• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

Paytm PostPaid क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार February 9, 2019 लेखक TP Staff

Paytm देगा 60,000 रुपय तक उधार!

जी हाँ!

आपने सही पढा.

पटीएम अपने युजर को 60,000 रुपय तक खर्च करने के लिए उधार दे रहा है. और वो भी बिना ब्याज, गांरटी लिए बिना.

पेटीएम ये सब पैसा अपनी नई सेवा Paytm PostPaid के द्वारा बैंलेस के रूप में दे रहा है.

और इस Tutorial में हम आपको  Paytm PostPaid सेवा की पूरी जानकारी दे रहे है. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial निम्न भागों में बांटा है. ताकि आपको एक-एक चरण आसानी से समझ आ सके. और आप भी Paytm PostPaid Service Activate कर सके.

Table of Content

  1. What is Paytm PostPaid in Hindi?
  2. Paytm PostPaid Benefits in Hindi?
  3. How to Activate Paytm PostPaid in Hindi?
  4. Paytm PostPaid FAQs in Hindi?
  5. Video
  6. आपने क्या सीखा?

Paytm Postpaid क्या होता है?

Paytm Postpaid एक डिजिटल क्रेडिट सेवा हैं. जिसके द्वारा आप पेटीएम पर उधार में सामान खरीद सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते है और रीचार्ज कर सकते है. इसे आप Paytm App के द्वारा आसानी से उपयोग में ले सकते है.

यानि पेटीएम पोस्टपैड एक अतिरिक्त पेमेंट मोड होगा. जिसके द्वारा आप पहले पैसे दिए बिना पेटीएम पर डिजिटल लेन-देन कर पाएंग़े. और आपको बाद में पैसा चुकाना पडेगा.

Paytm Postpaid सेवा पेटीएम द्वारा अपने ग्राहकों को ICICI Bank की साझेदारी में उपलब्ध करवाई जा रही है. मतलब ग्राहकों को जो उधार पैसा मिलेगा. वह आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिया जाएगा.

Paytm Postpaid के माध्यम से आपको 60,000 रुपय तक खर्च करने की उधार मिलेगी. जिसका पुन: भुगतान आपको अगले महिने की 7 तारीख तक करना पडेगा. यह उधार बिना ब्याज के होगा.

यदि आप तय समय पर उधार चुका नही पाते हैं. तब आपके ऊपर Penalty के रूप में कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. जिसके बारे में अधिक जानकारी नीचे FAQs में दी गई है.

Paytm Postpaid एक मुफ्त सेवा है.इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही देना है. आप इसे पेटीएम एप के माध्यम से ही Payment Mode के रूप में इस्तेमाल कर सकेंग़े.


Paytm Postpaid Service के फायदें

इसका सबसे बडा फायदा यही हैं कि आप बिना पैसे के पेटीएम पर लेन-देन कर पाएंग़े. नीचे Paytm Postpaid सेवा से मिलने वाले प्रमुख फायदों के बारे में बताया जा रहा है.

  1. आपके पास Paytm Purchases के लिए 60,000 रुपये उपलब्ध होंगे. जिनका भुगतान आपको बाद में करना होगा.
  2. बिना ब्याज के 37 दिनों तक उधार पैसा मिलेगा. यानि आपको तुंरत भुगतान नही करना पडेगा.
  3. Paytm Postpaid के द्वारा भुगतान करना तेज और आसान होगा. क्योंकि अब आपको किसी भी Payment Gateway का इस्तेमाल नही करना है. यह बिल्कुल Paytm Wallet से भुगतान करने के समान ही सरल है.
  4. जब आप पेटीएम पर भुगतानकरने, बिल जमा करने या अन्य कार्यों के लित भुगतान पेटीएम पोस्टपैड से करेंग़े तो आपको 99 प्रतिशत कामयाबि मिलेगी. और यह बात सही भी है.

How to Activate Paytm Postpaid in Hindi?

  • Step: #1 – Paytm App को शुरु कीजिए
  • Step: #2 – Paytm Postpaid पर टैप कीजिए
  • Step: #3 – आधार और पैन नम्बर भरीए
  • Step: #4 – और आपको उधार मिल गया है.
  • Step: #5 – देखने के लिए पासबुक चैक कर लिजिए.

चलिए, अब इस कार्य में शामिल प्रत्येक चरण को विस्तार से समझते है. और जानते है पेटीएम पोस्टपैड का उपयोग कैसे करते है?

Step: #1

सबसे पहले आपके फोन में Install Paytm App के आईकन पर टैप कीजिए. ताकि यह शुरु हो जाए.

Step: #2

अब आपके सामने पेटीएम एप खुला हुआ है. यहाँ से आप दाएं तरफ मौजूद “Paytm Postpaid” पर टैप कीजिए.

Paytm PostPaid Icon in Paytm App
Paytm Postpaid

Step: #3

ऐसा करने पर आपके सामने Paytm Postpaid का पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको इस सेवा के बारे में और पेटीएम पोस्टपैड सेवा से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया गया है. यहाँ से आप पहले तो Paytm Postpaid की सेवा शर्तों को मंजूर करें और इसेक बाद Activat My Paytm Postpaidपर टैप करके आगे बढें.

Tap on Activate My Paytm Postpaid to Active This Service in Hindi
Activate My Paytm Postpaid

Step: #4

यदि आपने Paytm Full KYC करा रखी है. तब आपको तुंरत Paytm Postpaid Balance मिल जाएगा. और यदि आपने केवाईसी नही करवाई है तब आपसे कुछ अतिरिक जानकारी मांगी जाएगी. जिसमें आपका नाम, जन्म दिनांक, पूरा पता, आधार कार्ड नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इत्यादि शामिल है. इस जानकारी को भरने के बाद आपकी Paytm Postpaid Service Active हो जाएगी. और आपको Postpaid Balance भी मिल जाएगा.

Paytm PostPaid Service Activated Successfully in Hindi
Paytm Postpaid Activated Successfully

Step: #5

जब आपकी पेटीएम पोस्टपैड सेवा चालु हो जाए तो इसका बैलेंस देखने के लिए अपनी पासबुक जरूर चैक कर लें. यदि आपकी सेवा शुरु हो गई है तब यह बैंलेस पेटीएम पासबुक में दिखाई देगा. अन्यथा नही दिखाई देगा.

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Paytm Postpaid Service Activate कर ली है. अब इसके द्वारा आप Paytm Purchases कर सकते है. यदि आपके मन में Paytm Postpaid से संबंधित कोई भी सवाल है. तो इसके लिए आप नीचे सामान्य सवाल-जवाब पढ सकते है.


Paytm Postpaid से जुडे हुए कुछ सामान्य सवाल-जवाब

सवाल: मैं, Paytm Postpaid Service Activate कैसे करूँ?

जवाब: आप पेटीएम पोस्टपैड को सीधे पेटीएम एप के माध्यम से ही एक्टिवेट कर सकते है. Paytm Postpaid Activate करने का तरीका हमने ऊपर बता ही दिया है.

सवाल: मुझसे मेरा आधार कार्ड नम्बर और पैन कार्ड नम्बर क्यों मांगा जा रहा है?

जवाब: यह सेवा ICICI Bank की साझेदारी से मुहैया कराई जा रही है. इसलिए बैंक आपकी पहचान करने के लिए इन दस्तावेजों की जानकारी मांग रहे है. क्योंकि वे भी आपको 60,000 रुपये देने वाले है. सही कहा ना?

सवाल: मैं, Paytm Postpaid का उपयोग कैसे कर सकता हूँ?

जवाब: पेटीएम पोस्टपैड एक अतिरिक्त पेमेंट मोड ही है. जिस प्रकार आप पेटीएम पर भुगतान करने के लिए अपने Paytm Wallet, Debit/Credit Card चुनते है. ठीक उसी प्रकार Paytm Postpaid को भी चुन सकते है. इसका उपयोग करना आसान है.

सवाल: मुझे तो 60,000 से कम पैसा मिला है. ऐसा क्यों हुआ?

जवाब: Paytm Postpaid 60,000 तक रुपये दे रहा है. 60,000 ही नही. इसका मतलब सभी को एक बार में ही पूरा पैसा नही मिलेगा. इसके लिए आपकी Paytm Transactions देखे जाएंग़े. और फिर इसके आधार पर ही आपको Paytm Postpaid Balance दिया जाएगा. और यह राशि आपके उचित लेन-देन के आधार पर बढती रहेगी.

सवाल: मुझे ये पैसा कब चुकाना होगा?

जवाब: पेटीएप पोस्टपैड बैंलेस का उपयोग हम 37 दिनों तक कर सकते है. यानि हर माह का 7वां दिन Due Day रहेगा. इसे एक उदाहरण से समझते है. जैसे, आपने पेटीएम पोस्टपैड के माध्यम से फरवरी माह में 2,000 रुपय का उपयोग किया. तब आपको मार्च की 7 तारीख को इसका भुगतान करना पडेगा.

सवाल: मैं इसका भुगतान कैसे करूँगा?

जवाब: इसके लिए आप Paytm Wallet Balance, Debit/Credit Card, Net Banking इत्यादि माध्यमों से भुगतान कर सकते है.

सवाल: यदि में 7 तारीख को भुगतान करना भूल गया तो क्या होगा?

जवाब: यदि आप Due Date पर तय राशि का भुगतान नही कर पाते हैं. तब आपको उपयोग राशि पर कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पडेगा. जो आपके द्वारा इस्तेमाल की गई राशि के अनुमात में होगा.

सवाल: Paytm Postpaid Interest Charges क्या है?

जवाब: नीचे दी गई ब्याज सारणी की जानकारी पेटीएम द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. और यह जानकारी समय-समय पर अपडेट होती रहेगी. इसलिए इसके बारे में सारी जानकारी आपको हर महिने के अंत में ईमेल द्वारा बता दी जाएगी.

      Amount                             Interests

            50 तक                   10 रुपय

      51 से 500 तक           50 रुपय

      501 से 1000 तक         100 रुपय

      1001 से 2000 तक       200 रुपय

      2000 से 5000 तक             500 रुपय

      5000 से ऊपर            600 रुपय


विडियो


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Paytm Postpaid सेवा के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Paytm Postpaid Service क्या होती है? इसे कैसे एक्टिवेट किया जाता है? साथ Paytm Postpaid से जुडे हुए कुछ सामान्य सवालों के जवाब भी आपने जाने है.

हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. ताकि आपके साथ आपके दोस्त भी Paytm Postpaid का उपयोग कर सकें.

#Beable

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Use Filmora video editor to express your creativity and amaze with beautiful results.

Reader Interactions

Comments

  1. PANKAJ says

    December 31, 2020 at 1:42 pm

    Kya postpaid payment se credit card ka bill pay kar sakte h

    Reply
  2. Sarish says

    June 15, 2020 at 8:13 pm

    Local food shop pe jab pay karo to postpaid payment wala option nahi aata hai easa kyun

    Reply
    • TP Staff says

      June 16, 2020 at 7:17 am

      सरिश जी, यह सेवा कुछ चुनिंदा सेवाओं का भुगतान करने के लिए शुरु की गई है. ऐसा इसलिए होता है.

      Reply
« Older Comments

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy