WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Codecademy क्या हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

Codecademy एक ऑनलाईन कोडिंग़ स्कूल हैं. जो कोडिंग का प्रशिक्षण प्रदान करती हैं. इस पोर्टल से HTML, CSS, JavaScript, Angular, Python आदि भाषाओं की ट्रैनिंग ली जा सकती हैं.

इस ऑनलाईन कोडिंग स्कूल की शुरुआत अगरस्त 2011 में Zach Sims तथा Ryan Bubinski (पहला कॉलेज ड्रॉपाउट हैं और दूसरा ग्रेजुएट हैं) ने कीं थी. वर्तमान में इसका संचालन और स्वामित्व Ryac Inc. के पास हैं.

Codecademy.com पर उपलब्ध कोर्स मुफ्त हैं. मगर इसका “PRO” प्लान ज्यादा Personalized Learning, Quizzes, Projects तथा Live Help जैसे फीचर उपलब्ध करवाता हैं. यहे क Membership Plan हैं.

Codecademy Homepage
Codecademy Homepage [www.codecademy.com]

Codecademy.com का फायदा

Codecademy का कहना है Learn to Code यानी आप कोडिंग करना सीखिए. मगर सीखने के लिए क्या-क्या सुविधाएं और टूल सटुडेंट्स के लिए मिलते हैं उन्हे भी जानना जरूरी हैं.

  1. मुफ्त प्रशिक्षण – इस पोर्टल पर अधिकतर कोर्स में मुफ्त एंरोलमेंट किया जा सकता हैं. जिसके लिए आपको महिनेवार, सालभर आदि किसी भी प्रकार का कोई मेंम्बरशिप प्लान खरीदने की आवश्यकता नही हैं. यदि आप सीखने में ज्यादा मदद लेना चाहते है तब आप “Pro” प्लान खरीद सकते हैं. जिसके साथ आपको की सुविधाएं मिलती हैं. जिनका जिक्र बिंदु 2 में किया जा रहा हैं.
  2. Interactive Learning – लर्निंग को ज्यादा आन्नदमय तथा बोरियत से बचाने के लिए कई अतिरिक्त फीचर स्टुडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं. मसलन,
    1. Personalized Learning
    2. Live Help
    3. Quizzes
    4. Projects
  3. कई प्रोग्रामिंग भाषाएं – Codecademy का कोर्स कैटेलोग बहुत सारी वेब तकनीकों के कोर्स से भरा हुआ हैं. आप इस ऑनलाईन लर्निंग प्लैटफॉर्म से Server-Side तथा Client-Side भाषाओं का प्रशिक्षण ले सकते हैं.
    1. HTML
    2. CSS
    3. JavaScript
    4. Java
    5. Python
    6. PHP
    7. SQL
    8. Shell
    9. C++
    10. Ruby
    11. Angular Js.
    12. jQuery
  4. ऑनलाईन कोर्सेस – वेब तकनीकों के अलावा आप ऑनलाईन कोर्सेस भी यहाँ से कर सकते हैं. उदाहरण के लिए
    1. Website Building
    2. Building Web Applications
    3. Programming with Python
    4. Machine Learning Fundamentals
    5. Introduction to Data Analytics
  5. विश्वसनीय – Codecademy.com एक जाना-मान जाम बन गया हैं. इसका उपयोग दुनियाभर में प्रोग्रामिंग, वेब डवलपिंग, डाटा साइंस का ऑनलाईन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए किया जाता हैं. यहाँ उपलब्ध कोर्स को Subject-Experts द्वारा तैयार किया जाता हैं. इसलिए यह पोर्टल Online Education Industry में अपनी पहचान बना चुका हैं.

Codecademy का उपयोग कैसे करें?

इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए पंजीकरण (Registration) करना आवश्यक हैं. तभी आप उपलब्ध कोर्स में Enroll कर सकते हैं. इसका उपयोग आप दो प्रकार से कर सकते हैं.

  1. आधिकारीक वेबसाईट के द्वारा जो www.codecademy.com है.
  2. मोबाईल एपलिकेशन के द्वारा – इसका मोबाईल एपलिकेशन भी उपलब्ध है. लर्नर अपने स्मार्टफोन के प्लैटफॉर्म के अनुसार Codecademy Android या Codecademy iOS App मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको Codecademy.com पोर्टल केक बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Codecademy क्या हैं? इसका क्या फायदा हैं? और यहाँ से आप कौन-कौनसी प्रिग्रामिंग भाषा का प्रशिक्षण ले सकते हैं? हमे उम्मीद है कि यह वेबसाईट आपके लिए उपयोगी साबित होगी.  

#BeDigital

2 thoughts on “Codecademy क्या हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel