हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाले टीवी में जो चित्र, आवाज तथा एनिमेशन दिखाई देता है वह सब ऊपर से आता है. जी हां! टीवी ऊपर वाले पर ही निर्भर है. और अब आपका फोन भी ऊपर वाले पर निर्भर होने वाला है.
मजाक मत समझिए. हम सच बता रहे हैं. टेलीवीजन धरती के ऊपर मौजूद अंतरिक्ष में उड़ रहे सैटेलाइटों 🛰️की मदद से चल रहे हैं. और अब यही सैटेलाइट्स हमारे स्मार्टफोंस को भी चलाने वाले हैं.
Google के प्लैटफॉर्म & ईकोसिस्टम के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट ने ट्वीट करके हलचल मचा दी है कि, “गूगल अगले एंड्रॉइड वर्जन में सैटेलाइट सपोर्ट एनेबल करने के लिए काम कर रहा है.”
उन्होने ट्वीट करके यह जानकारी दी. इसके बाद टेक जगत में सनसनी फैल गई और बड़ी-बड़ी सुर्खियों के साथ यह खबर दिखाई दी. बता दें गूगल से पहले T-Mobile और SpaceX मोबाइल फोंस को सैटेलाइट्स से कनेक्ट करने के बारे में कह चुकी है और काम भी कर रही है. अब गूगल ने इस फील्ड में एंट्री करने की खबर से यह फीचर आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए जल्द ही उपलब्ध हो सकता है.
बता दें इन दिनों सैटेलाइट कनेक्शन सिर्फ आपातकाल और उन क्षेत्रों (dead zones) में इस्तेमाल किया जाता है जहां फिजिकल टॉवर बनाना मुश्किल होता है. इसलिए, इस टेक्नोलोजी को आम लोगों के लिए भी आसान बनाना और बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करना एक चैलेंजिंग काम होगा. देखना दिलचस्प होगा कि टेक कंपनियाँ कैसे इस मुसिबत को हैंडल करती है.
#BeDigital