Close This Ads

Computer को Start कैसे करें – How to Start Computer in Hindi?

|
Facebook

आप Computer पर कार्य करना चाहते है, उस पर अपनी मनपसंद फिल्म देखना चाहते है या फिर अपने कार्यालय से संबंधित कार्य करना चाहते है.

ये सब तो ठीक है, लेकिन समस्या यह है कि आपको Computer Start करना ही नही आता है. फिर आप इतने सारे काम कम्प्यूटर पर कैसे करेंगे?

आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही है. आप अभी Computer को Start करना सीख जाएंगें.

क्योंकि, Computer को Start करना बेहद आसान है. आप सिर्फ दो बटन दबाकर Computer को Start कर सकते है.

हमने नीचे कम्प्यूटर को चालु करने के बारे में Step-by-Step तरीके से बताया है. आप बस इन Steps को Follow करते जाएं, और आपका कम्प्यूटर चालु हो जाएगा. तो आइए, Computer को Start करते हैं.

Computer को Start करने का तरीका – Turning ON a Computer

  • सहायक उपकरणों को जोड़ लें
  • पावर केबल लगा दें
  • बिजली बोर्ड से स्विच ऑन करें
  • केबिनेट से स्टार्ट बटन दबाएं

Step: #1 – सहायक उपकरणों को जोड़ लें

किसी भी कम्प्यूटर को Start करने से पहले हमें कम्प्यूटर के सहायक उपकरणों जैसे, Keyboard, Mouse, Printer, Speakers, Monitor आदि को केबिनेेेट से उचित जगह पर जोड़ देना है.

Step: #2 – पावर केबल लगा दें

इसके बाद किसी Electrical Board में Computer की Power Cable को लगाइए. यह केबल एक भी हो सकती है और SMPS एवं मॉनिटर दोनों की केबल हो सकती है.

अगर, आप UPS का इस्तेमाल करते हैं तब इन दोनों केबल्स को UPS से जोड़े और यूपीएस की केबल को बिजली बोर्ड से कनेक्ट करें.

Step: #3 – बिजली बोर्ड से स्विच ऑन करें

Power Cable लगाने के बाद या फिर यूपीएस केबल को लगाने के बाद आपका Computer चालु होने के लिए लगभग तैयार है. बस, यहाँ से Switch On कर दें.

Step: #4 – केबिनेट से स्टार्ट बटन दबाएं

अब, आपको अपने Computer का Power Button  दबाना है और आपका Computer Start हो जाएगा.

computer_power_button
Power Button

Computer का Power Button दबाने के बाद Windows Start होने लग जाएगी. इसे चालु होते ही आप कम्प्यूटर पर अपना काम कर सकते है.


आपने क्या सीखा?

अब, आप Computer को Start करने के बारे में अच्छे से परिचित हो चुके है. आपने जाना कि किसी भी Computer को किस प्रकार Start करना चाहिए.

हमें, उम्मीद है कि यह ट्युटोरियल आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आप अभी भी कम्प्यूटर चालु नही कर पा रहे हैं तो कम्नेट करके बताएं हम आपकी सहायता करेंगे.

#BeAble

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

21 thoughts on “Computer को Start कैसे करें – How to Start Computer in Hindi?”

Leave a Comment