WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Baidu क्या हैं पूरी जानकारी हिंदी में

Baidu एक चीनी सर्च इंजन वेबसाईट हैं, जो गूगल की तरह ‘वेब सर्च सेवा’ उपलब्ध करवाता हैं. इसे Robin Li द्वारा जनवरी 2000 में शुरु किय गया थ.

Baidu चीन का सबसे बडा सर्च इंजन हैं. और दुनिया का 2रा सबसे बडा सर्च इंजन हैं. हालांकि, इसका उपयोग चीन के अलावा ताईवान, दक्षिण कोरिया और अमेरिका जैसे कुछ ही गिने चुने देशों में होता हैं. फिर भी यह सर्च इंजन के मामले में गूगल से कम नही हैं.

Baidu सर्च का उपयोग चीनी लोग वेब पर उपलब्ध जानकारी सर्च करने के लिए करते हैं. मगर यह जानकारी चीनी भाषा में होती हैं और परिणाम भी चीनी भाषा में ही उपलब्ध करवाये जाते हैं. इसलिए यह चीन का नंबर वन लोकल सर्च इंजन बना हुआ हैं. तथा चीन के 80 प्रतिशत ऑनलाईन सर्च क्षेत्र पर कब्जा कर रखा हैं.

Baidu Homepage
Baidu Homepage [www.baidu.com]

Baidu नाम की उत्पति और सही उच्चारण (Baidu Origin and Pronunciation in Hindi)

Baidu वेबसाईट के अनुसार इसका अर्थ, “अनंत अथवा अनगिनत” होता हैं. Baidu नाम लगभग 800 साल पूरानी कविता से प्रेरित हैं. खासकर कविता की अंतिम पंक्तियाँ, “Having searched thousands of times in the crowd, suddenly turning back. She is there in the dimmest candlelight” इस नाम का प्रेरणा स्रोत हैं. इस पंक्तियाँ “Xin Qiji” की कविता ‘Grade Jade Table in The lantern Festival’ से उद्धृत हैं. Baidu शब्द का उच्चारण “बाईड्यू” होता हैं.


Baidu Search Engine की खास सुविधाए अथवा फीचर

Baidu का उपयोग वेब से जानकारी सर्च करने के लिए तो किया ही जाता हैं. मगर गूगल, बिंग, याहू जैसे लोकप्रिय सर्च इंजनों की भांती अन्य सेवाएँ भी उपलब्ध करवाता हैं.

  • Baidu Maps
  • Baidu News
  • Baidu Cloud Storage Services
  • Baidu MP3 Search
  • Baidu Image Search
  • Baidu Video Search
  • Baidu Government Directory Search
  • Baidu Anti-Virus
  • Baidu Space (सोशल नेटवर्किंग साईट)
  • Baidu Dictionary (English to China and China to English)
  • Baidu Patent Search
  • Baidu Law Search

इनके अलावा दर्जनों प्रकार की सेवाएँ Baidu द्वारा उपलब्ध करवाई जाती हैं.


Baidu Interesting Facts in Hindi – Baidu के बारे में रोचक तथ्य

  1. Baidu एक चीनी सर्च इंजन हैं.
  2. Baidu को जनवरी 2000 में Robin Li द्वारा शूरु किया गया था.
  3. यह चीन का सबसे बडा और लोकप्रिय सर्च इंजन हैं. तथा गूगल के बाद दुनिया का दूसरा बडा सर्च इंजन हैं.
  4. Baidu शब्द का अर्थ “अनगिनत अथवा अंनत” होता हैं.
  5. Baidu शब्द लगभग 800 साल पुरानी कविता से प्रेरित हैं.

आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में हमने आपको Baidu सर्च इंजन के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की बाईड्यू क्या हैं? Baidu नाम का सही उच्चारण तथा उत्पति के बारे में भी जाना हैं. हमे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

#BeDigital

2 thoughts on “Baidu क्या हैं पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel