता है क्योंकि लैपटॉप में भी वही गूगल एकाउंट लिंक होता है जो आपके मोबाइल में प्ले स्टोर से लिंक होता है और ये तो पता ही कि लैपटॉप में सीधे प्ले स्टोर से आप अप्प डाउनलोड नही कर सकते हैं इसलिए वो सीधे आपके लैपटॉप में न होकर आपके मोबाइल में होने लगता है।😊 ै

      Reply
  4. नमस्‍ते सर मेरे सेेेेेेमसंग झेड ४ मेे यू टयूब भी नहीं चलता है ठीक से नहीं चलता है थोडा मार्गदर्शन करने की क़़़़पाा करें।

    Reply
    • फरीद जी, बिना मोबाइल देंखे और एरर मैसेज बिना कुछ नही कह सकते है. जब आप यूट्यूब चलाते है तो यूट्यूब की तरफ से कोई मैसेज दिया जाता होगा कि इस कारण नही चल रहा है. उसे बताइए क्या लिखा हुआ है?

      Reply
  5. जी धन्‍यवाद सर मुझे खुुुुुशी है कि आप इस वेब केे जरिये मदद कर रहे है जो मेेेेरे लिये अच्छि बात है मैं और मेरे जान पहचान वालो भी आपकी इस वेब के मददगार होने का बताउंगा उनको जो भी समस्‍या होगी कम्‍प्‍यूूटर और मोबाईल में तो आपके मार्गदर्शन से उनका हल हो जाया करेगा सर मेरा मानना है यह कर के आप एक समाज सेेेेवा एवं ईश्‍वर ने जो हमें मार्गदशर्न यानी दूसरों की मदद करना का काााार्य ि‍दिया है उसे पूरा ि‍निशवार्थ पूरा कर रहे है जो एक बहुत बडी बात होती जी सर ि‍जियो की ले लेता हॅू ाा परंतु मेरे पास ि‍पिता जी केे पास आईडीया एवं माताजी घर वाला फोन एयरटेल का है और बडे भाई सा के पास ि‍जियो की पेड वाला मोबाईल है थोडा मार्गदर्शन करने की क़पा करे सर

    Reply
    • फरीद जी, अब यह आपके ऊपर निर्भर करेगा कि आपको किस कंपनी का नेटवर्क अच्छा लगता है. आप अपने निवास स्थान पर बेहतर सर्विस देने वाली कंपनी का सिम लें तो बेहतर रहेगा. बाकि ज्यादा फर्क नही पड़ता है. क्योंकि, सिम से सिर्फ आप इंटरनेट चलाएंगे वीडियो कॉलिंग तो आप किसी मोबाइल एप के जरिए ही करेंगे.

      Reply
  6. सर नमस्‍ते धन्‍यवाद सर ि‍किन्‍तु दुकान वाला मोबाईल नहीं बदल रहा है और बदलने एक हजार रूपये काट रहा है और नया मोबाईल एक हजार काटकर ३५०० और ि‍मिलाकर नया मोबाईल देने का बोल रहा है अभी तो मैने उससे ि‍बिल और अपना सेमसंग टीजन उससे ले ि‍लियाा है आगे क्‍या करू सर थोड मार्गदर्शन देवेा

    Reply
    • फरीज जी, आप आरोग्य सेतु एप को इतना महत्व मत दीजिए. यह कोरोना का इलाज नहीं है. सिर्फ कोरोना से जुड़ी हुई जानकारी देने का एप है. इसके चक्कर में अपना नुकसान मत करवाइए. मोबाइल वापस लिजिए और उसे ही चला लिजिए. जब पैसे हो जाए तो नया मोबाइल ले लेना.

      Reply
      • धन्‍यवाद सर , जी सर में आपका कहना मानलेता हॅॅूू यह बात मेरी माताजी ने भी कहा है सर थाेेेेडी जानकारी और आपसे लेना चाहूंगा मुुझे अपने घर माता ि‍पिता से एवं भाई बहनों से ि‍विडियों कॉलिंग करनाा है तो मुझे कौनसी कंपनी की ि‍सिम लेना चाहिये सर मुझे इस और मार्गदर्शन करने की क़़़़पा करें

      • फरीद जी, वीडियो कॉलिंग के लिए आप जियों ही लें सकते है. क्योंकि, इसी के प्लान सस्ते है. बाकि आप अपने माता-पिता और भाई-बहनों के पास जो सिम कार्ड है उसी कंपनी का भी लें सकते है. इससे आपको चार्ज नहीं देना पड़ेगा.

        एक और बात हमारे ऊपर विश्वास करने के लिए आपका शुक्रिया. आप इसी तरह हमारी वेबसाइट पर आते रहिए और अपने सवाल पूछते रहिए. आपकी मदद करने की पूरी कोशिश की जाएगी.

  7. सर नमस्‍त आपकी साईट मैने कम्‍प्‍यूटर पर पडी और बहुत अच्‍च्छछा लगा सर मेरी समस्‍या ये है ि‍कि लॉकडाउन १८ मई को खुला तो मे करोना से घबरा हुआ मोबाईल दुकााान वाले से मेने कहा की मुझे अरोग्‍य सेतु चलने वााााला मोबाईल देना मोबाईल के बरे मे जानकरी कम है तो उसने सेमसंग टीजन ि‍दिया जब मेने माेेेेेेेबाईल जानकारो को बतायया तो उन्‍होने कहा ि‍कि इसमंेे आरोग्‍य सेतु नहींचलेगगा मे मध्‍यम वर्गीय इंसान हॅू मुझे दुकान वााााले ने मोबइल नहीं ि‍दिया नया तो मुझे यही टीजन चलाना पड रहा है आप बतााये में आरोग्‍य सेतु केसे चलेगा

    Reply
    • फरीद जी, हम आपकी समस्या को समझ सकते है. इस बारे में आपको बताना चाहेंगे कि आपका मोबाइल फोन जिस प्लैटफॉर्म पर चलता है उसका नाम है – Tizen.

      आरोग्य सेतु मोबाइल एप एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर चलता है. ये दोनों अलग-अलग होने के कारण आपके मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप नहीं चल सकता है.

      और इसका केवल एक ही उपाय है आप मोबाइल बदल लें.

      Reply
  8. PAID APP KE LIYE KYA KARE??FREE APP DOWNLOAD HO JA RAHA HAI ,BUT MERE WINDOW 10 MEN APP OPEN NHI HO RAHA HAI OPEN HO BHI RAHA HAI TO ISKA FILE OPEN HO RAHA HAI

    Reply
    • आदर्श जी, विंडॉज कम्प्यूटर में सीधे एंड्रॉइड एप नहीं चलते है. इसके लिए Android Emulator का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसलिए, आप पैड एप भी ना खरिदें. यहां सिर्फ एप्स को डाउनलोड करने का तरीका बताया गया है. चलाने का नही.

      Reply
    • त्रिभुवन जी, होगा भी नही. क्योंकि ये सारे एप्स एंड्रॉइड के लिए बने है और कम्प्यूटर विंडॉज पर चलता है.

      Reply
    • अजय जी, कम्प्यूटर में प्ले स्टोर के एप नहीं चलते है. केवल डाउनलोड हो सकते है.

      Reply
    • डिप्ती जी, जिस तरह आप अन्य सॉफ्टवेयर ओपन करते है. उसी तरह इसे भी ओपन कर लिजिए. कोई अलग तरीका नही है इसे ओपन करने का.

      Reply
      • SIR DOWNLOAD HONE KE BAAD, APK FILE KO INSTALL KAISE KARE? HUM SE THO NAHI HO RAHA HAI. KIRPYA KARKE AAP HI ISKA SOLUTION BATAYE.

      • राजु जी, यह फाइल कम्प्युटर में इंस्टॉल नहीं होगी. आपके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में ही इंस्टॉल हो सकती है.

    • सिमरन जी, सिर्फ डाउनलोड ही होगा. रन नही होगा. क्योंकि यए एप एंड्रॉइड डिवाइस के लिए विकसित किये जाते है.

      Reply
  9. sir download hone ke baad laptop me use khole kisse jaise folder ke upar right click karne se open with ka option milta hai lekin usme jo corporation rahte hai usse neahi khulta hai

    Reply
    • आयुष जी, यह सिर्फ डाउनलोड करने का तरीक है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको दूसरा तरीका इस्तेमाल करना होगा. तभी आप इन एप का उपयोग कर सकते हैं.

      Reply
    • विकास जी ये Android Apps है, जो सिर्फ Android Operating System पर काम करते है. और हमारा कम्प्युटर Windows OS पर काम करता है. इसलिए आप इन Apps को कम्प्युटर में Install नही कर सकते है.

      Reply
    • महेश जी इस तरीके में आपको क्या कमी लग रही है? कृपया हमे बताईये. हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे.

      Reply
    • महेश जी जो प्रक्रिया कम्प्युटर में डाउनलोड करने की है. वही तरीका लैपटॉप में भी काम करता है.

      Reply
      • डाउनलोड तो हो रहा है लेकिन वाह mozila में खुल रहा है

      • आपका Default Browser Mozilla होगा. इसलिये डाउनलोड वहाँ खुल रहा है. या फिर आप इस कार्य को इसी ब्राउजर में कर रहे होंगे.

    • संजय जी आप स्टेप 2,3 और 4 को ध्यानपूर्वक पढीए आपको जवाब मिल जाएगा. अगर फिर भी आपको परेशानी आ रही है, तो नीचे बताए अनुसार करीए. आपको Android App का Address मिल जाएगा.
      1. प्ले स्टोर को खोलकर उसमे अपना ऐप खोजिए. जब आपको अपना ऐप मिल जाए तो उसके ऊपर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर उस ऐप का पेज खुल जाएगा.
      2. अब ब्राउजर की Address Bar में जो URL लिखा हुआ है. उसको कॉपी कर लिजिए. यही आपका App ID है. और नीचे बताए अनुसार आवश्यक जगह पर पेस्ट कीजिए. आपका ऐप डाउनलोड हो जाएगा.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel