WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मोबाइल फोन से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए केवाइसी के साथ हिंदी में जानकारी

paytm account kaise banaye – आजकल Paytm Mobile Wallet काफी लोकप्रिय हो रहा है. लाखों लोग पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाकर इसका उपयोग कर रहे है. और मजे से घर बैठे-बैठे ही अपना पानी, बिजली, गैस का बिल ऑनलाइन भर रहे है. इसके अलावा मोबाल रिचार्ज, मूवी, ट्रैन, फ्लाइट्स आदि की टिकट मोबाइल से ही बुक कर रहे है क्या आप भी पेटीएम Mobile Wallet को अपना बटुवा बनाना चाहते हैं? क्या आप भी Paytm ID बनाकर घर बैठे-बैठे ही पानी, बिजली, मोबाइल रिचार्ज, लैंडलाइन फोन बिल आदि का पेमेंट अपने मोबाइल से ही करना चाहते है?

यदि आपंका जवाब है हाँ! और आप भी पेटीएम का उपयोग मोबाइल वॉलेट के रूप में करना चाहते है. तो आप सही जगह पर पहूँच गए है. इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि पेटीएम अकाउंट कैसे बनाते है और उसे डिजिटल बटुवा कैसे बनाया जाता हैं?Paytm को अपना बटुवा बनाने के लिए पहले एक पेटीएम अकाउंटआ बनाना पडता है. आप Paytm Account बनाने के बारे में Google करेंगे तो आपको दर्जनों Tutorial मिल जाएंगे. लेकिन, उन Tutorials को Computer पर बनाया गया है इसलिए ये Tutorial आप जैसे लोगो के लिए अनुपयोगी हो जाते है. क्योंकी आपको पेटीएम अपने मोबाइल फोन पर ही उपयोग में लेना है. इसलिए हमने इस Tutorial को मोबाइल पर ही तैयार किया है. आप नीचे दिए गए Steps को फॉलो करेंगे तो आसानी से अपने मोबाइल फोन पर ही खुद की पेटीएम आइडी बना लेंगे.

Mobile Phone से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाये?

Paytm Account Kaise Banaye in Hindi

Step: #1 Paytm App डाउनलोड करें

सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर आपको पेटीम इंस्टॉल करना होगा. यदि पेटीएम एप आपके मोबाइल फोन में पहले से ही इंस्टॉल है तो आपको इसे इंस्टॉल करने की कोई जरूरत नही है. और यदि आपके पास पेटीएम एप नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें आपकी सुविधा के लिए हमने इसका लिंक दें दिया है. यानि आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर पाएंगे.

Step: #2 पेटीएम ओपन करें

जब पेटीएम आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाए तो Home Screen से इसके ऊपर टैप (उंगली से स्क्रिन पर दबाने की क्रिया) करके इसे ओपन करें. ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी करें.

Step: #3 लॉगिन पर टैप करें

पेटीएम एप आपके सामने खुल जाए. तब सबसे ऊपर दिखाई दे रहे Login To Paytm! पर टैप कीजिए.

Tap on Login To Paytm

Step: #4 Create a New Account पर टैप करें

लॉगिन पर टैप करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की स्क्रीन खुल जाएगी. आपको दो विकल्प दिखाई देंगे. यहां से आपको नीचे वाले “Create a New Account” पर टैप करना है. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देखिए.

Tap on Create a New Account

Step: #5 मोबाइल नम्बर लिखें

इसके बाद आप जिस नम्बर से पेटीएम अकाउंट बनाना चाहते है उस नम्बर को यहां लिखे. इस नम्बर को वेरिफाई भी किया जाएगा इसलिए चालु नम्बर ही यहां लिखें और इसमें मैसेज आने की सुविधा भी होनी चाहिए. ताकि ओटीपी आए तो उसे देखा जा सके. नम्बर एंटर करने के बाद “Proceed Securely” पर टैप करके आगे बढ़े.

Enter Your Mobile Number to Create Paytm ID

Step: #6 ओटीपी डालें

जैसे ही आप Proceed Securely पर Tap करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा. इसके बाद पेटीएम आपको एक OTP – One Time Password आपके मोबाइल नम्बर पर भेजेगा. इसे भरकर Done पर Tap कीजिए.

paytm-otp-screen

Step: #7 अन्य जानकारी डालें

OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है. इसमें आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) को भरना पडता है. इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर Tap कीजिए.

paytm-account-detail-form

Step: #8 पेटीएम चलाएं

अब आपको जोर से कहना हैं, Hurrah! क्योंकि आपने Paytm Account बना लिया है. जी हां. आपका पेटीएम अकाउंट बनकर तैयार है.

Step: #9 KYC कराएं

पेटीएम का सुचारु ढंग से इस्तेमाल करने के लिए वेरिफिकेशन कराना आवश्यक है. इस वेरिफिकेशन को दो चरणों में पूरा किया जाता है. जिसकी सारी जानकारी हमने पेटीएम केवाइसी ट्युटोरियल में विस्तार से समझाइ हुए है. आप यहां जाएं और केवाइसी करवाने का तरीका जानकर वेरिफिकेशन करें.

इसे पढ़े:- पेटीएम केवाइसी कैसे करें?

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि एक पेटीएम अकाउंट कैसे बनाया जाता है. हमने आपको बताया कि मोबाइल फोन से पेटीएम आइडी कैसे बनाते है. हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी पेटीएम अकाउंट बना लिया है. यदि आपने सफलतापूर्वक अपनी पेटीएम आइडी बन ली है. तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनकी भी Paytm ID जरूर बनवायें.

#BeDigital

356 thoughts on “मोबाइल फोन से खुद का पेटीएम अकाउंट कैसे बनाए केवाइसी के साथ हिंदी में जानकारी”

    • दिव्या जी, यह चार अंकों का एक कोड होता है जो सेक्युरीटी के लिए लगवाया जाता है. इसे आप पिन समझ सकती है.

      Reply
  1. Jisko pas pahle se paytm ac bana hua tha kyc nahi ho paya tha usko purn Rupen band kaise kare jo unka I’d password kuchh bhi nahi maium hai isiliye new paytm dusre no se bana sake please bataye.

    Reply
  2. Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
    any interesting article like yours. It is pretty worth
    enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
    as you did, the internet will be much more useful than ever before.
    There is certainly a lot to know about this issue.

    I love all of the points you’ve made. I am sure this post
    has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog. Gyan Hi Gyann

    Reply
  3. sir, bina kyc ke rupayo ka len den nhi ho raha hai, kya karun ? aur agar minimum kyc karun to koi bhi mujhe paise send kr sakta hai ya nhi ?

    Reply
    • जगदीश जी, पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए किसी भी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती है. आप बिना बैंक अकाउंट पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं.

      Reply
    • प्रिंस जी, एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं रहती है. आप बिना एटीएम कार्ड और बैंका अकाउंट पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं.

      Reply
  4. Muje do bar otp Mili but muje pata na chala to donoka time Nikal Gaya or for otp ahi nahi Rahi he kya Karu
    Muje account chahiye

    Reply
  5. Sukriya sir bahuta bistar see bataya hai sir Mera ak daut ptm account vot id me bana sakta hai? Esme bank account number jarura jodna chahi hai kya? Please sir thoda kahiaga.

    Reply
    • अशोक जी, पेटीएम चलाने के लिए किसी भी बैंक अकाउंट की जरूरत नहीं पड़ती है. इसलिए, किसी के बहकावे में आकर अपनी बैंक की जानकारी किसी को ना दें.

      Reply
      • शिवा जी, इसके लिए बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं चाहिए. आप बिना बैंक अकाउंट पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं.

    • प्रभजोत जी, जब बैंख अकाउंट ही नही तो पैसा कहां लोगे? इसलिए बिजनेस के लिए बैंक अकाउंट होना चाहिए.

      Reply
      • Hamara paytm account asytapet bata raha kaise bana ga. Mera hai 95xxxxx975 aur isse number par account bana hai plz Help Me

      • मोहम्मद जी, इसका मतलब है आपने पहले ही पेटीएम एकाउंट बनाया हुआ है. इसलिए, आप पासवर्ड बदल लीजिए.

    • हीरा जी, पासवर्ड बनाने के लिए आप नम्बर, एल्फाबेट्स तथा सिम्बल इन तीनों का इस्तेमाल करें.

      Reply
      • दुर्गेश जी, पासवर्ड बनाने के लिए आप सिम्बल, नम्बर और एल्फाबेट्स इन तीनों का इस्तेमाल करें. तभी पासवर्ड बन पाएगा.

    • अखिलेश जी, इस बारे में आप सीधे पेटीएम से संपर्क कीजिए. या फिर आपके आसपास कोई एजेंट है तो उससे संपर्क कर सकते है.

      Reply
    • दिनेश जी, पेटीएम का उपयोग करने के लिए आपको किसी भी अतिरिक्त कार्य की जरुरत नहीं पड़ती है. केवल उसका एप ही इंस्टॉल करना पड़ता है.

      Reply
  6. Main account banata Hun to usmein Bani nahin pata hai ki agar Bank mein number Na Laga to pata nahin ban payega kya

    Reply
    • सरोज कुमार जी, हम आपकी बात सही तरह से समझ नहीं पाएं है. इसलिए कृपया एक बार पुन: दुबारा कमेंट करके बताइये.

      Reply
    • रोहित जी, पेटीएम से रिचार्ज करने के लिए आपके पेटीएम वॉलेट में पैसा होना चाहिए. ये पैसा आप एटीएम, नेट बैंकिंग तथा अन्य माध्यमों के जरिए एड कर सकते है.

      Reply
  7. Paytm account sirf Kya us number p bna skte hain Jo number bank account se link ho ya kisi bhi number pr bna skte hain?

    Reply
  8. Main paise transfer karna chahta hun aur aur cashback Pana chahta hun Kaise possible hai and Kitna Paisa transfer kar sakta hun

    Reply
    • नयन जी, ये जरूरी नहीं है कि पैसे ट्रांसफर करने पर कैशबैक मिलेगा. ये मार्केटिंग करने का एक तरीका है जो पूरी तरह कम्पनी के हाथों में होता है. और आपको मामूली सा कैशबैक मिलता है जिसके लिए कई शर्ते पूरी करनी पड़ती है. इसलिए, किसी भी कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करने से पहले उसकी शर्ते जरूर पढ़े.

      Reply
  9. पेटीएम में पहले अकाउंट कोटा का नया दूसरा कौन बनाना है आप हमारी मदद कीजिए

    Reply
    • सेवकराम जी, हम आपकी बात समझ नहीं पा रहे है कृपया सही तरीके से बताइये क्या समस्या है. आपकी समस्या जानने के बाद ही हम आपकी कोई मदद कर सकते है.

      Reply
    • यादव जी, पेटीएम से पैसे निकालने से पहले आपको पेटीएम को समझना पड़ेगा. दरअसल, पेटीएम एक नहीं है. पेटीएम के दो प्रकार है:-

      1. पेटीएम वॉलेट
      2. पेटीएम पेमेंट बैंक

      यदि आप पेटीएम वॉलेट इस्तेमाल करते है तब आप कैश में पैसे नही निकाल सकते है. कैश पैसे निकालने की सुविधा केवल पेटीएम पेमेंट बैंक के उपभोक्ताओं को मिलती है.

      आपके पास पेटीएम पेमेंट बैंक का खाता है तो पैसे निकालने के लिए किसी भी पेटीएम पेमेंट बैंक शाखा में जाकर नगद पैसे निकाले जा सकते है.

      Reply
    • विकास जी, आपका प्रश्न हमें समझ नही आ रहा है. आप शायद बैंक अकाउंट को पेटीएम से कनेक्ट करने के बारे में पूछ रहे है.

      यदि ऐसा है तो आपको बैंक अकाउंट पेटीएम से लिंक करने की कोई जरूरत नहीं रहती है.इसलिए बेहतर यहीं है कि आप इस तरह का जोखिम ना लें.

      Reply
    • विकास जी, पेटीएम अकाउंट को किसी भी मोबाइल नम्बर से बनाया जा सकता है.

      Reply
    • नेहा जी, पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए किसी भी प्रकार के कार्ड और बैंक अकाउट की कोई जरूरत नहीं रहती है.

      Reply
    • चंदन जी, हम आपकी बात समझ नही रहे है कृपया थोडा खुलकर लिखिए क्या पूछना चाहते है?

      Reply
    • रानिखान जी, अगर पैन कार्ड नही है तो बनवा लिजिए. केवाईसी के लिए आपको आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड चाहिए होगा. तभी आप पेटीएम बैंक का लाभ उठा पाएंगे.

      Reply
    • कृष्ण जी, पेटीएम अकाउंट बनाने के लिए आपको बैंक अकाउंट की कोई जरूरत नही पड़ती है. आप किसी भी नम्बर से अपना खुद का पेटीएम अकाउंट बना सकते है.

      Reply
    • पवन जी, इसका मतलब है आप जिस नंबर से पेटीएम अकाउंट बना रहे है,उस नम्बर से पहले ही एक पेटीएम अकाउंट बना हुआ है. इसलिए आप उसी पेटीएम अकाउंट को रिकवर करें.

      Reply
    • परमार जी, जिस तरह अन्य मोबाईलों में होता है ठीक इसी प्रकार इस फोन में होगा.

      Reply
    • संजय जी, आप देखीए कहीं पर आपको Sign up या फिर New to Paytm के जैसे कुछ दिखाई देगा. इनके ऊपर क्लिक करके नया खाता का फॉर्म खुलेगा.

      Reply
    • वर्मा जी, यह कभी ट्राई नहीं किया है. और यह हो सकता है. आप एक अबार करके देख लिजिए.

      Reply
  10. Sir mere Mobile phone main kya paytm ban payega Mera hand set Samsung galaxy grand Quattro gt18552 hain jarur bataye

    Reply
    • मनिष जी, पेटीएम के लिए न्यूनतम 4.3 android version पर चलने वाला डिवाईस चाहिए. यदि आपका है तो चला जाएगा. अन्यथा नही चलेगा.

      Reply
  11. Sir ji mera fone sumsung z2 tizen hai isme Google ply store se app install nahi kiya ja sakta .

    Kripya tizen me iska process batane ki kripa kare.

    Reply
    • अनुपम जी, आपके फोन के टाईजन स्टोर में ये एप उपलब्ध नहीं है. इसलिए आप इसका उपयोग नहीं कर सकते है. मगर आप पेटीएम की वेबसाईट के माध्यम से सार काम कर सकते है. इसलिए आप paytm.com पर जाकर अपना खाता खोलिए और डिजिटल सेवाओं का आनंद लिजिए.

      Reply
    • सौरभ जी, अगर आप एटीएम के माध्यम से पैसा डालेंग़े तो पिन तो लगाना ही पडेग़ा. अगर पैसा डालने में कामयाब होते है तब आप उस पैसे का इस्तेमाल कर सकते है.

      Reply
    • दीक्षित जी, यदि आपके पास ओटीपी प्राप्त करने की सुविधा है तो आप किसी भी फोन में चला सकते हैं.

      Reply
    • राम जानी जी, जीयों के फीचर फोन के लिए पेटीएम एप नही बना है. इसलिए आप सीधे पेटीएम अकाउंट नही बना सकते है. मगर आप इंटरनेट के माध्यम से वेबसाईट पर जाकर पेटीएम अकाउंट बना सकते हैं.

      Reply
    • उमेश जी, अगर आपके पास जियों का कीपैड फोन है तो उसमें पेटीएम नही बन सकता है. क्योंकि इस फोन पर पेटीएम काम नही करता हैं.

      Reply
      • me bna rha tha jio phone me paytm ki website pe .to waha likha hua aa rha tha ki -your number already ragister.
        pr me to pahli bar bna rhu is number pe. ab karu sir ?

      • सोनु जी, शायद किसी ओर ने आपके नंबर पर पेटीएम अकाउंट बना लिया है या फिर आप खुद बनाकर भूल रहे होंगे.

    • आशु जी, यह सिम नंबर से बनता है इसलिए सिम आपके पास है तो पेटीएम अकाउंट बन जाएगा.

      Reply
    • सचिन जी, ईमेल आई डी जरुरी नही होती हैं आप इस स्टेप को skip कर दीजिए या फिर ईमेल आई डी लिखकर उसे वेरीफाई करा सकते है जो अकाउंट की सुरक्षा के लिए बेहतर रहेगा.

      Reply
  12. Hello sir Ji single user paytm ke double account banaake dono paytm accounts ko khud ke aadhar card aur pan card se link kar sakta hai kya, kar sakta hai ya nahi, aap comment karke bataiye.

    Reply
  13. New paytam account nhi ban raha h sir sirf 1 digit enter hota h fir 2 digit enter karte h to 1 and 2 digit dono gayab ho jate h please help me sir

    Reply
    • कैलाश जी, एप डिलिट करके दुबारा इंस्टॉल कर लिजिए. फिर अकाउंट बनाईये.

      Reply
    • सोनु जी, आपको क्या प्रॉब्लम आ रही हैं. कृपया थोडा विस्तार से बताइये ताकि समस्या समझ आ सके.

      Reply
    • अशोक जी, अगर आपके पास जियों का बेसिक कीपैड वाल फोन है तो उसमें आप पेटीएम नही चला सकते हैं. इसके अलावा जियों के एन्ड्रॉइड फोन मे चला सकते हैं.

      Reply
  14. Mai jab new account create Kar Raha hoon to mobile no. Aur password or email optional mang rha hai jab Mai submit Kar Raha hoon to error aa rha hai ki The mobile no.you entered already exists with another . Please try with another number

    Reply
    • पीयूष जी,

      आप जिस नंबर से नया पेतिम अकाउंट बना रहे है। उस नंबर से पहले ही एक अकाउंट बना हुआ है। अब आपके पास दो रास्ते है

      1. आप इस अकाउंट के पासवर्ड फॉरगेट करके सेट कर लीजिए।

      2. या आप किसी दूसरे मोबाइल नंबर से नया अकाउंट बना लीजिए।

      धन्यवाद।

      Reply
    • जायद जी, आपके सामने जो-जो ऑपशन आ रहे है उनके अनुसार प्रोसेस पूरा कीजिए. और जो जानकारी मांगी जा रही है उसे ही बॉक्स में भरीए.

      Reply
  15. 1.Sir paytm wallet me rupees
    kese dale…….
    2 sir m 18 year ka nhi huaa to kya m paytm wallet use kr skta hu kya please help me…
    Sir phle 1 question ka answer dena

    Reply
    • देव जी, आप पेटीएम वॉलेट में पैसा डालने के लिए हमारी इस गाईड को पढ सकते है.
      1. https://www.tutorialpandit.com/paytm-mobile-wallet-me-paisa-money-kaise-add-kare/

      2. यदि आप 18 साल के नही हुए है तो आप नई सिम भी नही ले सकते है. और पेटीएम इस्तेमाल करने के लिए मोबाईल नम्बर होना चाहिए. इसलिए आप इसका इस्तेमाल नही कर सकते है. लेकिन, आप अपने परिजनों के मोबाईल नम्बर का इस्तेमाल कर पर पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है.

      Reply
    • पंकज जी, इसका मतलब है कि आपको पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड कम से कम 5 अक्षरों का होना चाहिए. इससे छोटा नही होना चाहिए.

      Reply
  16. Sir Maine aj hi paytm install kiya h bt isme verification nhi ho rhi h something error bta rha h or maine bhot baar try kiya bt nhi hua so plz help me

    Reply
    • निशा जी, अभी पेटीएम ने वेरिफिकेशन बंद कर रखा है. इसलिए नही हो रहा है. जैसे ही दुबारा चालु होगा. आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा.

      Reply
    • नेहा जी, अभी इस बारे में कोई नई अपडेट नही है. इसलिए कुछ नही कहा जा सकता है.

      Reply
    • प्रीतम जी, पेटीएम अंकाउट बनाने के लिए बैंक खाते की जरूरत नही पडती है. बस आपके पास मोबाईल नम्बर होना चाहिए. आपका पेटीएम खाता बन जाएगा.

      Reply
  17. सर जी मैने कई बार मोबाइल और टीवी रिचार्ज किया मगर मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया जब भी चेक करता हूं तो जीरो जीरो बताता है mere se PAN card ya Aadhar card mangte Hain Magar receive nahi hota hai जिस कारण कि मेरे को पेटीएम में परेशानी हो रही है

    Reply
    • देवी प्रसाद जी, अगर आपके खाते का KYC Verification हो रखा है तो आप पहले अपने खाते मे पैसा एड कीजिए और इसके बाद रिचार्ज कीजिए. यदि आपका केवाईसी नही हो रहा है तो अभी आपको इंतजार करना पडेगा. क्योंकि फिलहाल केवाईसी बंद है. एक बात और ध्यान रखे यदि आपने केवाईसी नही करवाई है तो आप अपने खाते में पैसा एड मत करना.

      Reply
    • अनंत जी, नया खाता बनाने के बाद Paytm अपने खाताधारक की पहचान करता है. इसे KYC कहते है. जो फिलहाल बंद है. इसलिए अभी आप इस खाते का उपयोग ज्यादातर कामों के लिए नही कर पायेंगे.

      Reply
  18. Phle account bna hua tha.mgr new numb se try kr rha huin to username and passward enter kijiye kh rha hai.kya prblm hogi sir?

    Reply
    • दिनेश जी, आप लॉग इन कर रहे होंगे. आप New Account पर टैप कीजिए. और नया खाता बनाईये नये नम्बर से जब नही मांगेगा.

      Reply
    • पंकज जी, पेटीएम तो खुल रहा है. लेकिन केवाईसी नही हो रही है. इसलिए बोला जा रहा है. आप पेटीएम इस्तेमाल कर सकते है.

      Reply
    • हीरा सिंह जी, आप पासवर्ड बनाते समय बताये गये निर्देशों का पालन कीजिए. जैसे, पासवर्ड में कम से कम 5 अक्षर होने चाहिए और उनमें Numbers, Alphabets दोनों होने चाहिए. जैसे p3tam

      Reply
    • ध्रुव जी, शायद आपने इन दोनों नम्बर से पेटिएम अकाउंट बनाया होगा और आपको याद नही है. इसलिए आप किसी एक नम्बर से लॉग इन करके देखीये और अपना पासवर्ड फोरगेट करके बदल लिजिये. सहायता के लिए आप इस Tutorial को पढ सकते है.
      https://bit.ly/2zqYmjS

      Reply
    • उत्तम जी, अगर आपने मोबाईल नम्बर बदला है तो आपको दुबारा से केवाईसी करवानी पडेगी तभी वैलिड होगा.

      Reply
    • संदीप जी, आपको रिक्वेस्ट भेजने की कोई जरूरत नही है. अगर आपने किसी भी प्रकार KYC नही कराई है तो फिलहाल आपकी केवाईसी नही होगी. फिलहाल पेटीएम की तरफ से केवाईसी बंद है. और अगर आपने मिनि केवाईसी कराई हुई है तो आपकि फुल केवाईसी एजेंट के पास हो जायेगी.

      Reply
    • राशिद जी, आप जो पासवर्ड बना रहे है. वह पेटीएम के नियमों के अनुसार नही बना रहे हैं. इसलिए आप अपने लिए पेटीएक के द्वारा बताये अनुसार ही पासवर्ड बनाए. जो कुछ इस तरह बना सकते है.
      आपके पासवर्ड में कम से कम 5 अक्षर होने चाहिए जैसे abcde
      और इन पांच अक्षरों में से एक नम्बर और एक अंग्रेजी अक्षर होना चाहिए.

      Reply
    • नही! क्योंकि इसमे बैंक अकाउंट की जरूरत नही पडती है. आपका मोबाईल नम्बर ही आपका बैंक बन जायेगा. और बैंक नम्बर भी.

      Reply
    • गौरव जी, पेटीएम खाता बनाने के लिए आपको किसी भी बैंक खाते की जरूरत नही होती हैं. आप बिना किसी खाते के ऐसा कर सकते हैं.

      Reply
    • सौरभ जी, आप पेटीएम खाते को कम्प्युटर और मोबाईल फोन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

      Reply
  19. सर मेरा खाता नहीं बन पा रहा हैं please आप मेरी मदद करे।
    Error लिख कर, Please enter valid Username and password. मांग रहा हैं मै क्या करु।

    Reply
    • सुमन जी, तो आप सही पासवर्ड और युजरनेम लिखिए अगर आपने खाता बनाया हुआ हैं. और अगर आप नया खाता बनाना चाहते हैं तो Tutorial में बताये स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

      Reply
  20. SIR..PAYTM KA ID KON SA HAI …..ACTULLY MAI KAVI PAYMENT AMMOUNT RECEIVED OR SEND KARU, TO KON SA PAYTM ID USED KARU,,,MERA USED KIYA HUYA MOBIL NO / EMAIL ID…OR EK CHISH SIR ,KYC COMPLETE NEHI HO RAHA HAI ….JAB V AADHAR NO ENTRY KAR RAHA HU..TO "you have exceeded the maximum no. of verification attempts for the day. please try again later after 24 hrs"…..YEH ERROR MASSAGE A RAHA HAI….SIR PLEASE HELP ME

    Reply
    • पप्लु रॉय जी, आपका मोबाईल नम्बर ही आपकी पेटीएम आई डी है. आप इसी नम्बर द्वारा पेमेंट रिसिव और कर भी सकते हैं. और जब भी आप KYC करे तो उसमे आधार कार्ड में उपलब्ध जानकारी ही भरें. आपको ये परेशानी नही आएगी. आप शायद हर बार गलत जानकारी भर रहे है. इसलिए आपको ये परेशानी आ रही हैं.

      Reply
    • अलि जी, आपको समझ नही आ रहा होगा. उसमे शायद SignUp/Login दोनों एक साथ लिखे होंगे. एक बार दुबारा देख लिजिए.

      Reply
    • शंकर जी, अगर आपने KYC करा लिया हैं तो अपने आप ही बैंक खाता खुल जाता हैं. आपको कुछ करने की जरूरत नही हैं.

      Reply
  21. Hello sir
    मेरा पेटीएमके खाते में आधार से लिंक नहीं हो रहा है
    और paytm passcode क्या है

    Reply
    • सुरेंद्र जी, आपको जो प्रोब्लम आ रही है.उसका स्क्रीनशॉट भेजीए. और पासकोड आपको खुद सेट करने हैं.

      Reply
  22. Sir password dalte h to error btatah (password should be 5-15 length, atleast 1 number/1 alphabet ) btata h plz sir kuch btaye plzzzz

    Reply
    • कपिल जी, इसमे जैसा बता रहा हैं उस हिसाब से ही अपना पासवर्ड बनाईये. जैसे, आपके पासवर्ड में 5 से 15 के बीच अक्षर होने चाहिए. और उनमे से 1 नम्बर और 1 अल्फाबेट (abc) का होना चाहिए. उदाहरण – go2to

      Reply
    • कपिल जी, आपको इसमे पैन कार्ड नम्बर भी डालने पडेगे तभी आपको पेटीएम पेमेंट बैंक की पूरी सुविधा मिल पाईगी.

      Reply
    • वसीम जी, आपको जो समस्या आ रही हैं उसका स्क्रीनशॉट या हमे ईमेल पर लिखकर बताईये या फिर कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं. कृपया पूरा लिखना. इस तरह अधुरा मत लिखना. इस बात से हम कोई मदद नही कर सकते हैं.

      Reply
  23. MERA 250 RS BALENCE CUT GAYA HAI 2 MONTH HO GYA HAI AUR MAINE HELP NUMBER PAR CALL KIYA TO PHONE LAG HI NAHI RAHA HAI AAP BATIYA KI MERA PAISE AYGA KI NHI

    Reply
    • सुनिल जी, आपका कॉल नही लगेगा. आप पेटीएम एप के माध्यम से शिकायत कीजिए. और फिर देखिए जवाब आता हैं कि नही. और शिकायत करते समय उस ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट और साथ में भेजना.

      Reply
  24. सर में पासवड भूल गया हू और नया अकाउंट भी नही बन रहा है कया करू में

    Reply
  25. sir mere no. pr phle se hi kisi durse ka paytm chalu k or ab usi no. pr mujhse apna paytm chalu krna h to isme kuch ho skta h btaye mujhe plzzzz

    Reply
    • राहुल जी, पहले इस बारे में आप पेटीएम से संपर्क कीजिए. उसके बाद ही कुछ बता सकते हैं.

      Reply
  26. सर में अपना पेटीएम दोबारा उसी न. पर बनाना चाहता हूँ जिस पर पहले था लकिन उस पर बन नहीं रहा
    और मुझे उसी न. पर बनाना है क्योंकि मेरे पास एक ही न. है किर्प्या कुछ हल बताये सर प्लीज

    Reply
  27. sir mere paytm account se Paise apne aap khatam ho rhe h m kya kyu Maine kuch nahi khrida please solve my problem

    Reply
    • पवन जी, आप अपने Transaction Check कीजिए. और इस बारे में पेटीएम को शिकायत कीजिए.

      Reply
    • निरम जी, आप इसे मोबाईल फोन और कम्प्युटर दोनो डिवाईसों पर इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन, आपको अकाउंट खोलने के लिए मोबाईल नम्बर की जरूरत तो पडेगी.

      Reply
    • नही! आपका खाता किसी भी बैंक में होना जरुरी नही हैं. क्योंकि पेटीएम का बैंक खाते से कोई लेना देना नही हैं.

      Reply
    • जितेंद्र जी, आप कृपया पूरा प्रशन लिखिए. तभी हम कुछ सहायता कर पाऐंगे.

      Reply
      • sir account me pancard or ATM card bhi to bharna hai or mai WO fill kr to mera pancard accepted nhi kr RHA ???

      • शिवम जी, आपको पैन कार्ड डिटेल भरते समय जो एरर मैसेज दिखा रहा है उसका स्क्रीनशॉट हमे भेजिये या फिर आप लिखकर बताईये तभी कुछ समाधान हो सकता है.

    • राजन जी, जब आप कोई ट्रांजेक्शन करते हैं तो उसकी सारी जानकारी ट्रांजेक्शन के तुरंत बाद दिखा दी जाती हैं. तो आप वहाँ से देख सकते हैं. इसके अलावा आप पासबुक मे जाकर भी ट्रांजेक्शन देख सकते हैं.

      Reply
  28. ERROR
    Password should be 5-15 length atleast 1 number/1 alphabet

    Aesa error bta raha hai plz help karo
    Aesa error kyon bta raha hai
    Kripya vistar se bataye

    Reply
    • दिलेश्वर जी, इसमे बताना क्या हैं जो कहा जा रहा हैं वैसा करों आपका अंंकाउट खुल जाएगा. आपको पासवर्ड में कम से कम एक नम्बर और एक अल्फाबेट यानि ABCs लेना हैं. और इसकी लम्बाई कम से कम 5 अक्षरों की होनी चाहिए. आप एक मजबुत और सुरक्षित पासवर्ड बनाने के बारे में इस Tutorial को पढिए.
      एक सुरक्षित पासवर्ड बनाने का आसान तरीका

      Reply
    • राणा जी, आप कैश में तो पैसा आप नही ले सकते हैं. लेकिन आप इसका इस्तेमाल अपना ऑनलाईन भुगतान करने के लिए कर सकते हैं.

      Reply
  29. Main apne phone mein Pehli Baar Paytm download kar raha hoon Paytm download karne par mujhe mere mobile ka pehla recharge free milega kya please help me

    Reply
    • लव जी, ये तो वर्तमान ऑफर पर निर्भर करता हैं. जिस समय आप Paytm App Download कर रहे हैं, अगर उस समय ये ऑफर हैं तो आपको जरूर मिल जाएगा. इसके लिए आपको प्रोमोकोड का इस्तेमाल करना पडेगा.

      Reply
    • रतनेश जी, यह एक डिजिटल बैंक हैं जिसकी शाखा आपके मोबाईल फोन में होगी. आप यहीं से पैसा भेज, निकाल और जमा करा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी बैंक में नही जाना हैं. और ना ही किसी बैंक में मोबाईल नम्बर देना हैं.

      Reply
  30. सर पासवर्ड में कैसे कैसे वर्ड होना चाहिये उदाहरण के तौर पर कोई पासवर्ड बताइये सर

    Please…. Reply

    Reply
    • आप जिस भी प्रोडक्ट को पेटीएम ऐप से खरीदना चाहते है. बस उस प्रोडक्ट के ऊपर टैप कीजिए. और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन करते जाईये.

      Reply
  31. सर मैं पेटीएम अकाउँट मे पासवर्ड डालता हुँ तो एरर बताता है चेंज करता हुँ तो भी गलत बताता है तो सर अाप कोई सोल्सुशन बताए

    Reply
    • बाबुलाल जी, शायद आपसे पासवर्ड सही नही लग रहा है. इसलिए ऐसा हो रहा है.

      Reply
    • काजल जी, आप जो पासवर्ड अपने पेटीएम अकाउंट के लिए बनाना चाहती है, वो पासवर्ड आपको यहाँ लिखना है. लेकिन, पासवर्ड लिखते समय आप ABC और 123 मतलब इन दोनो का मिक्स बनाए. जैसे; G04Digi100 इस तरह बना सकती है.

      पासवर्ड के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप इस Tutorial को पढिए:
      मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाने का तरीका

      Reply
  32. सर Paytm बनाने के लिये क्या नम्बर रजिस्टर करना पड़ता है।

    नम्बर कैसे रजिस्टर होता है

    Reply
    • जितेंद्र जी, आपको कोई नम्बर रजिस्टर नही करना है. जब आप पहली बार जिस मोबाईल नम्बर से पेटीएम खाता बनाते है, तो उसे Registered Mobile Number कहते है. जो अपने आप हो जाता है.

      Reply
    • अजय जी, आपको जो Error Message आ रहा है. उसका Screenshot हमे भेजिए. या फिर आप पासवर्ड बदल लिजिए.

      Reply
  33. में भी सही पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर रहा हु पर पासवर्ड गलत क्यों आ रहा है pls हैल्प करो

    Reply
  34. सर मेरा एक पुरानाअकॉउंट है, लेकिन उसमें जो फोन नम्बर डाला था वो बन्द हो गया अब वो खुल नहीं रहा है क्योंकि ओटीपी मांगता है।उसके खोलने का उपाय बताए।

    Reply
    • श्याम जी आप शायद इस पेटीएम अंकाउट को तो वापिस शुरू नही कर सकते है. लेकिन, यदि आप इस अंकाउट को बंद करना चाहते है, तो इसके लिए आप Paytm Helpline Number – 0120 – 3888388 पर संपर्क करके इसे बंद करा सकते है.

      Reply
    • चेतन जी जब तक आप जीवित है. तब तक आप पेटीएम को चला सकते है. और ये एक निजी संस्था है, जो कल भी बंद हो सकती है. जिसकी संभावना है नही. तो आप इसे जीवन भर चला सकते है.

      Reply
      • संजय जी, जब आप पेटीएम पर नया खाता बनाते है तो आपको कम से कम 5 अक्षर का पासवर्ड बनान के लिए कहा जाता है. जिसमे आपको कम से कम एक Number (1,2,3,…) और एक Symbol (@, $, !, …) का इस्तेमाल करना पडता हैं. इसलिए जब भी आप नया पासवर्ड बनाये तो इन दो बातों का जरूर ध्यना रखें.

    • अरविंद जी आपको जो Error आ रही है. आप उसके बारे मे बताईये. तभी आपकी समस्या का solution हो सकता है.

      Reply
    • सर क्या ग्रामीण बैंक का एकाउंट paytm से लिंक नही हो सकता है ?

      Reply
      • प्रभात जी, अगर पेटीएम इस बैंक को सपोर्ट करती हैं तो फिर हो जाएगा. जब आप बैंक चुने तो देखना आपका बैंक का नाम सूची में उपलब्ध हैं कि नही.

    • दीपक जी, कृपया विस्तार से बताईये क्या Error आ रहा है. तभी हम आपकी कुछ सहायता कर सकते है.

      Reply
    • अंकित हम आपकी समस्या सही से समझ नही पा रहे है. शायद आपका पासवर्ड गलत बता रहा होगा. इसलिए आप सही पासवर्ड से log in कीजिए. तब पासवर्ड लग जाएगा. अगर फिर भी आपको समस्या आ रही है, तो आप हमे सीधे संपर्क कर सकते है.
      http://www.tutorialpandit.com/contact-us/

      Reply
      • आप उसी नम्बर से दूसरा Paytm A/C नही बना सकते हैं. किसी दूसरे नम्बर से बना लिजिये.

      • Bhaya jab bhi ham recharge karte hai to flied kyu ho jata hai par mera apna debit card nahi hai meri bahan ka hai usme Mobail No rejisterd Nahi hai isliye baki mai pura details dal diya karta hu debit card ka

      • संदीप जी, या तो आपके पेटीएम खाते में पर्याप्त बैलेंस नही होगा या फिर आपको कोई और समस्या हो रही है. इसलिए जब आप रिचार्ज करे तो उस समय आपको एक मैसेज भी आता है तो आप उसकी स्क्रीनशॉट हमे भेज दीजिये.

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel