WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Whatsapp Video Call Setting kaise kare WhatsApp से Video Call कैसे करें?

whatsapp me video call kaise kare whatsapp per video call kaise karen whatsapp video call setting kaise kare whatsapp par video call kaise karte hain whatsapp video call kaise kare WhatsApp ने Voice Calling Feature के बाद अपने Users के लिए Video Calling Feature भी उपलब्ध करा दिया है. अब आप WhatsApp पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, भाई-बहन से Video Call पर बात कर सकते है. WhatsApp ने Video Calling Feature Users के लिए मुफ्त में मुहैया कराया है. आपको Video Call करने के लिए एक पैसा भी नही देना है.

WhatsApp Video Calling Feature को Activate कैसे करें? WhatsApp से Video Call कैसे करें? WhatsApp Video Calling Feature का इस्तेमाल (Use) कैसे करें? ये सवाल अब आपके मन में चल रहे होंगे? तो कोई बात नही थोडी ही देर में आप इन सवालों के जवाब ढूंढ लेंगे.

इसे भी पढे: WhatsApp Message में Bold, Italic और Strikethrough Text लिखने का तरीका.

क्योंकि इस Tutorial में हम आपको WhatsApp से Video Call करने का तरीका बताऐंगे. और आपको WhatsApp Video Calling Feature की पूरी जानकारी देंगे.

WhatsApp से Video Call करने का तरीका

WhatsApp se Video Call Kaise kare

WhatsApp में Video Calling Feature को Activate करके आप Free में WhatsApp Video Call कर पाऐंगे. WhatsApp से Video Calling करने का तरीका नीचे बताया जा रहा है. आप इसे Step-by-Step पढे और उपयोग करेगें तो कुछ ही समय में आप WhatsApp पर किसी दोस्त के साथ Video Calling कर रहे होंगे.

Step: #1 – वाट्सएप अपडेट करें

WhatsApp में Video Calling Calling Feature को Activate करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने Smartphone से पुराने WhatsApp को Update करना है. और WhatsApp के New Version को Install करना है.

आप WhatsApp को Google Play से Update कर सकते है. या WhatsApp की Official Website से भी इसे Download कर सकते है.

Step: #2- एक कॉन्टेक्ट सेलेक्ट कीजिए

WhatsApp Update करने के बाद WhatsApp को ओपन करिए और किसी भी Contact पर Tap कीजिए. Contact पर Tap करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार कि Screen होगी.

whatsapp video call setting kaise kare

Step: #3 – फोन आइकन पर टैप करें

यहाँ से आपको ऊपर दिखाई दे रहे फोन आइकॉन पर Tap करना है. फोन आइकॉन पर Tap करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Screen होगी. जिसमें दो विकल्प होंगे.

whatsapp-calling-option-screen

Step: #4 – वीडियो कॉल पर टैप कीजिए

अब आपके सामने दो विकल्प है – 1. Voice call 2. Video call, यहाँ से आपको नीचे वाले विकल्प यानी Video call पर Tap करना है. जैसे ही आप Video call पर Tap करेंगे आपकी Video Call शुरु हो जाएगी.

कॉलिंग शुरु होने के बाद आपको थोड़ा इंतजार करना है. ताकि जिससे बात करना है वह जवाब दें. अगर, उसने जवाब नही दिया तो आप वीडियो कॉलिंग नही कर पाएंगे.

आपने क्या सीखा?

इस WhatsApp Tutorial में हमने आपको बताया कि WhatsApp से Video Calls कैसे की जाती है? WhatsApp का Video Calling Feature का उपयोग कैसे किया जाता है हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी रहा है और आपको कुछ नया सीखने के लिए मिला है. और यदि आपको WhatsApp से Video Calling Feature को इस्तेमाल करने  में कोई दिक्कत आए तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel