Close This Ads

Computer में WordPad Document को कैसे Save करें?

|
Facebook
WordPad Document ko Save Kaise Karte hai

WordPad मे तैयार किए गए कार्य को Save करने के लिए हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन Steps को पढकर WordPad मे किसी भी File को आसानी से Save कर पाएंगे. तो आइए WordPad में File को Save करते है.

WordPad में File/Document Save करने का तरीका

1. सबसे पहले WordPad को Open करिए.

2. WordPad को Open करने के बाद WordPad Menu Button पर क्लिक करिए.

3. WordPad Menu Button से आपको Save पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है.

4. Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save As Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव, फाईल का नाम दीजिए और Save पर क्लिक करिए. और आपकी फाईल Save हो जाएगी.

WordPad-SaveAs-Dialog-Box

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WordPad में तैयार document को Save करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. इसे पढने के बाद आप आसानी से WordPad में कोई भी File Save कर पाएंगे.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Comment