WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Wordpad Page Setup :WordPad Document का Page Setup कैसे करते हैं?

Wordpad Page Setup – WordPad Document का क्या Size होना चाहिए? क्या जिस Document पर मैं कार्य कर रहा हूँ, वो प्रिंट लेने पर आ पाएगा? Document का Margin कैसे Set किया जाए? आदि सवाल आपके मन में भी आते होंगे लेकिन, आज से इन सवालो का आना बंद हो जाएगा. क्योंकि, हम आपको इस Tutorial में बताऐंगे कि कैसे WordPad Document का Page Setup किया जाता है? WordPad Document का Page Setup करने का सही तरीका क्या हैPage Setup के द्वारा आप Page Size, Page Orientation और Margins को Set कर पाऐंगे. Page Size में आप WordPad में उपलब्ध Page Size को Select कर सकते है. A4  Size सबसे अधिक उपयोग होने वाला Size है. और आप Margins के द्वारा ऊपर-नीचे और दांए-बांए में बचने वाली जगह (खाली जगह) की Settings कर सकते है WordPad मे Page Setup करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर WordPad मे आसानी से Page Setup कर पाएंगे. तो आइए WordPad में Page Setup करते है.

WordPad Document का Page-Setup करने का तरीका

  • Step: #1 – WordPad ओपन कीजिए
  • Step: #2 – WordPad Button पर क्लिक कीजिए
  • Step: #3 – Page Setup सेलेक्ट कीजिए
  • Step: #4 – Page Setup कीजिए

आप ऊपर बताएं गए स्टेप्स का पालन करते हुए वर्डपैड में बहुत ही आसानी से पेज सेटप का कार्य पूरा कर सकते हैं. अगर, समझ में कम आ रहा है तो नीचे इनका वर्णन दिया जा रहा है

Step: #1 – WordPad ओपन कीजिए

सबसे पहले WordPad को Open करिए. इसे ओपन करने के लिए वही तरीका अपनाएं जो आप अब तक अन्य कम्प्यूटर प्रोग्राम्स ओपन करने के लिए आजमाते आए हैं

Step: #2 – WordPad Button पर क्लिक कीजिए

वर्डपैड ओपन करने के बाद आपको WordPad Menu Button पर क्लिक करना है. यहाँ क्लिक करने पर आपके सामने WordPad Button Menu ख़ुल जाएगी

Step: #3 – Page Setup सेलेक्ट कीजिए

अब आपको यहां से Page Setup Button पर क्लिक करना है. ऐसा करने पर आपके सामने WordPad Page Setup Dialog Box Open हो जाएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा. नीचे स्क्रीनशॉट देखिए

WordPad-Page-Setup-Dialog-Box

Step: #4 – Page Setup कीजिए

यहाँ से आप WordPad Document के लिए Paper Size, Margin, Orientation आदि की Setting आसानी कर सकते है. यह सब सेट करने के बाद आपका पेज सेटप का कार्य पूरा हो जाएगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WordPad में किसी File/Document को Page Setup करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और अब आप आसानी से WordPad Document के लिए Page Setup कर पाएंगे.

#BeDigital

1 thought on “Wordpad Page Setup :WordPad Document का Page Setup कैसे करते हैं?”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel