• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • होम
  • ट्युटोरियल
  • कैसे करें
  • आर्टिकल
  • करियर गाइड
  • समाचार
  • क्विज खेलें
  • Books

Computer Buttons and Ports की हिंदी में जानकारी

अंतिम सुधार November 11, 2021 लेखक TP Staff

Computer अपना कार्य अकेला नही कर सकता है. वह किसी भी कार्य को करने के लिए सहायक उपकरणों की मदद लेता है.ये सहायक उपकरण कम्प्युटर से Ports और Slots के माध्यम से जुडे रहते हैं. जिन्हे On/Off करने के लिए Buttons का सहारा लिया जाता है.

इस लेख में हम आपको कम्प्युटर में उपलब्ध प्रमुख Ports, Slots और Buttons की पूरी जानकारी देंगे. अध्ययन की सुविधा के लिए इस लेख को निम्न भागों में बांटा गया है.

Table of Content

  1. कम्प्युटर पोर्टस क्या है – What is Computer Ports in Hindi?
  2. Computer Front Case (सामने) में उपलब्ध बटन और पोर्टस के नाम की जानकारी
  3. Computer Back Case (पीछे) में उपलब्ध पोर्टस और बटन के नाम की जानकारी
  4. आपने क्या सीखा?

कम्प्युटर पोर्टस क्या होता है – What is Computer Ports in Hindi?

कम्प्यूटर पोर्ट्स, हार्डवेयर का वह हिस्सा होता है. जिसके द्वारा बाहरी इनपुट तथा आउटपुट डिवाइसों को कम्प्यूटर से जोड़ा जाता है. अधिकतर पोर्ट्स मदरबोर्ड में होते है. शेष कम्प्यूटर केबिनेट में लगे होते है.

अपने Computer Cabinet को देखीये और उसमें दिखाई देने वाले Holes को गिनिये. आपकी संख्या दर्जंनभर के आस-पास पहुँच जायेगी. जो अलग-अलग आकार और बनावट में मौजूद होंगे.

इन Holes को Connector और Buttons कहा जाता है. जिनकी मदद से कम्प्युटर सहायक उपकरणों को कनेक्ट करता है. इसलिए इनकी जानकारी होना जरूरी है. ये Connectors प्रत्येक कम्प्युटर में भिन्न-भिन्न हो सकते है. और किसी Manufacture द्वारा कुछ Connectors को Replace भी किया जा सकता है. जिनकी जानकारी आप Manufacture द्वारा उपलब्ध Manual से ले सकते है.

यहाँ हम आपको कम्प्युटर में प्रचलित और इस्तेमाल होने वाले Connectors की पूरी जानकारी दे रहे है. ये Connectors Computer Case में Front and Back दोनों तरफ होते है. इसलिए हम एक-एक करके इनके बारे में जानकारी लेंगे.

#1. Computer Front Case (सामने) में उपलब्ध बटन और पोर्टस के नाम की जानकारी

Computer Front Case Button and Ports with Name

Computer Cabinet के सामने वाले भाग को Front Case कहा जाता है. इस तरफ कुछ ही बटने होते है. जिन्हे आप ऊपर फोटो में देख सकते है.

  1. DVD Writer – DVD Writer कम्प्युटर के Front Case में उपलब्ध होता है. इसके द्वारा हम CD/DVD आदि Burn करते है.
  2. Button – इसे DVD Writer Button कहते है. इसके द्वारा Writer को अंदर/बाहर किया जाता है.
  3. USB Port – इनके माध्यम से USB Devices को कनेक्ट किया जाता है.
  4. Start Button – इस बटन के द्वारा कम्प्युटर को चालु किया जाता है. और आप बंद भी कर सकते है. लेकिन, ये सही तरीका नही हैं.
  5. Audio Jacks – इनके द्वारा Audio Devices (Speaker, Microphone) आदि को कनेक्ट किया जा सकता है.
  6. Restart Button – इस बटन के द्वारा कम्युटर को Restart किया जाता है.
  7. Indicator Light – यह लाईट बताती है कि कम्प्युटर चालु है या बंद है.

#2. Computer Back Case (पीछे) में उपलब्ध पोर्टस और बटन के नाम की जानकारी

Computer Back Case Ports and Button Name in Hindi

Computer Cabinet के पीछे के भाग को Back Case कहा जाता है. इस तरफ कुछ महत्वपूर्ण और उपयोगी Connectors होते है.जिन्हे आप ऊपर फोटो में देख सकते है. इनके बारे में नीचे बताया जा रहा है.

  1. Power Connector – यहाँ पर Computer से Power Supply को कनेक्ट किया जाता है. यह पोर्ट SMPS में होता है.
  2. Cooling Fan – यह Fan SMPS को Cooling देने के लिए होता है.
  3. Switch – यह बटन किसी-किसी SMPS में पाया जाता है जो Power को On/Off करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
  4. Screw – इनकी मदद से हम Computer Case को खोल और बंद कर सकते है.
  5. PS/2 Port – इन Port में Keyboard और Mouse को Connect किया जाता है. आजकल इनका इस्तेमाल बहुत कम होता है.
  6. USB Port – यह पोर्ट काफि ज्यादा इस्तेमाल होते है. क्योंकि आजकल सभी डिवाईस USB Enable होते है. जिन्हे USB Ports द्वारा कम्प्युटर से कनेक्ट किया जाता है.
  7. Parallel Port – इस पोर्ट के माध्यम से Printer और Scanner को कम्प्युटर से जोडा जात है.
  8. VGA Port – VGA Port के द्वारा Monitor को कनेक्ट किया जाता है.
  9. CPU Cooling Fan – इस Fan के द्वारा CPU द्वारा उत्पन्न Heat को नियत्रिंत किया जाता है.
  10. Ethernet Port – इस पोर्ट को LAN भी कहा जाता है. इस पोर्ट के माध्यम से इंटरनेट केबल से कनेक्ट किया जाता है.
  11. Audio Jacks – Audio Device को कनेक्ट करने के लिए Audio Jacks इस्तेमाल होते है.
  12. Expansion Slots – Computer Performance को बढाने के लिए कुछ अतिरिक्त उपकरणॉं को जोडने के लिए Expansion Slots का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे; Video Cards, Sound Cards आदि.
  13. Expansion Cards – Expansion Slots में जुडे हुए डिवाईसों को Expansion Cards कहा जाता है.

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको Computer Ports and Buttons की पूरी जानकारी दी है. आपने Computer Front Case और Computer Back Case में मौजूद सभी Ports and Buttons के बारे में जाना है. हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

लेख आपको पसंद आया?
👍👎

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Comments

  1. AK GUPTA says

    February 23, 2021 at 10:25 am

    WE WILL WANT TO MANUFACTURE OF CONNECTORS

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy
  • Advertise