• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • होम
  • ट्युटोरियल
  • कैसे करें
  • आर्टिकल
  • करियर गाइड
  • समाचार
  • क्विज खेलें
  • Books

7 Best Clone Apps for Android – एक साथ दो अकाउंट चलाने वाले एंड्रॉइड एप 7 बेस्ट क्लोन एप

अंतिम सुधार May 1, 2022 लेखक GP Gautam

हम सभी के सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा अकाउंट होंगे. आप माने या ना माने लेकिन, यह सच है. सोशल मीडिया छोड़िए गेमिंग अकाउंट, वाट्सएप अकाउंट, इंस्टा, टिकटॉक के लिए भी हमारे भी कई-कई अकाउंट होंगे. हम जिस ओपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं वह डिफॉल्ट इस तरह की कोई सुविधा नही देता है.

हमें दूसरा अकाउंट चलाने के लिए पहले वाले अकाउंट को रिमूव करना होता है फिर नए अकाउंट से लॉग-इन करके चलाना पड़ता है. ऐसा लोकप्रिय एप जैसे वाट्सएप, मैसेंजर, इंस्टा, सिग्नल एप तथा अन्य इंस्टैंट मैसेंजिंग एप्स के साथ होता है.

इस समस्या से निपटने के लिए डेवलपर ने Clone App का निर्माण किया. जो आपको एक साथ दो अकाउंट चलाने की सुविधा देते हैं. गूगल प्ले स्टोर में ऐसे सैंकड़ों क्लोन एप मौजूद जिनकी सहायता से आप एक साथ दो अकाउंट आसानी से चला पाएंगे.

आपकी सुविधा के लिए मैं प्ले स्टोर से आपके लिए  ऐसे एप ढूँढकर लाया हूँ जिनकी मदद से आप एक एप को दो एप बनाकर एक साथ दो अकाउंट चलाने में कामयाब हो पाएंगे. ऐसे एप्स के नाम और कार्यों की जानकारी नीचे दी  जा रही है.


7 Best Clone Apps for Android – एक साथ दो अकाउंट चलाने वाले एंड्रॉइड एप 7 बेस्ट क्लोन एप

  1. Clone App
  2. Parallel App
  3. 2Accounts
  4. Water Clone
  5. Dr. Clone
  6. Super Clone
  7. Multi Apps

#1 Clone App

क्लोन एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजुद एक बहुत ही लोकप्रिय क्लोन एप है. इसकी सहायता से आप एक साथ कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को हैंडल कर सकते हैं.

इस एप की खास बात यह है कि आप आपके क्षेत्र में बैन वेबसाइट और एप्स को भी एक्सेस कर सकते हैं. क्लोन एप VPN – Virtual Private Network की सुविधा मुहैया कराता है. जिसकी मदद से बैन प्लैटफॉर्म भी एक्सेस किए जा सकते हैं.

आप इंस्टा, फेसबुक, वाट्सएप इत्यादी सोशल मीडिया अकाउंट्स के मल्टीपल अकाउंट्स बनाकर एक फोन से ही चलाने में कामयाब हो पाते हैं.

App Link – Download Clone App

कितना दमदार है Clone App

  • Total Downloads – 1 करोड़ +
  • Ratings – 4.1
  • Total Reviews – 3 लाख +

#2 Parallel App

इस एप के साथ आप विभिन्न सोशल मीडिया साइट्स तथा एप्स पर तो मल्टीपल अकाउंट्स बना ही सकते हैं. साथ में गेमिंग साइट्स पर भी दो अकाउंट बनाकर गेम खेलने का आनंद ले सकते हैं.

यह एप सुरक्षा का भी ध्यान रखता है. जिसके लिए प्रत्येक यूजर को एक प्राइवेट पासकोड बनाना पड़ता है. जिसकी सहायता से आप लॉगिन करते हैं. यह सुरक्षा कवच आपकी सेंसिटिव जानकारी को पिन के साथ सुरक्षा प्रदान करता है.

App Link – Download Parallel App

कितना दमदार है Parallel App

  • Total Download – 1 करोड़ +
  • Ratings – 4.1
  • Total Reviews – लगभग 30 हजार

#3 2Accounts

इस एप का तो नाम ही काफी कि यह एप क्या काम करता है. सीधा मतलब है कि यह एप दो अकाउंट बनाने का सरल और सुविधाजनक काम करता है. जिससे यूजर्स एक साथ एक ही फोन में दो अकाउंट चलाने में कामयाब हो पाते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध अन्य क्लोन एप्स की तुलना में 2 अकाउंट्स मुझे ज्यादा सहज लगता है और इसका इंटरफेस सरल है. आप आसानी से सोशल मीडिया एप्स के साथ-साथ अपने फेवरिट गेम्स का भी डबल अकाउंट बना सकते हैं.

App Link – Download 2Accounts

कितना दमदार है 2Accounts

  • Total Download – 1 करोड़ +
  • Ratings – 4.4
  • Total Reviews – 1 लाख +

#4 Water Clone

अन्य क्लोन एप की भांति वाटर क्लोन एप भी एक शानदार और दमदार एप कॉपी एप है जो आपको एक साथ आपके फेवरिट सोशल मीडिया एप की क्लोन कॉपी तैयार करने में मदद करता है.

इस एप की मदद से आप लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्स की एक कॉपी अर्थात क्लोन बनाकर दो अकाउंट चलाकर अपने दोस्तों को चौंका सकते हैं.

वाटर क्लोन एप अन्य एप्स से कुछ अतिरिक्त फीचर भी आपके लिए मुहैया कराता है. जैसे आप इस एप में लॉक लगा सकते हैं और भाषा भी बदल सकते हैं.

App Link – Download Water Clone

कितना दमदार है Water Clone

  • Total Downloads – 10 लाख +
  • Ratings – 4.1
  • Total Reviews – 12 हजार +

#5 Dr. Clone

यह एप अपने सुरक्षित लॉक फीचर से अन्य क्लोनिंग एप्स से खुद को अलग बनाए हुए है. इस एप की सहायता से आप क्लोन एप्स में भी पासवर्ड/पैटर्न और फिंगरप्रिंट लॉग सेट करके उसे अन्य लोगों की आँखों से बचाएं रख सकते हैं.

App Link – Download Dr. Clone

कितना दमदार है Dr. Clone App

  • Total Download – 10 लाख +
  • Ratings – 3.3
  • Total Reviews – लगभग 50 हजार

6 Super Clone

यदि आप एक ड्यूल गेमिंग एप ढूँढ़ रहे हैं तो सुपर क्लोन एप आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि, इस क्लोन एप की मदद से आप अपने फेवरिट गेम्स का क्लोन अकाउंट बनाकर दूसरे यूजर्स की तरह गेम को खेलना शुरु कर देते हैं.

App Link – Download Super Clone

कितना दमदार है Super Clone App

  • Total Download – 50 लाख +
  • Ratings – 4.3
  • Total Reviews – 80 हजार +

#7 Multi Apps

इसका नाम ही बता रहा है कि एक एप की मदद से आप आपके एंड्रॉइड फोन में इंस्टॉल्ड विभिन्न एप्स के मल्टी वर्जन तैयार कर सकते हैं. जैसा सरल इसका नाम है वैसा ही सरल यह एप है.

अगर, आप चलाने में सरल क्लोनिंग एप ढूँढ़ रहे हैं तो मल्टी एप्स आपके लिए काम का साबित हो सकता है. इसकी सहायता से आप गेमिंग और सोशल मीडिया अकाउंट्स के मल्टी एप्स तैयार करके एक साथ दो अकाउंट चला पाएंगे.

App Link – Download Multi Apps

कितना दमदार है Multi Apps

  • Total Download – 1 करोड़ +
  • Ratings – 4.3
  • Total Reviews – 2 लाख +

आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में मैंने आपको क्लोन एप्स के बारे में जानकारी दी है. आपने जाना कि कैसे आप एक ही एंड्रॉइड एप में एक साथ दो समान एप चला सकते हैं. इस काम के लिए मैंने आपको प्ले स्टोर में मौजूद सैंकड़ों एप्स में से 7 बेस्ट एप्स की जानकारी दी है.

मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

लेख आपको पसंद आया?
👍👎

About GP Gautam

लेखक: GP Gautam

GP Gautam is a writer, trainer and speaker. Works as Editor-in-Chief at TutorialPandit.com since 2016. He is well-known and appreciated for his simplicity in his writing. You can connect with him at https://gpgautam.com. He is always ready to help others. You can also follow him on Social Media:
Facebook Twitter Amazon Telegram

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy
  • Advertise