Paytm (पेटीएम), जिसका पूरा नाम “Pay Through Mobile” है. (क्या आपको ये पता था?) एक Indian Electronic Payment Company है. पेटीएम के संस्थापक (Founder) माननीय “विजय शेखर शर्मा” है.
पेटीएम को इसकी Parent Company (मालिक) “One97 Communication Limited” द्वारा अगस्त 2010 को एक Online Mobile Recharge Website के रूप में लॉन्च किया गया था. लेकिन, आज पेटीएम एक Payment Bank बन गया है.
पेटीएम द्वारा Paytm Wallet की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जाती है. जिसके माध्यम से आप Online Recharge, Bill Payments, Ticket Booking जैसे कार्यों को मिनटों में घर बैठे-बैठे कर सकते है.
Digitally Payment करने का सबसे अच्छा माध्यम Paytm Mobile Wallet बनता जा रहा है. जिनके पास स्मार्टफोन है, वे तो पेटीएम मोबाइल वॉलेट से परिचित होंगे. और पेटीएम का उपयोग कर रहे होंगे. यदि आपके पास स्मार्टफोन भी है. और अभी आपने पेटीएम वॉलेट का उपयोग नही किया है, तो इस पोस्ट को पढने के बाद आप भी पेटीएम वॉलेट का उपयोग शुरू करें, और पेमेंट भी Paytm Mobile Wallet के द्वारा ही करें. और अपनी Life को Cashless बनाएं.
पर, ये Paytm है क्या बला? आपके मन में भी यही प्रश्न चल रहा होगा? तो चलिए, हम आपकि इस जिज्ञासा को शांत कर देते है और बताते है कि ये Paytm Mobile Wallet क्या हैं?
पेटीएम क्या हैं – What is Paytm in Hindi
Paytm, जिसे ई-वॉलेट भी कहते है, एक मोबाइल एप है जो वर्चुएल बटुए की तरह कार्य करता है. यह एक प्रीपैड सेवा है जिसमें पहले पैसा डालना पड़ता है. फिर इस पैसे का इस्तेमाल हम ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पेमेंट, बिल भुगतान, टिकट बुकिंग घर बैठे-बैठे कर सकते है. यह हमें कैश रखने से आजादी देता है. यह एक प्रीपैड डिजिटल बटुआ है.
पेटीएम लगभग हर मोबाइल प्लैटफॉर्म (Operating System) के लिए उपलब्ध है. आप एंड्रॉइड फोन के लिए गूगल प्ले स्टोर से पेटीएम एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल कर सकते है. यदि आप किसी अन्य मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते है. तो उनके लिए भी ये मोबाइल वॉलेट उपलब्ध है. आप विंडॉज फोन के लिए Windows App Store से पेटीएम एप को डाउनलोड कर सकते है. और आइफोन के लिए App Store से इसे Download कर सकते है.
Paytm Wallet का उपयोग किस काम के लिए होता है – Uses of Paytm?
पेटीएम का उपयोग आप दर्जन भर से ज्यादा सेवाओं के भुगतान (Payment) के लिए कर सकते है. हमने नीचे Paytm के कुछ सामान्य उपयोगो के बारे में Detail में बताया है.
1. Paytm से भुगतान करना और भुगतान लेना
Paytm के माध्यम से आप अपने दोस्तों, ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर सकते है. और साथ ही अपने दोस्तों को पैसा भेज भी सकते है. इसके अलावा Online Taxi Services जैसे, Uber, Meru, Jugnoo आदि को Payment भी कर सकते है.
इसे पढें: Paytm से भुगतान करने और पैसे भेजने का तरीका.
2. Paytm से Online Recharge और Bills का भुगतान करना
Paytm Mobile Wallet के द्वारा आप अपने Prepaid Mobile को Online Recharge कर सकते है. और अपने Airtel, BSNL, Reliance, Tata, MTS, Vodafone, Ides जैसे Postpaid Mobile का Bills भी Pay कर सकते है. इसके अलावा आप DTH Recharge, बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल भी Paytm के माध्यम से चुका सकते है.
3. Ticket Booking
Paytm के द्वारा आप Flight Ticket, Train Ticket, Bus Ticket की ऑनलाईन बुकिंग कर सकते है. और अपने मनपसंद Movies की Ticket भी Paytm के द्वारा बुक कर सकते है.
4. Online Shopping
आप Paytm के द्वारा अपने लिए ऑनलाईन खरीददारी आसानी से कर सकते है. आप Top Selling Products की Shopping Paytm पर कर सकते है. Paytm पर Users को भारी Discount भी दिया जाता है.
5. Paytm से Bank में पैसा भेजना
Paytm से आप सभी प्रमुख बैंको में अपने Paytm Wallet से पैसा अपने बैंक खाते में भेज सकते है. और अपने दोस्तों के बैंक खातों में भी पैसा Transfer आसानी से कर सकते है.
इसे पढें: Paytm Balance को अपने बैंक खाते में भेजने का तरीका.
पेटीएम की विशेषताएं – Features of Paytm App in Hindi
भुगतान करें – Do Payments
पेटीएम एप के द्वारा आप ऑनलाइन कहीं भी भुगतान कर सकते है. यह एप लगभग हर ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के द्वारा स्वीकर कर लिया गया है. इसलिए, आप इंटरनेट पर पेमेंट करने के लिए पेटीएम का उपयोग कर सकते है.
ऑनलाइन खरिदारी – Online Shopping
पेटीएम की दुकान का नाम है – Paytm Mall. आपने नाम सुना भी होगा और खरिदारी भी की होंगी. अमेजन, फ्लिपकार्ट, ईबे कि भांति पेटीएम मॉल से भी आप घर बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है. यहां पर आपको कपड़ों से लेकर ज्वैलरी तक, मोबाइल, स्मार्ट टीवी तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खूब मिलता है.
बैंक सुविधा – Enjoy Bank Facility
पेटीएम सिर्फ एक प्रीपैड बटुआ नही है. बल्कि, डिजिटल लाइफस्टाइल का हमसफर है. जिसकी पूर्ती पेटीएम पेमेंट बैंक कर देता है. जी हां. पेटीएम बैंक भी है. जिसमें आप पैसा जमा करवा भी सकते है और निकलवा भी सकते है.
इस बैंक के द्वारा आपको एक पेमेंट बैंक की सारी सुविधाएं मिलती है. इस बारे में अधिक जानकारी आप हमारी दूसरी पोस्ट पेटीएम पेमेंट बैंक क्या है से लें सकते है.
रिचार्ज एवं बिल भुगतान – Recharges and Bills
इसी काम के लिए पेटीएम की शुरुआत हुई थी. आप पेटीएम वॉलेट से किसी भी सिम ऑपरेटर का रिचार्ज कर सकते है. और रिचार्ज करने से पहले बेस्ट ऑफर तथा प्लान्स भी चैक कर सकते है.
मनी प्राप्त करें – Receive Money
यदि आपको कहीं से पैसा प्राप्त करना है तो बैंक में जमा करवाने की कोई जरूरत नही है. आप सीधे पेटीएम वॉलेट में भी पैसा मंगवा सकते है. बस, भेजने वाले को अपना पेटीएम नम्बर देना होता है.
दान करें – Donate Money
पेटीएम पर अधिकतर सरकारी एवं गैर-सरकारी दान दाताओं का जुड़ाव है. इसलिए, आप पेटीएम के द्वारा दान भी कर सकते है.
फास्टैग खरिदें – Buy FASTag
टॉल को डिजिटल करने की योजना का एक हिस्सा है FASTag. जिसे हर गाड़ी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. लेकिन, अभी कुछ रियायत दी गई है. इसलिए, सभी इसका उपयोग नहीं कर रहे है.
इसकी आसान उपलब्धता के लिए इसे बैंक्स के अलावा ऑनलाइन भी उपलब्ध करवाया गया है. इसलिए, इसे आप पेटीएम वॉलेट के जरिए भी खरीद सकते है. और इसे रिचार्ज भी यहीं से कर सकते है.
फास्टैग को मैनेज करने का यह आसान तरीका है. आपको इसे इस्तेमाल जरूर करना चाहिए.
नगदी की जरूरत नहीं – No Need of Cash
यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल शुरु कर देते है. तब आपको जेब में पैसे रखने की जरूरत नहीं रहती है. आप छोटे से छोटे दुकानदार को भी पेटीएम एप से भुगतान कर सकते है. और अपनी लाइफ को डिजिटल बना सकते है.
सरल और सुरक्षित – Easy and Safe
पेटीएम को कैसे चलाते है? अक्सर इस तरह के सवाल आते रहते है. लेकिन, पेटीएम का इंटरफेस एक दम आसान है. आप कुछ ही देर में इससे भुगतान करना सीख जाते है.
पेटीएम आइडी/ अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ आपका मोबाइल नम्बर काफी है.
आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है.
अन्य फीचर्स
इन सब फीचर्स के अलावा पेटीएम बहुत सारे थर्ड पार्टी सर्विस भी उपलब्ध करवाता है. जैसे; आप स्वीगी, जोमेटो से ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर सकते है. हवाई जहाज टिकट बुक सकते है. स्टॉक मार्केट, म्युचल फंड में इंवेस्ट कर सकते है जो पेटीएम मनी एप द्वारा संभव है.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको बताया कि Paytm Mobile Wallet क्या है? आप कहाँ से अपने लिए Paytm Wallet को Download कर सकते है. पेटीएम का मालिक कौन है? पेटीएम का उपयोग किन-किन कामों के लिए किया जाता है? हमें उम्मीद है कि ये लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
आपके ब्लॉग को पड़ कर सारी बात आसानी से समझ आ जाती है।