WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

FreeJobAlert वेबसाईट की पूरी जानकारी हिंदी में

पढाई पूरी करने के बाद हर किसी को एक बढिया नौकरी की तलाश रहती हैं. और नौकरी सरकारी मिल जाए तो सोने पे सुहागा हो जाता हैं. इसी तरह हायर एजुकेशन के लिए भी तमाम एंट्रेस एग्जाम की जानकारी करनी पडती हैं इस काम में सहायता करता है – Free Job Alert जॉब न्यूज पोर्टल. इस लेसन में हम आपको Freejobalert वेबसाईट के बारे में पूरी जानकारी दे रहें हैं. जिसके बारे में जानकारी आप खुद जान जाएंगे कि यह साईट आपके लिए कैसे मददगार हो सकती हैं.

Free Job Alert
FreeJobAlert

Free Job Alert क्या हैं?

Freejobalert.com एक लोकप्रिय जॉब न्यूज पोर्टल हैं. इस साईट को सन 2010 में शुरु किया गया था.

Free Job Alert पर आप जॉब न्यूज, एडमिट कार्ड, एडमिशन, सेलेबस, एग्जाम तारीख आदि के बारे में ताजा अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही परीक्षा पैटर्न, सेलेक्शन प्रोसेस की भी पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं.

इस साईट पर यूजर की सुविधा के लिए ईमेल न्यूजलेटर एवं सर्च बॉक्स की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं. न्यूजलेटर के माध्यम से आप ताजा जॉब नोटिफिकेशन सीधे ईमेल पर प्राप्त कर पाते हैं. आपको इस काम के लिए वेबसाईट विजिट करने की जरुरत नही पडती हैं.

FreeJobAlert Homepage
FreeJobAlert Homepage

Free Job Alert द्वारा उपलब्ध सुविधाएँ अथवा फीचर

  1. Free Job Alerts – आप पहली बार साईट पर जाने के बाद इसका ईमेल न्यूजलेटर सबस्क्राईब कर सकते हैं. इसके बाद आप ताजा अपडेट सीधे ईमेल पर प्राप्त कर पाते हैं. इसके बारे में हमने ऊपर भी जिक्र किया हैं. न्यूजलेटर सुविधा बहुत ही उपयोगी और समय बचाने वाली सुविधा होती हैं.
  2. Search Jobs – यदि आपको किसी विशेष जॉब के बारे में जानकारी चाहिए तो आप जॉब सर्च फीचर द्वारा यह काम कार्य सहजता से कर सकते हैं. इससे आपका कीमती समय भी बचता है और मन पसंद जॉब भी जल्दी ढूँढ पाते हैं.
  3. नोटिफिकेशन – Latest Job Alerts तो यहाँ उपलब्ध करवाया ही जाता हैं. साथ में आने वाले जॉब्स का नोटिफिकेशन की जानकारी भी Freejobalert.com से प्राप्त की जा सकती हैं.
  4. परीक्षा अलर्ट – हमारे देश में एंट्रेस एग्जाम, प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन होता ही रहता हैं. इसलिए इन सभी प्रकार की एग्जाम के बारे में ताजा अपडेट भी यहाँ उपलब्ध करवाई जाती हैं.
  5. प्रवेश-पत्र अलर्ट – सभी प्रतियोगी परीक्षाओं तथा अन्य परीक्षाओं के एडमिट कार्ड की जानकारी भी इस पोर्टल से प्राप की जा सकती हैं. साथ में प्रत्येक एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए उसकी Download Link भी उपलब्ध करवाई जाती हैं.
  6. राज्यवार जॉब्स – यदि आप केवल अपने राज्य में ही निकलने वाले जॉब्स की जानकारी चाहते है तो आप राज्यवार भी जॉब न्यूज प्राप्त कर सकते हैं. प्रत्येक राज्य के हिसाब से आप जॉब ढूँढ सकते हैं.
  7. श्रेणीवार जॉब्स – आप सरकारी जॉब्स, रेल्वे, डिफेंस, बैंक, पुलिस आदि श्रेणीयों एक अनुसार अपने जॉब तलाश कर सकते हैं.
  8. सेलेबस – जॉब न्यूज के अलावा यहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं के सेलेबस की भी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं. और Syllabus PDF Format में डाउनलोड भी किया जा सकता हैं.

FreeJobAlert पोर्टल का उपयोग कैसे करें?

यह एक साधारण वेबसाईट हैं. इसलिए सीधे ब्राउजर के माध्यम के माध्यम से इसे एक्सेस किया जा सकता हैं. Free Job Alert वेबसाईट को विजिट करने के लिए आप इस यूआरएल – www.freejobalert.com को कॉपी कीजिए और एड्रेस बार में पेस्ट करके विजिट कीजिए.


आपन क्या सीखा?

इस लेसन में हमने आपको फ्री जॉब अलर्ट वेबसाईट के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Freejobalert.com क्या हैं? और यह कैसे आपके लिए उपयोगी है? हमे उम्मीद है कि यह साईट आपके लिए बेहतर जॉब ढूँढने में सहायक साबित होगी.   

#BeAble

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel