• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • होम
  • ट्युटोरियल
  • कैसे करें
  • आर्टिकल
  • करियर गाइड
  • समाचार
  • क्विज खेलें
  • Books

Computer GK In Hindi – Computer GK Question – Computer GK

अंतिम सुधार February 2, 2022 लेखक TP Staff

कंप्यूटर से सम्बन्धित वो सभी समान्य ज्ञान के सवाल जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा के लिये उपयोगी हैं. सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET, CTET, UPSC इत्यादि में पूछे गए कंप्यूटर का GK Questions का संग्रह.

प्रतियोगी परीक्षा के अलावा ये सवाल RSCIT, MSCIT, CCC, DCA, Basic Computer, 9th Class Exam, 10th Class Exam के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होंगे. इसलिए, इन सभी सवालों को आप ध्यानपूर्वक हल करें और समझकर अपनी परीक्षा में इस्तेमाल करें.

कंप्यूटर से संबन्धित सामान्य ज्ञान कंप्यूटर जीके क्वेश्चन कंप्यूटर जीके

  1. एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण हैं:
    • स्कैनर
    • प्लॉटर
    • टेप
    • सॉफ्टवेयर
  2. निम्न मे से कौनसी कम्प्युटर सिस्टम की एक सीमा हैं?
    • स्पीड
    • शुद्धता
    • परिश्रम
    • बुद्धि का अभाव
  3. पहली जनरेशन में पेश की गई हाई लेवल प्रोग्रामिंग भाषा हैं:
    • फॉरट्रॉन (FORTRON)
    • C/C++
    • कोबोल (COBOL)
    • इनमें से कोई नहीं
  4. ENIAC का विस्तारित रूप हैं:
    • Electronic Networks Integrated Ace Computer
    • Electronic Numerical Integration and Calculation
    • Electronic Numerical Integrator & Computer
    • Electronic Network for Internet and Computer
  5. भारत का लोकप्रिय सुपर कम्प्युटर हैं.
    • IBM’s Sequoia
    • Fujitsu’s K computer
    • PARAM
    • ये सभी
  6. माईक्रो कम्प्युटर के उदाहरण हैं-
    • डेस्कटॉप
    • लैपटॉप
    • स्मार्टफोन
    • ये सभी
  7. बेसिक एपलिकेशन का उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता हैं?
    • व्यापार, शिक्षा
    • चिकित्सा
    • बैंकिंग, इंडस्ट्रीज
    • उपरोक्त सभी
  8. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को कहा जाता हैं?
    • एंड युजर
    • यूटिलिटीज
    • सिस्टम सॉफ्टवेयर
    • सर्वर
  9. रॉ फैक्ट्स जैसे लेटर्स, वर्डस, साउंड आदि को क्या कहा जा सकता हैं?
    • डाटा
    • यूजर रेस्पोंस
    • प्रोग्राम
    • कमांड
  10.  चार्ल्स बेवेज को कम्प्युटर का जनक क्यों कहा जाता हैं? 
    • एनालितिकल इंजन का विकास
    • डिफरेंस इंजन का विकास
    • एनिएक का विकास
    • एडसेक का विकास
  11.  प्रथम पीढी का मुख्य कम्प्युटर था?
    • एनिएक
    • यूनिवेक
    • एडिसेक
    • लूमिंग मशीन
  12.  ट्रांजिस्टर का विकास किसने किया था?
    • Charles Babbage
    • John Burden & William B Shockley
    • Eckert
    • Mauchly
  13.  प्रथम माइक्रोप्रोसेसर चिप का विकास किसके द्वारा किया गता था?
    • इंटेल कॉर्पोरेशन
    • आई. बी. एम.
    • माइक्रोसॉफ्ट
    • इनमे से कोई नहीं
  14. निम्न में से कौनसा सिस्टम सॉफ्टवेयर हैं?
    • एम एस वर्ड
    • विंडॉज 10
    • एक्सेल
    • पावर पॉइंट
  15.  किस प्रकार की ROM बिजली के सिग्नल से मिटाई जा सकती हैं?
    • ROM
    • MASK ROM
    • EPROM
    • EEPROM
  16. DPI का पूरा नाम हैं –
    • Dot Per Inch
    • Dot Per sq. Inch
    • केवल a 
    • a तथा b दोनों
  17.  बहु-विकल्पी परीक्षणों में उत्तर-पुस्तिका को स्वत: जाँच लेता हैं –
    • ऑप्टिकल मार्क रीडर
    • मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर
    • ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
    • बार कोड रीडर
  18.  कम्प्युटर में डिस्क (Disc) कहाँ रखी जाती हैं?
    • हार्ड ड्राइव में
    • डिस्क ड्राइव में
    • सीपीयु में
    • पैन ड्राइव में
  19.  प्रिंट किये जाने वाले कैरेक्टर की ऊँचाई और चौडाई को प्रदर्शित करता हैं?
    • फॉन्ट साईज
    • बॉर्डर
    • सेल
    • फॉन्ट स्टाइल
  20. HDMI पोर्ट का विस्तारित रूप हैं –
    • High Definition Multimedia Interface
    • High Definition Memory Interface
    • High Definition Memory Interchange
    • High Definition Markup Interface
  21.  कम्प्युटर एक सूचना प्रणाली का हिस्सा है इसके कौन-कौन से भाग होते हैं?
    • लोग
    • सॉफ्टवेयर, डेटा
    • हार्डवेयर
    • उपरोक्त सभी
  22.  Caps Lock/Num Lock Scroll Lock Key को कहा जाता हैं?
    • Combination Keys
    • Function Keys
    • Toggle Keys
    • Numeric Keys
  23.  F1 से F12 को कहा जाता हैं?
    • एल्फाबेट कुंजी
    • फंक्शन कुंजी
    • टॉगल कुंजी
    • नेविगेशन कुंजी
  24.  कम्प्युटर का बुद्धिमता स्त्तर होता हैं?
    • 0
    • 50
    • 100
    • असीमित
  25.  एक कम्प्युटर की भाषा जो “0” और “1” संख्याओं की मदद से लिखा जाता हैं, कहलाता हैं?
    • मशीन लेवल लैंग्वेज 
    • हाई लेवल लैंग्वेज
    • असेम्बली लैंग्वेज
    • उपरोक्त में से कोई नहीं
  26. एक कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया कहलाती है
    • टर्निंग ऑन
    • बूटिंग
    • हायरबरनेटिंग
    • स्टार्टिंग
  27. कम्प्युटर का सबसे मूलभूत कौनसा प्रोग्राम हैं?
    • ऑपरेटिंग सिस्टम
    • सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
    • एप्लीकेशन प्रोग्राम
    • इनमे से कोई नहीं
  28.  कम्प्युटर का नियंत्रण भाग कौन-सा हैं?
    • प्रिंटर
    • की-बोर्ड
    • सीपीयू
    • बी. डी. यू यूनिट
  29.  ऑपरेटिंग प्रणाली जब एक साथ एक से अधिक अनुप्रयोग पर कार्य करता हैं तो वह योग्यता कहलाती हैं?
    • बूटिंग
    • थ्रेडिंग
    • मल्टी ग़्रेडिंग
    • मल्टी टास्किंग
  30. बाइनरी संख्याओं में प्रयुक्त होती है?
    • चार संख्याएं
    • दो संख्याएं
    • एक संख्या
    • छ्ह संख्याएं
  31. अंतर्राष्ट्रीय भाषाएं जैसे चीनी, जापानी, हिंदी को बाइनरी कोडिंग का वर्णन करने के लिए इस्तेमाल में ली जाने वाली योजना हैं?
    • UNICODE
    • EACDIC
    • UNINODE
    • EBCDIC 20
  32.  SATA का विस्तारित रूप हैं?
    • Serial Advancement Technology Attachment
    • Simple Advanced Technology Attachment
    • Serial Advanced Technology Attachment
    • Serial Advanced Terminology Attachment
  33. कम्प्युटर के भण्डारण के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सी माप की सबसे बडी इकाई हैं?
    • बाइट
    • किलो बाइट
    • मेगा बाइट
    • गीगा बाइट
  34.  एक किलो बाइट बराबर होता हैं?
    • 1000 बाइट
    • 1 किलो ग्राम बाइट्स
    • 1942 बाइट्स
    • 1024 बाइट्स
  35.  निम्न में से कौनसी प्राइमरी मेमोरी हैं?
    • रैम
    • सी. डी.
    • फ्लॉपी
    • हार्ड डिस्क
  36.  कम्प्युटर के संदर्भ में A. L. U. का तात्पर्य हैं?
    • Algebraic Logic Unit
    • Arithmetic Logic Unit
    • Algebraic Local Unit
    • Arithmetic Local Unit
  37. ASCII का विस्तारित रुप हैं?
    • American Social Code for Information Interchange
    • American Standard Code for Information Interchange
    • Australian Social Code for Information Interchange
    • Apple Standard Code for Information Interchange
  38.  3.5 फ्लॉपी डिस्क की क्षमता होती हैं?
    • 1.44 एम बी
    • 1 एम बी
    • 1.66 एम बी
    • 1.55 एम बी
  39.  निम्नलिखित में से कौन से घटक को डेटा संग्रह करने में प्रयोग किया जाता हैं?
    • सीपीयू
    • मेमोरी
    • इनपुट डिवाइस
    • आउटपुट डिवाइस
  40.  इनमें से कौन मैग्नेटिक टेप संग्रहण पद्द्ति का एक प्रकार नहीं हैं?  
    • मैग्नेटिक टेप
    • फ्लॉपी डिस्क
    • कॉम्पैक्ट डिस्क
    • हार्ड डिस्क
  41. निम्नलिखित में से कौन सा, कम्प्युटर हार्डवेयर को चलाता हैं और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता हैं?
    • ऑपरेटिंग सिस्टम
    • अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
    • यूटिलिटीज 
    • उपरोक्त सभी
  42. इनमें से कौन कम्प्युटर हार्डवेयर पर रन करता हैं और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिये प्लेटफॉर्म प्रदान करता हैं?
    • ऑपरेटिंग सिस्टम
    • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
    • ए और बी
    • इनमें से कोई नहीं
  43. डाटाबेस प्रोग्राम, वर्ड प्रोसेसर, वेब ब्राउजर आदि किस सॉफ्टवेयर की श्रेणी में आते हैं?
    • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
    • ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
    • डिवाइस ड्राइवर
    • यूटिलिटीज
  44. हार्ड डिस्क से डिलीट की गई पहले कहाँ भेजी जाती हैं?
    • रिसाइकिल बिन
    • मदर बोर्ड
    • क्लिप बोर्ड
    • फ्लॉपी डिस्क
  45. आपके कम्प्युटर में विभिन्न नेटवर्क कनेक्शन सेट करने के लिए निम्न में से किस का प्रयोग करेंगे?
    • माई नेटवर्क
    • नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर
    • वायरलेस नेटवर्क
    • नेटवर्क सेट-अप
  46. इनमें से फाईल स्टोर करने के लिए कंटेनर का काम करता हैं?
    • Icon
    • Desktop
    • Folder
    • File
  47. किसी फाइल को तुरंट खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का ….. तैयार करते हैं?
    • फोल्डर
    • शॉर्टकट आइकन
    • ए एंड बी
    • उपरोक्त सभी
  48. इनमें से कौन एसेसरीज नहीँ हैं?
    • पैंट
    • वर्डपैड
    • नोटपैड
    • एम एस ऑफिस
  49. सिस्टम तारीख एवं समय कम्प्युटर में किसके द्वारा संचालित होता हैं?
    • माउस
    • आंतरिक घडी
    • सीपीयू
    • एएलयू
  50.  किस बटन के सिवाय, सभी बटन टाइटल बार में मौजूद होते हैं?
    • मिनि माईज
    • स्टार्ट
    • मैक्सिमाइज
    • क्लोज

उत्तर देंखे इसके बाद आगे के सवाल हल करें

 1. a    2. d    3. c    4. c    5. c    6. d    7. d    8. a    9. a10. a  11. a  12. b  13. a  14. b  15. d 16. a 17. a  18. b19. a 20. a  21. d  22. c   23. b  24. a  25. a  26. c   27. a28. c   29. d  30. c   31. a  32. c   33. d  34. d  35. a  36. b37. b  38. a  39. b  40. c 41. a 42. a 43. a 44. a 45. b 46. c 47. c 48. d 49. b 50. b

लेख आपको पसंद आया?
👍👎
Pages: Page 1 Page 2 Page 3 Page 4 Page 5 Page 6 Page 7

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy
  • Advertise