Close This Ads

Notepad में शब्दों को Select कैसे करते हैं हिंदी में जानकारी

|
Facebook
Notepad me Text Select Kaise Karte hain

Notepad में किसी शब्द/शब्द समूह को Cut या Copy करने से पहले उन्हें Select करना पडता है. तब वे शब्द/शब्द समूह Cut/Copy हो पाते है. Notepad मे किसी शब्द या शब्द समूह को Select करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है.

हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर Notepad मे किसी भी शब्द या शब्द समूह को आसानी से Select कर पाएंगे. तो आइए Notepad में किसी शब्द या शब्द समूह को Select करते है.

Notepad में किसी शब्द/शब्द समूह को कई तरीकों से Select किया जा सकता है. इस Tutorial में हम आपको 3 तरीकों से Notepad में शब्दों/शब्द समूह को Select करने के बारे में बताएंगे. तो आइए जानते है, वे 3 तरीके जिनसे Notepad में शब्दों/शब्द समूह को Select किया जाता है.


#1 – Edit Menu द्वार Select करना

Step: #1 – सबसे पहले Notepad को Open करिए.

Step: #2 – Notepad को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. यदि पहले से इसमे कुछ नही लिखा है.

Step: #3 – लिखने के बाद आपको Menu Bar से Edit Menu पर Click करना है.

Step: #4 – अब आपको यहां से Select All पर क्लिक करना है और आपका लिखा हुआ शब्द/शब्द समूह Select हो जाएगा.

Notepad-Window-Showing-Selected-Words

#2 – Keyboard द्वारा Select करना

Notepad में शब्दों को Keyboard के द्वारा भी Select किया जा सकता है. Keyboard से Select करने के लिए आपको कुछ Keyboard Shortcuts का उपयोग करना पडता है. Keyboard से Select करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें.

सबसे पहले जिस शब्द या Line को Select करना चाहते है. वहां पर Mouse से क्लिक करें. ऐसा Mouse Cursor को उस Line या शब्द तक लाने के लिए किया जाता है. जिसे Select करना है.

Step: #1 – इसके बाद Shift Key के साथ Aero Keys का उपयोग करके आप शब्द/शब्द समूह या फिर आप पूरे Paragraph को भी Select कर सकते है. यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि आपको Shift Key को दबाए रखना है.

Step: #2 – इसके अलावा यदि आप पूरे Paragraph या पूरे Document को एक साथ Select करना चाहते है. तो इसके लिए आप Keyboard से CTRL + A एक साथ दबाएंगे तो Document में लिखे हुई सारे शब्द Select हो जाएंगे.


#3 – Mouse द्वारा Select करना

क्या आप जानते है कि आप Mouse के द्वारा भी Words को Select कर सकते है. यह एक शानदार Trick है. जिससे आप काफी समय बचा सकते है. इसके लिए आपको बस Mouse से क्लिक करनी पडती है.

Mouse से Select करने के लिए उस शब्द पर एक साथ 2 बार (Double Click) जल्दी से क्लिक कीजिए, जिसको आप Select करना चाहते है. ऐसा करने पर वह शब्द Select हो जाएगा.

अगर, आप पूरा वाक्य या वाक्यों को सेलेक्ट करना चाहते हैं तो आप माउस की लेफ्ट-क्लिक को दबाते हुई नीचे की तरफ आएं. और तब तक ना रुके जब तक आपका पूरा टेक्स्ट सेलेक्ट ना हो जाए.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Notepad में किसी शब्द या शब्द समूह को Select करने के बारे में बताया है. Notepad में Select करने के कई तरीको को आपने जाना है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Comment