Basic Computer Course: बनाए आपको कम्प्यूटर साक्षर

Basic Computer Course

घर बैठे सीखिए कम्प्यूटर और बनिए कम्प्यूटर साक्षर

इस बेसिक कम्प्यूटर कोर्स को ऑनलाइन ट्रैनिंग के लिए विकसित किया गया है. जिसके कारण स्टुडेंट्स घर बैठे-बैठे बिना कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट्स कम्प्यूटर सीख सकेंगे.

तो हाथ से जाने मत दीजिए इस खास मौके को आज ही एडमिशन लेकर फायदा उठाइए इस जीवन में एक बार मिलने वाले ऑफ़र का.

मेरा एडमिशन करें

कम्प्यूटर साक्षरता मेरे लिए क्यों जरूरी हैं?

आज की दुनिया कम्प्यूटर की हो गई है. अधिकतर काम इंटरनेट और कम्प्यूटर पर शिफ्ट हो गए हैं. इसलिए, सिर्फ साक्षर होना (मातृभाषा में पढ़ना-लिखना आना) पर्याप्त नहीं.

कम्प्यूटर युग में खुद का वजूद बनाए रखने के लिए केवल साक्षर होने के बजाए कम्प्यूटर साक्षर होना जरूरी है.

अब आप पूछेंगे कि यह कैसे संभव है?

स्कूल, कॉलेजों में तो इस तरह की पढ़ाई कहीं भी नहीं करवाई जाती हैं? फिर हम कम्प्यूटर साक्षर कैसे बन सकते हैं.

आप चिंता मत कीजिए. स्कूल, कॉलेज नहीं पढ़ाते तो क्या हुआ. हम तो सिखाते हैं.

जी हां! आपने सही पढ़ा. हम आपको कम्प्यूटर साक्षर की शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं. वो भी मुफ्त. इस कार्य के लिए हमने TutorialPandit Academy बनाई है. जिसके माध्यम से हम आपको कम्प्यूटर युग में काम आने वाली डिजिटल स्किल्स ऑनलाइन सिखाएंगे. जिसकी शुरुआत Basic Computer Course के द्वारा की जा रही है.

इस बेसिक कोर्स के द्वारा आप कम्प्यूटर के साथ-साथ इंटरनेट, मोबाइल, स्मार्टफोन तथा टैबलेट् पीसी पर काम करना, ईमेल तथा अन्य जरूरी कम्प्यूटर कार्यों के बारे में सीख सकेंगे. विवरण के लिए आप सिलेबस जरूर देंखे.  

क्या सीखूंगा मैं इस कोर्स से?

ज्यादा देखने के लिए टच करें

1. Introduction to Computer and Digital Devices
  1. कम्प्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता क्यों?
  2. कम्प्यूटर का परिचय
  3. इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस
  4. कम्प्यूटर पर काम करना
  5. मोबाइल का परिचय
  6. टैबलेट का परिचय

2. Operating Digital Devices
  1. कम्प्यूटर और इंटरनेट की आवश्यकता क्यों?
  2. कम्प्यूटर का परिचय
  3. इनपुट तथा आउटपुट डिवाइस
  4. कम्प्यूटर पर काम करना
  5. मोबाइल का परिचय
  6. टैबलेट का परिचय
3. Introduction to Internet
  1. इंटरनेट क्या होता है?
  2. इंटरनेट कैसे चलाते हैं?
  3. मोबाइल में इंटरनेट चलाना
  4. WWW का परिचय
  5. वेब ब्राउजर
4. Communications Using Internet
  1. ईमेल का परिचय
  2. वीडियो कॉलिंग कैसे करते है?
  3. सोशल मीडिया का परिचय
  4. फेसबुक
  5. ट्वीटर
  6. यूट्यूब
  7. विकिपीडिया
  8. वाट्सएप
  9. इंटरनेट पर सुरक्षित कैसे रहें
5. Using Internet in Real Life
  1. ईमेल का परिचय
  2. वीडियो कॉलिंग कैसे करते है?
  3. सोशल मीडिया का परिचय
  4. फेसबुक
  5. ट्वीटर
  6. यूट्यूब
  7. विकिपीडिया
  8. वाट्सएप
  9. इंटरनेट पर सुरक्षित कैसे रहें

मेरा एडमिशन कैसे होगा?

यह पूरा कोर्स आपको ऑनलाइन सिखाया जाएगा. इसके लिए पहले नीचे जाकर अपना प्लान चुने. प्लान चुनने के बाद Enroll Now बटन पर क्लिक करके पेमेंट करें (मुफ्त के लिए पेमेंट नही होगा). पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपका एडमिशन इस कोर्स में हो जाएगा. आपके एडमिशन से संबंधित सारी जानकारी आपको ईमेल तथा टेलिग्राम ग्रुप & वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से बता दी जाएगी.

कोर्स पूरा होने के बाद एक कम्प्यूटर परिक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. जिसके बाद आपको Certificate प्रदान किया जाएगा.

मेरा एडमिशन करें

आपसे पहले एडमिशन लेने वाले कुछ स्टुडेंट्स के विचार

Khubchand Kumawat Reviewing Basic Computer Course
Praveen Reviewing Basic Computer Course
Himanshu about Basic Computer Course
Vikas Reviewing Basic Computer Course
मेरा एडमिशन करें

—कोर्स की कीमत —

Plan A
इस कम्प्यूटर युग में स्टुडेंट्स को कम्प्यूटर साक्षरता प्रदान करने के उद्देश्य से यह कोर्स मुफ्त कर दिया गया है. इसलिए कोई भी स्टुडेंट जो कम्प्यूटर साक्षर होना चाहता है. वह इस बेसिक कम्प्यूटर कोर्स में मुफ्त एडमिशन लें सकता हैं. एडमिशन लेने के लिए नीचे बने नीले बटन पर क्लिक करें.
₹
0
/
Enroll Now

कोर्स से संबंधित किसी भी सवाल-जवाब के लिए नीचे बने किसी भी बटन पर टैप करके चैट शुरु कर सकते है.

Tap to Chat on WhatsApp

अपना सवाल पूछे

Tap to Chat on Telegram

अपना सवाल पूछे