Categories
WhatsApp

WhatsApp Read Receipts की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Read Receipts की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि WhatsApp Read Receipts क्या हैं? Read Receipts का मतलब क्या होता हैं? WhatsApp में Read Receipts को Hide/Unhide कैसे करते हैं?

WhatsApp Read Receipts क्या हैं और इनका मतलब क्या होता हैं?

जब हम WhatsApp पर किसी को कोई मैसेज भेजते हैं तौस मैसेज के आगे Check Mark Icon आ जाता हैं. ये Check Mark Icon भेजे गए मैसेज का Status Show करते हैं. जिससे ये पता चल जाता हैं कि मैसेज गया है कि नही, उसे पढा गया है कि नही?

इन Check Marks को ही Read Receipts कहा जाता हैं. Read Receipts कई प्रकार की होती हैं. वाट्सएप पर Users को तीन Read Receipts दिखाई देती हैं. जिनके बारे में आगे बताया जा रहा हैं.

  1. Single Check Mark – जब Single Grey Check Mark दिखाई देता है तो इसका मतलब है आपने Successfully Message Send कर दिया हैं मगर Recipients के फोन में नही पहुँचा हैं.
  2. Double Check Mark – जब Double Grey Check Mark दिखाई देता है तो इसका मतलब है भेजा गया मैसेज Successfully Recipients के फोन में Deliver हो चुका है यानि पहुँच गया है. मगर उसने पढा/देखा नही हैं.
  3. Double Blue Check Mark – जब Double Blue Check Mark दिखाई देता है तो इसका मतलब है भेजा गया मैसेज Recipients द्वारा पढ लिया गया है. यदि आपने Multimedia Message भेजा है तो इसका मतलब है आपकी फोटो, विडियों देख ली गई है. इसेे WhatsApp Blue Tick Mark भी कहा जाता है.

हम Group Chat करते है तो हमे ये Check Mark कम ही दिखाई देते है. खासकर दूसरा और तीसरा Check Mark बहुत ही कम दिखाई देता है. क्योंकि ग्रुप चैट में इनके मायने थोडे से बदल जाते हैं.

Group Chat में Double Grey Check Mark तब दिखाई देता है जब आपका मैसेज सभी Group Participants तक पहुँच जाता है मतलब प्राप्त हो जात है. और Double Blue Check Mark तब दिखाई देता है जब आपका मैसेज सभी Group Participants द्वारा पढ/देख लिया जाता है.

WhatsApp Read Receipts Hide/Unhide कैसे करें – How to Hide/Unhide Read Receipts in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.

Tap on WhatsApp Icon to Launch

Step: #2

अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.

WhatsApp Settings

Step: #3

अब Account Settings पर टैप कीजिए.

WhatsApp Account Settings

Step: #4

इसके बाद Account Privacy पर टैप कीजिए.

WhatsApp Privacy Settings

Step: #5

अब आपके सामने WhatsApp Account की Privacy Settings Open हो जायेगी. यहाँ से आप थोडा सा नीचे जाकर Read receipts के सामने बने बॉक्स पर टैप कीजिए. यदि आप Read Receipts दिखाना चाहते है तो इसे Check कर दीजिए. और यदि आप Hide करना चाहते है तो इसे Uncheck कर दें.

WhatsApp Read Receipts Settings

बधाई हो! आप इस तरह सिर्फ एक ही बटन द्वारा Read Receipts को Control कर सकते हैं.

Read Receipts Not Showing

अगर आपको Double Blue Check Mark नहीं दिखाई दे रहा है तो इसके निम्न कारण हो सकते हैं.

  • आपने क्या आपके प्राप्तकर्ता ने Read Receipts को बंद कर रखा हैं.
  • किसी Recipient ने आपको ब्लॉक कर रखा हैं.
  • उस Recipient का फोन बंद है या फिर इंटरनेट चालु नही हैं.
  • या फिर Connection Issue हो रहा है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Read Receipts के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना है कि WhatsApp Read Receipts क्या होती हैं? और Read Receipts को कैसे Hide/Unhide करते है? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

By Girraj Prasad

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

9 replies on “WhatsApp Read Receipts की पूरी जानकारी हिंदी में”

Lekin agar koi apna read receipt off kr ke mera status dekhta hai toh kaise pta kren ki usne dekha ya nhi.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *