• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

Best Student Laptops Under 30,000 in India in Hindi – 30,000 में स्कूल और कॉलेज स्टुडेंट्स के लिए बेस्ट लैपटॉप

अंतिम सुधार October 30, 2020 लेखक TP Staff

ऑनलाइन स्टडी के इस दौर में छात्रों और टीचर्स की मजबूरी बन गई है कि वे ना चाहते हुए भी ई-लर्निंग पर शिफ्ट कर जाए. ऐसे लाखों स्टुडेंट्स है जो आज ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है.

जी हां! मनोरंजन से परे आज ऐसे लाखों छात्र हैं जो अपने कम्प्यूटर, लैपटॉप यहां तक की मोबाइल फोन पर भी घंटों पढ़ाई कर रहे है.

यदि आप भी उनमें से एक है तो आप भलि-भांति जानते होंगे कि लैपटॉप और कम्प्यूटर का ऑनलाइन स्टडी में क्या योगदान है?

इन डिजिटल डिवाइसों के बिना ऑनलाइन पढ़ाई की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. स्टुडेंट्स के लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप कम्प्यूटर जरूरी साधन बन चुका है.

यदि आप भी स्कूल या कॉलेज गोइंग स्टुडेंट है तो आपने भी गूगल पर “best laptop under 30000 for students” जरूर सर्च किया होगा. और अपने लिए बेस्ट स्टुडेंट लैपटॉप का चुनाव भी किया होगा. लेकिन, खरिद नहीं पाएं.

लेकिन, आज आपकी खोज पूर्ण होने वाली है क्योंकि इस लेख में हम आपको मार्केट में उपलब्ध ब्रांडेड लैपटॉप में से कुछ बेहतरीन लैपटॉप की जानकारी दें रहे है.

इन लैपटॉप के फीचर्स की जानकारी कर लेने के बाद आपके मन में आने वाले सभी सवाल जैसे स्टुडेंट्स के लिए बढ़िया लैपटॉप कौनसा है, स्टुडेंट्स को किस कंपनी का लैपटॉप खरिदना चाहिए, कॉलेज और स्कूल की पढ़ाई करने के लिए बेस्ट लैपटॉप सही लैपटॉप का नाम आदि.


Best Laptops for Students Under 30,000 in India

  • Lenovo Ideapad S145
  • HP 15
  • Lenovo Ideapad 330
  • ASUS X541UA
  • ACER ASPIRE 3
  • DELL Vostro 3568
  • HP Notebook 14Q
  • DELL Inspiron 3565
  • DELL Inspiron 3567
  • HP 14 Pentium Gold 14Q-CS0025TU

आइए, अब इस सूची में दर्ज सभी लैपटॉप के कुछ खास फीचर्स तथा इनमें मौजूद खूबी एवं कमियों के बारे में जान लेते है. ताकि आप फैंसला कर पाएं कि मेरे लिए बेस्ट लैपटॉप कौनसा है?

#1 Lenovo Ideapad S145

  • CPU – Intel Core i3 8th Gen
  • Graphics – Integrated
  • RAM – 8GB RAM
  • Screen – 15.6 Inch FHD
  • Storage – 1TB HDD
  • Operating System – DOS  
  • Color – Black & Grey
  • Price – Under 30,000 वर्तमान प्राइस चैक करें

सिर्फ मोबाइल ही नही आपके बजट में बेस्ट लैपटॉप प्रोवाइड कराने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है – Lenovo.

30,000 बजट में 15 इंच डिस्प्ले के साथ Ideapad S145 बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है. आज के आधुनिक लैपटॉप की तरह इसमें सभी मूलभूत फीचर्स वाई-फाई, ब्लूटूथ, विंडॉज 10 का सपोर्ट मिलता है.

साथ ही 4GB RAM दी गई है. जिससे आप इंटरनेट सर्फिंग करने, डॉक्युमेंट बनाने, मूवीस देखने जैसे ज्यादा परफॉर्मेंस चाहने वाले कार्यों को आसानी से इस लैपटॉप में कर सकते है. 

इस प्राइस रैंज में लैपटॉप बैटरी बैकअप भी बढ़िया है. आप आसानी से एक बार के चार्ज में 3-4 घंटे इस्तेमाल कर सकते है.

खास फिचर्स

  • Intel Core i3 Processor

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

#2 HP 15 Athlon

  • CPU – AMD Athlon 300U Dual-Core Processor
  • Graphics – AMD Radeon Vega 3 Graphics
  • RAM – 4GB DDR4
  • Screen – 15.6 इंच HD SVA BrightView micro-edge WLED-backlit
  • Storage – 1TB HDD 5400 RPM
  • Operating System – Preloaded Windows 10 Home
  • Color – Black
  • Price – ₹26,940 वर्तमान प्राइस चैक करें

15.6 इंच की IPS Display के साथ इस एचपी लैपटॉप को भी मार्केट में काफी पसंद किया गया है. इसमें 4GB RAM और 1TB हार्ड डिस्क दी गई हैं. जिसका मतलब है आप ढेरों वीडियो, फाइल्स, नोट्स इसमें स्टोर कर सकते है.

यह लैपटॉप विंडॉज के लैटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 10 के सपोर्ट के साथ आता है. इस लैपटॉप में पावरफुल स्पीकर दिए गए है जिससे ओडियो क्वालिटी बेहद शानदार आती है. जो आपका मूड फ्रेश करने के लिए पर्याप्त रहेगी.

साथ ही, हाइ स्पीड डेटा ट्रांसफर करने के लिए Wi-Fi, Bluetooth केनेक्टिविटी भी दी गई है. इस ने वर्जन में कंपनी नें बैटरी में सुधार किया है. HP का दावा है कि यह लैपटॉप 45-50 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10 Home
  • Microsoft Office Students Preinstalled
  • AMD Graphics

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

#3 Lenovo Ideapad 330

  • CPU – Intel Celeron N4000 Processor
  • Graphics – NA
  • RAM – 4GB DDR4 SDRAM
  • Screen – 15.6 Inches
  • Storage – 1TB eSATA
  • Operating System – Windows 10
  • Color – Grey
  • Price – ₹29,000 वर्तमान प्राइस चैक करें

Lenovo Ideapad Series के अधिकतर लैपटॉप कम कीमत में जबरदस्त परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं. और इसी सीरीज का यह लैपटॉप भी 15.6 इंच की HD Anti-Glare Resolution की स्क्रीन के साथ आपको 180 डीग्री तक डिस्प्ले घुमाने की आजादी देता है.

लैपटॉप प्लैटिनम ग्रे कलर में उपलब्ध है. यह काफी लाइटवेट होने साथ-साथ 4 जीबी रैम से बिल्ट है. जिसके द्वारा आप सभी बेसिक टास्क को आसानी से कर सकते है.

1 टीबी हार्ड डिस्क से आपको स्टोरेज की चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विंडॉज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह लैपटॉप आपकी स्टुडेंट्स लाइफ को आसान बनाने के लिए तैयार है.

कुछ खास फीचर्स

  • Backlit Keyboard
  • 180 Degree Rotation
  • USB Type C

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

#4 ASUS X541UA

  • CPU – Intel Core i3
  • Graphics – Integrated
  • RAM – 4GB
  • Screen – 15.6 Inches
  • Storage – 1024GB
  • Operating System – Windows 10
  • Color – Grey
  • Price – ₹31,490 वर्तमान प्राइस चैक करें

30,000 के बजट में कॉलेज तथा स्कूल स्टुडेंट्स के लिए यह सबसे बेस्ट लैपटॉप में से एक है. क्योंकि, इस बजट में 7th Generation Intel Core i3 Processor के साथ यह पावरफुल लैपटॉप प्रतिदिन टास्क्स को आसानी से हैंडल कर सकता है.

अन्य लैपटॉप की तरह समान स्क्रीन साइज और 4जीबी रैम तथा 1टीबी हार्ड डिस्क दी गई है. परंतु लैपटॉप खरिदते समय विंडॉज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम इन-बिल्ट नहीं मिलेगा. यह खुद इंस्टॉल करना पड़ेगा.

स्टालिश लुक होने के साथ-साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी फिट बैठता है. यदि मनोरंजन, डेली कम्प्यूटिंग के उद्देश्य से लैपटॉप का उपयोग करते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट डील साबित हो सकती है.

कुछ खास फीचर्स

  • Intel i3 Processor
  • Windows 10

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

#5 ACER ASPIRE 3

  • CPU – AMD A-Series Dual-Core Processor A4-9120e
  • Graphics – AMD Radeon R4
  • RAM – 4GB GDDR4
  • Screen – 15.6” HD TFT LCD
  • Storage – 1TB HDD
  • Operating System – Windows 10
  • Color – Charcoal Black
  • Price – ₹24,999 वर्तमान प्राइस चैक करें

यहां हम बात कर रहे है कम दाम में एक बेस्ट लैपटॉप की. और यह सस्ता लैपटॉप इसी कैटेगरी में आ जाता है. यदि आपका बजट 25,000 के आसपास है तो आप इस बेस्ट लैपटॉप आपके लिए ही बना है.

हांलाकि, आपको परफॉर्मेंस में समझौता करना पड़ेगा. लेकिन, बेसिक कम्प्यूटिंग के सभी टास्क्स को पूरा करने में यह लैपटॉप सक्षम है. आप इंटरनेट सर्फिंग के साथ डॉक्युमेंटेंशन जैसे कार्य आसानी से पूरे कर पाएंगे. जो एक स्टूडेंट कि सबसे ज्यादा रिक्वायरमेंट होती है.

लैपटॉप में 4जीबी रैम, विंडॉज ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट, 15,6 इंच स्क्रीन, कनेक्टविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे रेगुलर फीचर्स दिए गए हैं. जो इस डिवाइस से दैनिक कार्यों को पूरा करने एवं अपनी रचनात्मकता को दिखाने के लिए पर्याप्त है.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10 Home
  • Radeon R4 Graphics

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड तथा मैनूएल्स

#6 DELL Vostro 3568

  • CPU – 6th Gen Intel Core i3-6006U Processor
  • Graphics – Intel HD 520
  • RAM – 4GB DDR4
  • Screen – 15.6” HD Anti-Glare
  • Storage – 1TB HDD
  • Operating System – Windows 10 Home
  • Color – Black
  • Price – वर्तमान प्राइस चैक करें

डेस्कटॉप, लैपटॉप की दुनिया में जानी-मानी टेक कंपनी डेल जो अब आपके बजट में ही फास्ट & स्मूथ परफॉर्मेंस प्रदान करने के लिए इस लैपटॉप को लॉन्च कर चुकी है.

इसमें आपको 4जीबी रैम, 1 टीबी हार्ड डिस्क और शानदार ग्राफिक्स क्वालिटी के लिए Intel HD Graphics का सपोर्ट तथा तेज परफॉर्मेंस के लिए 7th Gen Intel Core i3 Processor मिल जाता है.

लैपटॉप की डिस्प्ले भी काफी बेहतर है, LED Display में आपको साइड से देखने पर भी दिक्कत नहीं होती है. इसके सभी फीचर्स, बैटरी लाइफ तथा वजन के आधार पर यह एक बेस्ट बजट लैपटॉप है.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10 Home लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ
  • MS Office 2016
  • Anti-Glare Display

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड तथा मैनूएल्स

#7 HP 14Q

  • CPU – 7th Gen Intel Core i3-7020U
  • Graphics – Intel HD Graphics
  • RAM – 4GB DDR4
  • Screen – 14 Inches HD
  • Storage – 1TB
  • Operating System – Windows 10
  • Color – Black
  • Price – वर्तमान कीमत जानें

30,000 से भी कम दाम में 7th Gen Intel Core i3 Processor के साथ यह लैपटॉप मार्केट में Affordable Laptops में से एक साबित हुआ है.

इसमें भी आपको 4जीबी रैम, 1टीबी स्टोरेज दी गई है. लैपटॉप की डिस्प्ले साइज, बैटरी बैकअप, लेटेस्ट विंडॉज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट. इस प्राइस रेंज में HP Brand का भरोसा मिल जाता है.

अमेजन साइट पर इस लैपटॉप को खरिदने वाले यूजर्स ने पॉजिटिव रिव्यू दिए हैं. यदि आप भी एजुकेशन और डेली कम्प्यूटिंग के लिए लैपटॉप ढूँढ़ रहे है तो इस लैपटॉप के बारे में जरूर विचार किया जाना चाहिए.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10
  • Intel i3 Processor with HD Graphics
  • Keyboard Backlit

साथ क्या मिलेगा?

जानकारी नही है.

#8 DELL Inspiron 15 3585

  • CPU – AMD Ryzen 3 2200U Processor
  • Graphics – Vega 3 Graphics
  • RAM – 4 GB DDR4
  • Screen – 15.6”
  • Storage – 1 TB SATA HDD
  • Operating System – Windows 10 Home
  • Color – Silver
  • Price – 28,490 वर्तमान कीमत चैक करें

सभी मूलभूत फीचर्स और शानदार ओडियो क्वालिटी के साथ वैकल्पिक Solid-State Drive बैटरी दी गई हैं.

इस सभी फीचर्स से अंदाजा लगा सकते हैं कि लैपटॉप आपके सभी कम्प्यूटिंग टास्क्स को पूरा करेगा. साथ में आपको इंटरटेन करने के लिए बड़ी स्क्रीन भी मिलेगी.

इस डेल लैपटॉप के यह फीचर्स मार्केट में 30,000 बजट में यूजर्स को सोचने को मजबूर कर देते हैं. इसलिए, आप भी नया लैपटॉप खरिदते समय इस लैपटॉप पर जरूर विचार करें.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10
  • MS Office
  • Dedicated Graphics Card

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • चार्जर
  • बैटरी
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

#9 DELL Inspiron 3567

CPU – 7th Gen Intel Core i3
Graphics – Intel HD Graphics 620
RAM – 4GB DDR4
Screen – 15.6” FHD
Storage – 1TB
Operating System – Windows 10
Color – Black
Price – वर्तमान प्राइस चैक करें

30,000 से कम के दाम में बेस्ट प्राइस डेल का यह लैपटॉप अब तक लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा है. इस लैपटॉप में भी सभी मॉडर्न लैपटॉप की तरह 7th Generation Intel Core Processor दिया गया है. जिससे बूटिंग में बहुत कम समय लगता है.

लैपटॉप में वीडियो कॉलिंग के लिए HD Webcam फीचर दिया गया है. कुल मिलाकर लैपटॉप को देखा जाए तो फास्ट प्रोसेसिंग, शानदार ओडियो क्वालिटी तथा एच डी डिस्प्ले मिलेगी. हालांकि बड़ा साइज होने से कैरी करने की दिक्कत आ सकती है.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10
  • MS Office
  • HD Graphics
  • Intel i3 Processor

साथ क्या मिलेगा?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

#10 HP 14 Pentium Gold 14Q-CS0025TU

  • CPU – Intel Pentium Gold 4417U
  • Graphics – Intel HD Graphics 620
  • RAM – 4GB DDR4
  • Screen – 14 Inch HD WLED Display
  • Storage – 256GB
  • Operating System – Windows 10
  • Color – Black
  • Price – ₹28,990 वर्तमान प्राइस चैक करें

अन्य लैपटॉप की तुलना में यह HP Laptop थोड़ा अलग है. क्योंकि इस लैपटॉप में एचपी द्वारा इंटेल पेंटीअम गोल्ड प्रोसेसर दिया गया है. हालांक्कि परफॉर्मेंस आपको इन्ही लैपटॉप की तरह दमदार मिलने वाली है.

इस लैपटॉप में हार्ड डिस्क की जगह नई टेक्नोलॉजी ही SSD स्टोरेज दी गई है. जिससे लैपटॉप की स्पीड में बढ़ोतरी होती है. साथ ही वाइड डिस्प्ले के साथ इस लैपटॉप में 4जीबी रैम दी गई है.

लैपटॉप की बेहतरीन कनेक्टिविटी का फायदा भी यूजर्स को मिलता है. इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई से हाई स्पीड इंटरनेट तथा डेटा ट्रांसफर का आनंद मिलता है. इस वजह से 30,000 के लैपटॉप में यह एक बेस्ट लैपटॉप कहा जा सकता है.

कुछ खास फीचर्स

  • Windows 10
  • MS Office Students 2019
  • Intel Graphics

क्या मिलेगा साथ?

  • लैपटॉप
  • बैटरी
  • चार्जर
  • यूजर गाइड & मैनूएल्स

हमारी राय

आपने अभी तक 10 Best Students Laptops के बारे में जानकारी ली है और उनके स्पेसिफिकेशन के साथ-साथ कुछ खासियतें भी जानी.

लेकिन, अभी भी उलझन में ही होंगे इनमें से मेरे लिए कौनसा लैपटॉप सही रहेगा? कौनसा लैपटॉप ज्यादा अच्छा है?

इसलिए, हमने आपकी इस दुविधा को कम करने के लिए ऊपर दी गई लैपटॉप सूची में से दो लैपटॉप को चुना है. जिन्हे आप स्टुडेंट्स के नाते खरिद सकते है. आपको निराशा हाथ नही लगेगी.

  • Dell Inspiron 3567 (#9 नम्बर) – यह लैपटॉप विंडॉज 10 ऑपरेटिंग के साथ आता है. साथ में इसके एम एस ऑफिस प्रीइंस्टॉल्ड दिया गया है. जो स्टुडेंट्स के लिए एक जरूरी टूल है. इसकी परफॉर्मेंस के लिए अतिरिक्त ग्राफिक्स कार्ड भी है.
  • HP 15 Athlon (#2 नम्बर) – इस लैपटॉप को आप करीब 25,000 के आसपास में खरिद सकते है. इसका सबसे ज्यादा पसंदीदा फीचर हमें कीबोर्ड लाइट लगी. स्टुडेंट्स को रात में काम करना पड़ता है. इसलिए, यह लाइट बहुत ही काम आने वाली है.

अंतिम बात

इस लैपटॉप गाइड में आपने स्टुडेंट्स के लिए बेस्ट स्टुडेंट्स लैपटॉप के बारे में जानकारी ली है. हमे उम्मीद है कि यह गाइड आपको पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

इन लैपटॉप्स के बारे में अपने दोस्तों को बताने के लिए इस गाइड को उन्हे शेयर करें तथा कुछ सवाल पूछना है तो कमेंट जरूर करें.  


एक घोषणा

इस गाइड में जिन लैपटॉप के बारे में जानकारी दी गई है. वह विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा की गई है. और इसे ठीक प्रकार से छानबीन तथा जांचने के बाद ही प्रकाशित किया गया है. फिर भी मानवीय भूल तथा कुछ तकनिकी खामी हो सकती है.

प्रोडक्ट के फीचर्स, कीमत, कलर आदि में बदलाव संभव है.

इसलिए, स्टुडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी लैपटॉप को खरिदने से पहले कंपनी और सेलर से प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी का मिलान कर लें और कंफर्म होने के बाद ही खरिदें.  

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Comments

  1. Praveen Kumar says

    August 9, 2020 at 9:09 am

    Bahut hi important jankari di h aapne
    Mere fayede ki jankari h is article
    So thanks

    Reply
  2. shivanee singh says

    July 16, 2020 at 9:04 am

    अपने बहुत ही अच्छी जानकारी साँझा की है आपके इस पोस्ट को पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इस ब्लॉग की यह खास बात है कि जो भी लिखा जाता है वो बहुत ही understandable होता है.

    Reply
    • TP Staff says

      July 16, 2020 at 2:35 pm

      शिवानी जी, आपकी तारीफ के लिए शुक्रिया. इसी तरह की प्रतिक्रियाओं से हमें आप जैसे पाठकों के लिए कंटेट तैयार करने की प्रेरणा मिलती है. आते रहिए और सीखते रहिए.

      Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy