आप कुछ देर के लिए Computer को आराम देना चाहते है, Computer अपना कार्य ठीक से नही कर रहा है. Computer अचानक काम करना बंद कर दे, कोई प्रोग्राम रूक जाता है. या और किसी वजह से आप Computer को Restart करना चाहते है. हमें समय-समय पर Computer को Restart करते रहना चाहिए. इससे हमारा Computer ताजा बना रहता है और अपना कार्य भी अच्छे से करता है. तो चलिए हम भी अपने Computer को Restart करते है.
Computer को Restart करने का तरीका
विधि #1
Step: #1
सबसे पहले Windows Start Button पर क्लिक करें. या फिर की-बोर्ड से Windows Logo Key दबाए.
Step: #2
Start Button पर पर क्लिक करने पर Start Menu खुल जाती है. फिर Start Menu से “Shut Down Button” को खोजे. यह आपको Start Menu में दांयी ओर नीचे मिलेगा.
Step: #3
Shut Down Button में दो बटन होते है, पहला Shut Down और दूसरा Arrow. आप को दूसरे वाले बटन पर क्लिक करनी है (Arrow पर). Arrow पर क्लिक करने पर आपके सामने Shut Down Button की मेंनु खुल जाएगी.

Step: #4
Shut Down Menu से आपको Restart Button पर क्लिक करना है. और आपका Computer Restart होने लगेगा.

विधि #2
अब हम Keyboard की सहायता से Computer को Restart करेंगें. यह कोई अलग तरीका तो नही है. लेकिन, इससे Computer को Restart करने में समय की बचत होती है. आप सिर्फ कुछ सैकण्ड में ही अपने Computer को Restart कर सकते है. तो आइए इस तरीके से Computer को Restart करते है.
इसे भी पढें: Computer को Turn Off कैसे करते है?
Step: #1
सबसे पहले की-बोर्ड से Alt + F4 एक साथ दबाएं.
Step: #2
इस शॉर्टकट की को दबाने पर हमारे सामनें Shut Down Window खुलकर सामने आती है.

Step: #3
अब आपको Shut Down Window से Drop Down List को खोलना है. इसके लिए इस Arrow पर क्लिक करें.

Step: #4
इसके बाद Drop Down List से Restart Button को select करें.

Step: #5
अब की-बोर्ड से Enter दबाएं और आपका Computer Restart होने लगेगा.
आपने क्या सीखा?
अब, आप Computer को Restart करने के बारे में अच्छे से परिचित हो चुके है. आपने जाना कि किसी भी Computer को किस प्रकार Restart करना चाहिए. और Computer को Restart करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए. हमें, उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी रहा है.
#BeAble
Mohit says
Sir mera computer chalte chalte slow ho jata hai
Shubham says
Sir laptop ko restart krne par 2ghante se please wait arha aage nhi badh RHA kya krna chaiye mujhe
TP Staff says
शुभम जी, अगर, प्रोब्लम लगातार आ रही है तो किसी पास के हार्डवेयर वाले को दिखा लिजिए.
Raghuvansh kumar says
Sir mega dell insprion hai jo ki restart kiya us se aage nahi badh raha hai kya kru
TP Staff says
रघुवंश जी, रिस्टार्ट करने के बाद अगर कुछ भी नहीं दिखा रहा है तो रैम वगैरह चैक कर लिजिए और पक्का कीजिए कि विंडॉज तो करप्ट नहीं हो गई है. एक बार पास के हार्डवेयर वाले को दिखा लिजिए.