• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

HTML Table in Hindi – HTML Table Tag in Hindi.

अंतिम सुधार June 26, 2018 लेखक TP Staff

HTML Table Tag की पूरी जानकारी

आपने MS Word में Table बनाई होगी. और अपने Data को Tabular Format (सारणी) में सजाया होगा? और ये होना लाजमी भी है. क्योंकि MS Word में Table बनाना बहुत ही आसान है.

Word Document की तरह Webpages में भी Data और Information को Tabular Format (सारणी) में प्रस्तुत किया जाता है. जिसके लिए HTML Table का इस्तेमाल किया जाता है. HTML से HTML Table बनाना बहुत ही सरल कार्य है.

इस Lesson में हम आपको HTML Document में Table बनाने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंगे कि HTML में Table कैसे बनाई जाती है? HTML में Table Create करने के लिए किस HTML Element का इस्तेमाल किया जाता है?

HTML Table Concept को सरल बनाने के लिए हमने इस Lesson को छोटे-छोटे भागों में बांटा है. इन Sections की सूची नीचे दी जा रही है:

Table of Content

  1. HTML Table का परिचय – Introduction to HTML Table in Hindi
  2. HTML Table की बनावट – Structure of an HTML Table
  3. HTML Table से संबंधित कुछ Important Tags के नाम और उनका उपयोग
  4. एक HTML Table बनाना – Creating an HTML Table in Hindi
  5. Table को Title (शीर्षक) देना
  6. Table में Heading बनाना
  7. Table में Border Set करना
  8. Table की Height और Width Set करना
  9. Table का Background Change करना
  10. Cellpadding और Cellspacing Attributes का इस्तेमाल करना
  11. Colspan और Rowspan Attributes का इस्तेमाल करना
  12. आपने क्या सीखा?

1. HTML Table का परिचय – Introduction to HTML Table in Hindi

HTML Document में Table Element द्वारा Table Define की जाती है. Opening <table> Tag द्वारा एक Table को शुरू किया जाता है. और Closing </table> Tag द्वारा Table का समापन किया जाता है.

Table द्वारा हम Data को Tabular Format में Represent करते है. इस Data में Texts, Images, Videos, Links आदि प्रकार का Data शामिल होता है. हम अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी प्रकार के Data को Table में Show करा सकते है.

2. HTML Table की बनावट – Structure of an HTML Table

आप ऊपर दिए गए फोटो को देखकर जान सकते है कि एक Table में Rows, Columns और Cells होते है. ये तीन Element ही एक Table के आधार होते है.

  1. Columns – एक Table के खडे खाने को Column कहा जाता है. एक Table में आप अपनी जरूरत के अनुसार Columns Add और Remove कर सकते है. दो खडि रेखाओं से एक Column का निर्माण होता है.
  2. Rows – Table में आडि रेखाओं से बने खाने को Row कहा जाता है. Rows एक Column के बिल्कुल विपरित होती है. दो आडि रेखाओं से एक Row का निर्माण होता है. HTML Table में <tr> Element द्वारा Row को Define किया जाता है.
  3. Cell – Cell का निर्माण Rows और Columns से होता है. जब Columns और Rows आपस में टकराते है. तब एक Cell का निर्माण होता है. HTML Table में Actual Data को Cells में ही Define किया जाता है. <td> Element द्वारा Table Data यानि Cell को Define किया जाता है.

3. HTML Table से संबंधित कुछ Important Tags के नाम और उनका उपयोग

Table Element से HTML Table को Define किया जाता है. लेकिन, अकेला Table Element ही एक Table नही बना सकता है. इसलिए एक पूरी Table बनाने के लिए कुछ अन्य Tags का इस्तेमाल भी किया जाता है. जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है:

  • <table> – इस Element द्वारा HTML Table को Define किया जाता है.
  • <tr> – इस Element का पूरा नाम Table Row है. Table Row Element से Table Rows को Define किया जाता है.
  • <td> – इस Element का पूरा नाम Table Data है. इसे Cell Data के नाम से भी जाना जाता है. Table Data से एक Table में Table Data को Define किया जाता है.
  • <th> – इस Element का पूरा नाम Table Heading होता है. इसका Use Table में Headings को Define करने के लिए किया जाता है.
  • <caption> – इस Element का इस्तेमाल Table Title Define करने के लिए किया जाता है.

4. एक HTML Table बनाना – Creating an HTML Table in Hindi

नीचे दिए HTML Code को Copy करके अपने नोटपैड में Paste कीजिए या फिर अपने हाथों से इस कोड को Type करके फाईल को htmltable.html नाम से Save कीजिए. और इसे Open कीजिए.

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″>
<tr>
<td>Row 1, Column 1 </td>
<td>Row 1, Column 2 </td>
</tr>
<tr>
<td>Row 2, Column 1 </td>
<td>Row 2, Column 2 </td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

जब आप ऊपर दिए कोड को Save करके अपने मन पसंद ब्राउजर में Open करेंगे तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का परिणाम आएगा.



Row 1, Column 1 Row 1, Column 2
Row 2, Column 1 Row 2, Column 2

Example को समझिए

ऊपर दिए कोड से हमने एक Simple HTML Table को बनाया है. जिसमें 2 Rows और 4 Columns को Define किया गया है. Table Rows को Define करने के लिए <tr> Tag का इस्तेमाल किया गया है. और Table Rows में Data Cells को Define करने के लिए <td> Tag का इस्तेमाल किया गया है.

Note: आप एक Row में जितने Columns Define करना चाहते है. आपको उतने ही <td> Tag Define करने होंगे.

5. Table को Title (शीर्षक) देना

HTML Table का Title (शीर्षक) Define करने के लिए <caption> Element का इस्तेमाल किया जाता है. एक Table को शीर्षक देने से Table को पहचानने में आसानी रहती है. आप अलग-अलग प्रकार की Tables को अलग-अलग शीर्षक दे सकते है.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″>
<caption>My First HTML Table</caption>
<tr>
<td>Row 1, Column 1 </td>
<td>Row 1, Column 2 </td>
</tr>
<tr>
<td>Row 2, Column 1 </td>
<td>Row 2, Column 2 </td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



My First HTML Table
Row 1, Column 1 Row 1, Column 2
Row 2, Column 1 Row 2, Column 2

उदाहरण को समझिए

ऊपर दे गई HTML Table में हमने शीर्षक को Define किया है. इसके लिए हमने <caption> Tag का इस्तेमाल किया है. हमने इस Table को My First HTML Table शीर्षक दिया है. आप अपने अनुसार कुछ भी शीर्षक दे सकते है. शीर्षक देने के लिए <caption> Tag को <table> Tag के तुंरत बाद Define करना पडता है.

6. Table में Heading बनाना

HTML Table में Heading बनाने के लिए <th> Tag का इस्तेमाल किया जाता है. इस Element का पूरा नाम Table Heading होता है. Table में Heading में हम प्रत्येक Column को एक अलग नाम देते है. जिससे उस Column में उपलब्ध Data को पहचाना आसान हो जाता है. Table Heading By Default Bold और Center Aligned होती है. इस Setting को आप CSS के द्वारा Override भी कर सकते है.

Table Heading को अधिकतर Table की पहली Row में Define किया जाता है. आप अपने Table Data के अनुसार Headings का नाम दे सकते है.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″>
<caption>Heading in HTML Table</caption>
<tr>
<th>First Name</th>
<th>Last Name</th>
</tr>
<tr>
<td>Rahul</td>
<td>Gautam</td>
</tr>
<tr>
<td>Subodh</td>
<td>Kumar</td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



Heading in HTML Table
First Name Last Name
Rahul Gautam
Subodh Kumar

7. Table में Border Set करना

Table में चारों तरफ Border बनाने के लिए Border Attribute का इस्तेमाल किया जाता है. यदि आप Table में Border दिखाना चाहते है, तो Value को “1” रखें. और यदि आप बॉर्डर नही दिखाना चाहते है, तो Value को “0” रखें.

Border लगाने के अलावा आप Border Color भी Set कर सकते है. Border Color Set करने के लिए bordercolor Attribute का इस्तेमाल किया जाता है. आप अपनी पसंद का Color Set कर सकते है.

Note: आप Color Set करने के लिए Color का नाम या फिर उस Color विशेष का Hex Code भी इस्तेमाल कर सकते है. पसंद आपकी है. हम आपको Hex Code का इस्तेमाल करने के लिए कहेंगे.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″ bordercolor=”red”>
<caption>Border in HTML Table</caption>
<tr>
<th>First Name</th>
<th>Last Name</th>
</tr>
<tr>
<td>Rahul</td>
<td>Gautam</td>
</tr>
<tr>
<td>Subodh</td>
<td>Kumar</td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



Border in HTML Table
First Name Last Name
Rahul Gautam
Subodh Kumar

8. Table की Height और Width Set करना

Table की Height और Width Set करने के लिए height और width Attributes का इस्तेमाल किया जाता है. आप अपनी जरूरत के अनुसार Table की ऊँचाई और चौडाई बना सकते है.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″ bordercolor=”red” height=”200″ width=”300″>
<caption>Border in HTML Table</caption>
<tr>
<th>First Name</th>
<th>Last Name</th>
</tr>
<tr>
<td>Rahul</td>
<td>Gautam</td>
</tr>
<tr>
<td>Subodh</td>
<td>Kumar</td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



Height and Width of HTML Table
First Name Last Name
Rahul Gautam
Subodh Kumar

9. Table का Background Change करना

Table में Background Set करने के लिए दो Attributes का इस्तेमाल किया जाता है.

  • bgcolor – इस Attribute द्वारा आप पूरी Table या किसी Particular Cell का Background Color को Change कर सकते है.
  • background – इस Attribute से भी आप Table Background को Define कर सकते है. लेकिन, इसके द्वारा आप किसी Image को Table Background के रूप में इस्तेमाल कर सकते है.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″ bordercolor=”red” height=”200″ width=”300″ bgcolor=”#FFFF66″>
<caption>Background in HTML Table</caption>
<tr>
<th>First Name</th>
<th>Last Name</th>
</tr>
<tr>
<td>Rahul</td>
<td>Gautam</td>
</tr>
<tr>
<td>Subodh</td>
<td>Kumar</td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



Background in HTML Table
First Name Last Name
Rahul Gautam
Subodh Kumar

10. Cellpadding और Cellspacing Attributes का इस्तेमाल करना

Table Cells और Texts के बीच खाली जगह (White Space) को Adjust करने के लिए Cellpadding और Cellspacing Attributes का उपयोग किया जाता है.

Cellpadding से Cell Border और Content के बीच की दूरी को Define किया जाता है. और Cellspacing से Cells के बीच की दूरी को Define किया जाता है.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″ bordercolor=”red” cellpadding=”15″ cellspacing=”15″>
<caption>Cellpadding and Cellspacing in HTML Table
<tr>
<th>First Name</th>
<th>Last Name</th>
</tr>
<tr>
<td>Rahul</td>
<td>Gautam</td>
</tr>
<tr>
<td>Subodh</td>
<td>Kumar</td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



Cellpadding and Cellspacing in HTML Table
First Name Last Name
Rahul Gautam
Subodh Kumar

11. Colspan और Rowspan Attributes का इस्तेमाल करना

जब हम Table में Data को एक से अधिक Rows और Columns में लिखना चाहते है, तो इसके लिए हमें colspan और rowspan Attributes का इस्तेमाल करना पडता है.

Colspan Attribute दो या अधिक Columns को Merge करके एक Column बना देता है. और Rowspan Attribute दो या अधिक Rows को Merge करके एक Row बना देता है.

इसे Try कीजिए

<!DOCTYPE html>
<html>
<head>
<title>HTML Table Example</title><body>
<table border=”1″ bordercolor=”red” width=”300″ height=”200″>
<caption>Colspan and Rowspan in HTML Table
<tr>
<th>First Name</th>
<th>Last Name</th>
<th>City</th>
</tr>
<tr>
<td>Rahul</td>
<td>Gautam</td>
<td rowspan=”2″>Delhi</td>
</tr>
<tr>
<td>Subodh</td>
<td>Kumar</td>
</tr>
<td colspan=”3″>Sanjay</td>
</tr>
</table>
</body>

</html>

ऊपर दिया कोड आपको इस प्रकार का परिणाम देगा:



Colspan and Rowspan in HTML Table
First Name Last Name City
Rahul Gautam Delhi
Subodh Kumar
Sanjay

आपने क्या सीखा?

इस Lesson में हमने आपको HTML Table की पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि HTML Table को Table Element द्वारा Define किया जाता है. इसके अलावा आपने कुछ Important Attributes के बारे में भी जाना है. हमे उम्मीद है कि यह Lesson आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Use Filmora video editor to express your creativity and amaze with beautiful results.

Reader Interactions

Comments

  1. Ankita Tiwari says

    February 20, 2020 at 6:43 pm

    Thank you so much sir. Bhot help mili ab thik se teaching kr payenge 😊😊😊

    Reply
  2. Pintoo says

    February 13, 2020 at 2:22 pm

    Thank you so much sir bahut badhiya..

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy