Close This Ads

Touch Typing Course: जो बनाए आपको की-बोर्ड मास्टर

Touch Typing Course

सीखें घर बैठे टच टाइपिंग बिना कम्प्यूटर और टाइपिंग़ इंस्टिट्युट जाए बगैर

यह सेल्फ लर्निंग टच टाइपिंग कोर्स टच टाइपिंग़ मानकों पर आधारित है. इस कोर्स की सहायता से आप घर बैठे-बैठे ही टाइपिंग में महारत हासिल कर लेंगे.

पढ़िए मोहित क्या कह रहा है. इस कोर्स के बारे में…

किनके लिए बना है यह टाइपिंग़ कोर्स?

यह टाइपिंग़ कोर्स की-बोर्ड का उपयोग करने वाले सभी लोगों के लिए है.

खासकर वे स्टुडेंट्स जो बेसिक कम्प्युटर तो सीख रहे मगर टच टाइपिंग़ का प्रशिक्षण नहीं ले रहे है और सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे स्टुडेंट्स के लिए सोने पे सुहागा साबित होगा. कम्प्युटर ऑपरेटर्स, ब्लॉगर, कंटेट राइटर्स, रिसेप्शनिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर्स आदि पेशेवर लोग इस टच टाइपिग़ं कोर्स से अपनी टाइपिंग स्किल बढ़ा सकते है. क्योंकि यह कोर्स आपको FAST बनाने के लिए विकसित किया गया है.

F

इस टच टाइपिग़ं कोर्स से आपकी टाइपिग़ं स्पीड में उतरोतर वृद्धि होगी. यह कोर्स आपको FAST बनाएगा.

A

यह कोर्स आपको फास्ट टाइपिग़ं करने के साथ-साथ ACCURATE बनाता है. आपकी त्रुटियां कम होने लग जाती है.

S

आत्मविश्वास का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. आप पहले दिन से ही खुद पर विश्वास करना सीखेंगे. इसलिए इस कोर्स के प्रशिक्षण के दौरान आप SURE हो जाएंग़े कि मैं भी एक टच टाइपिस्ट बन चुका हुँ.

T

इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक पेशेवर Touch TYPIST बन जाएंग़े. इतना हुनर आप सीख लेते है.

टाइपिंग़ कोर्स एक फायदें अनेक

Typing Tutor

ट्रैनर की जरूरत नहीं

अब टाइपिंग़ सीखने के लिए आपको किसी टाइपिस्ट या टाइपिंग ट्रैनर से टाइपिंग सीखने की कोई जरुरत नहीं है. आप खुद इस सेल्फ लर्निंग कोर्स से टच टाइपिंग सीख सकते हैं.

Typing Institute

टाइपिंग़ इंस्टीट्युट के समय और खर्चे की बचत

टच टाइपिंग़ इंस्टीट्युट की मोटी फीस और समय की 100% बचत. क्योंकि आप घर बैठे-बैठे ही टच टाइपिंग़ सीखने वाले है. आप किसी टाइपिंग़ इंस्टीट्युट में नही जाने वाले है.

Smartphone with Keyboard

मोबाइल से टाइपिंग़ प्रशिक्षण

पहली बार मोबाइल फोन से कम्प्युटर टाइपिंग सीखाने वाला आजमाया हुआ तरीका शामिल है. इसलिए आप बिना कम्प्युटर ही कम्प्युटर टाइपिंग सीखेंग़े. और टाइपराइटर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

unicode icon

युनिकोड टाइपिंग प्रशिक्षण का एकमात्र स्रोत

यह टच टाइपिंग़ कोर्स पहला कोर्स है जो युनिकोड हिंदी टाइपिंग का मानक प्रशिक्षण प्रदान करता है.

आपसे पहले एडमिशन लेने वाले स्टुडेंट्स के इस टाइपिंग़ कोर्स के बारे में विचार

Shivam School Student

इस टाइपिंग कोर्स से मैंने एक हफ्ते में ही टाइपिंग करना सीख लिया. मैं अब अपनी सभी उंगलियों से टापिंग़ कर सकता हूँ. पहले मैं अपना नाम लिखने के लिए एक ही उंगली का इस्तेमाल करता था. मगर, अब आराम से 10 उंगलियों को चलाना आ गया है. बस, स्पीड थोड़ी कम है.

शिवम सिंह, स्कूल स्टुडेंट

Mohit B Tech Student

मैं बी. टेक. कर रहा था और साथ मे मेरी रुची एनिमेशन में भी थी. इसलिए एनिमेशन के खर्चे को निकालने के लिए मैने डेटा एंट्री का जॉब करने के बारे में सोचा. मगर, मुझे टाइपिंग करना नहीं आता था. इसलिए पहले मुझे टाइपिंग सीखनी थी. टाइपिंग इंस्टिट्युट्स में जाकर समय खराब नहीं करना था. इसलिए ऑनलाइन सीखने का मन बनाया. और किताबे, विडियों ढूँढने लगा तो tutorialpandit.com वेबसाइट से इस कोर्स के बारे में पता चला. तो इस कोर्स को मैंने खरीद लिया. इस कोर्स का टाइपिंग सिखाने का तरीका मुझे बहुत पसंद आया. हर एक कुंजी को टाइप करने के बारे में समझाया गया है. और एक्सरसाइज से उंगलियां चलाने में दिक्कत भी नही आती.

मोहित कुमार, बी. टेक. स्टुडेंट

Rakesh Accounting Student and Teacher

मैं अकाउंटिग का कोर्स सीख रहा हूँ. साथ में एक प्राइवेट स्कुल में पढ़ाने का काम भी करता हूँ. तो स्कूल के बाद इंस्टीट्युट जाना होता है. मेरे पास कम्प्युटर नहीं है इसलिए प्रैक्टिकल के लिए इंस्टीट्युट पर ही निर्भर हूँ. टाइपिंग़ करने के बारे में एक दोस्त ने बताया था. मगर मेरे पास टाइम और कम्प्यूटर दोनों की कमी थी. इसलिए टाइपिंग नहीं सीख रहा था. जो मेरे लिए जरूरी थी. फिर मुझे tutorialpandit.com से इस टच टाइपिंग कोर्स के बारे में पता चला. इस कोर्स में मोबाइल से टच टाइपिंग सीखने के बारे में बताया गया है. मेरे पास मोबाइल फोन तो था ही बस एक की-बोर्ड खरिदना बाकि था. तो मैंने इसे खरिद लिया और पाया कि यह सच था मैं मोबाइल से कम्प्युटर टाइपिंग सीख सकता था. मैंने कोर्स में बताए अनुसार अपना मोबाइल सेट कर लिया जिसमें मुझे पांच मिनट लगे होंगे. वाकई टाइपिंग सिखाने का यह तरीका मुझे बहुत पसंद आया. अब मैं अकाउटिंग़ सीखने के साथ-साथ टाइपिंग भी सीख पा रहा हूँ. जो भाई बिना कम्प्यूटर के टाइपिंग नहीं सीख पाते है वे इस कोर्स को खरिद कर टाइपिंग सीख सकते है. मैंने अपने कई दोस्तों को इस कोर्स के बारे में बताया है.

राकेश, अध्यापक और अकाउंटिग स्टुडेंट्स

क्या खास है इस टाइपिंग़ कोर्स में

इस टाइपिंग़ कोर्स को आपकी छिपी हुए टाइपिंग स्किल को बाहर निकालने के लिए विकसित किया गया है. क्योंकि मेरा मानना है कि हर कोई टच टाइपिंग़ सीख सकता है. बस उसे सही मार्गदर्शन प्राप्त होना चाहिए. इस कोर्स के 10 लेसन आपको आत्मविश्वास के साथ शुद्ध और तेज टाइपिंग़ करने में मददगार साबित होंग़े.

Green Right Check Mark टच टाइपिंग़ टेक्निक

टच टाइपिंग़ टेक्निक दुनिया की सबसे लोकप्रिय मानक टाइपिंग पद्दति है. जिसे आप इस कोर्स के माध्यम से सीखने वाले है.

Green Right Check Mark टू फिंगर टाइपिंग़ से छुटकारा

टच टाइपिंग सीखने के बाद आप हमेशा के लिए टू फ़िंगर टाइपिंग़ से छुटकारा पाने वाले है.

Green Right Check Mark सेल्फ लर्निंग

इस टच टाइपिंग़ कोर्स की मदद से आप खुद घर बैठे-बैठे टाइपिंग़ सीखेंग़े. किसी टाइपिस्ट ट्रैनर की कोई जरूरत नही है.

Green Right Check Mark टू इन वन कोर्स

इस कोर्स में अंग्रेजी टाइपिंग के अलावा आपको युनिकोड हिंदी टाइपिंग का प्रशिक्षण भी दिया गया है.

Green Right Check Mark स्पीड बढ़ाने के लिए 12 गोल्डन नियम

सिर्फ टाइपिंग सीखना पर्याप्त नहीं है. इसलिए स्पीड बढ़ाने के लिए 12 गोल्डन नियम दिए गए है. जो आपकी टाइपिंग स्पीड उतरोतर बढ़ाने में मदद करेंग़े.

Green Right Check Mark सिंबल और नंबर लेसन शामिल

मानक टच टाइपिंग़ प्रशिक्षण में सभी सिंबल और अंकों का प्रशिक्षण शामिल है. इसलिए इस कोर्स में भी आपको सिंबल तथा नंबर रॉ का अलग से प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है.

Green Right Check Mark कलर ग्राफिक्स

इस कोर्स में शामिल सभी ग्राफिक्स तथा स्क्रीनशॉट रंगीन है. इसलिए आपको समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

Green Right Check Mark सभी टाइपिंग़ टेस्ट्स के लिए मान्य

इस कोर्स में दिया गया टाइपिंग प्रशिक्षण सभी सरकारी टाइपिंग टेस्ट्स के लिए मान्य है.

Green Right Check Mark टाइपिंग़ जॉब्स डेटा एंट्री के लिए तैयार

टच टाइपिंग सीखने के बाद विभिन्न टाइपिंग जॉब्स के लिए क्वालिफाई हो जाते है और डेटा एंट्री करके पैसा भी कमा पायेंग़े.

Plus Sign
support

30 दिन सपोर्ट

यदि इस कोर्स के प्रशिक्षण के दौरान आपको कोई दिक्कत आती है तो आपको 30 दिन तक प्रशिक्षण के दौरान ईमेल और टेलिग्राम पर वन-टू-वन सपोर्ट भी किया जाएगा.

group membership

TP Students की सदस्यता

इस कोर्स के सभी स्टुडेंट्स को TP Students प्राइवेट ग्रुप की सदस्या मुफ्त दी जाएगी. जहाँ पर आप अपनी प्रोग्रेस को अन्य स्टुडेंट्स के साथ शेयर कर सकते है और कोई समस्या आएगी तो उसे भी पूछ सकेंग़े.

टच टाइपिंग़ कोर्स का कंटेट

चैप्टर 1: टच टाइपिंग़ का परिचय
  • टच टाइपिंग़ क्या होती है?
  • टच टाइपिंग़ क्यों सीखनी चाहिए (10 कारण)
  • टच टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए (20 तरीके)
चैप्टर 2: की-बोर्ड को जानिए

इस चैप्टर में कम्प्यूटर की-बोर्ड के बारे में चित्र सहीत बताया गया है. की-बोर्ड के सारे बटनों के नाम, उनका उपयोग आदि.

चैप्टर 3: टाइपिंग़ दिशा-निर्देश
  • सामान्य निर्देश
  • भाषा संबंधित निर्देश
  • सही बैठने का ढंग
  • टाइपिंग़ शुरु करने से पहले ध्यान रखने योग्य जरूरी 7 बातें
चैप्टर 4: व्यावहारिक प्रशिक्षण

यहाँ पर टाइपंग का असल प्रशिक्षण दिया गया है. जिसे कुल 8 भागों में बांटा गया है.

  • नोटपैड का परिचय
  • हाथों की सही पॉजिशन
  • आधार रॉ
  • ऊपरी रॉ
  • नीचली रॉ
  • नंबर रॉ
  • सिंबल रॉ
  • अभ्यास
चैप्टर 5: न्यूमैरिक कीपैड का प्रशिक्षण

यह बोनस चैप्टर है. क्योंकि टाइपिंग़ प्रशिक्षण के दौरान इस कीपैड का प्रशिक्षण किसी भी टाइपिंग़ इंस्टीट्युट द्वारा नहीं सिखाया जाता है. लेकिन, इस टाइपिग कोर्स में स्पेशल चैप्टर दिया गया है.

चैप्टर 6: मोबाइल फोन से कम्प्युटर टाइपिंग़ कैसे सीखें?

जिनके पास कम्प्यूटर नहीं है उन लोगों के लिए यह चैप्टर टाइपिंग़ सीखने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि इस चैप्टर में बिना कम्प्यूटर मोबाइल द्वारा कम्प्यूटर टाइपिंग़ सीखने के बारे में विस्तार से बताया गया है.

ध्यान रखना यह एक आजमाया हुआ तरीका है.

चैप्टर 7: टाइपिंग़ स्पीड कैसे बढ़ाए?

टाइपिंग़ सीखने के बाद स्पीड ही टाइपिस्ट्स की सबसे बड़ी समस्या होती है. इसलिए इस कोर्स में टाइपिंग़ बढ़ाने के लिए भी उचित सामग्री दी गई है.

  • टाइपिंग़ स्पीड मापने का सूत्र (ताकि आप खुद अपनी स्पीड माप सके)
  • टाइपिंग़ स्पीड बढ़ाने के 12 गोल्डन नियम
चैप्टर 8: अंग्रेजी गति अभ्यास

अभ्यास टाइपिंग़ का प्राण है. इसके बिना टाइपिंग़ जीवित नहीं रह सकती है. इसलिए अंग्रेजी गति अभ्यास भी दिए गए है.

चैप्टर 9: हिंदी टाइपिंग़ का प्रशिक्षण

इस चैप्टर में युनिकोड हिंदी टाइपिंग़ का प्रशिक्षण दिया गया है. ताकि आप एक साथ दो टाइपिंग़ कलाओं के मास्टर बन सके.

युनिकोड हिंदी टाइपिंग़ सिखाने वाला यह पहला कोर्स है.

चैप्टर 10: हिंदी गति अभ्यास

इस चैप्टर में हिंदी गति अभ्यास दिए गए है.

टच टाइपिंग़ कोर्स की कीमत कितनी है?

Touch Typing Course

अपना टच टाइपिंग कोर्स ऑर्डर कीजिए और FAST बनने की ओर अग्रसर होइए.

498 ₹149

30 दिन सपोर्ट शामिल

TP Students प्राइवेट ग्रुप की मुफ्त सदस्यता शामिल