Sarkari Result 2020: सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब्स की ताजा अपडेट्स, नोटिफिकेशन की खबरें पाना हर स्टुडेंट्स की जरूरत बनती जा रही है. खासकर जो स्टुडेंट्स 10वीं/12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी करना चाहते है. उनके लिए लैटेस्ट सरकारी जॉब्स की जानकारी रहना जरूरी है.
इंटरनेट के कारण सरकारी जॉब ढूँढ़ने का तरीका बदल चुका है. डिजिटलीकरण होने के कारण स्टुडेंट्स ऑनलाईन सरकारी जॉब्स अपडेट्स प्राप्त कर लेते है. ऑनलाईन फॉर्म अप्लाई करना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना तथा अन्य जॉब संबंधित नोटिफिकेशन्स ईमेल या फिर सोशल मीडिया पर प्राप्त कर लेते है.
इस काम में स्टुडेंट्स की मदद करती है – SarkariResult.com. जी हाँ सरकारी रिजल्ट वेबसाईट स्टुडेंट्स की पहली पसंद है. खासकर हिंदी मीडियम स्टुडेंट्स तो सरकारी रिजल्ट वेबसाईट के माध्यम से ही नई सरकारी जॉब्स की जानकारी प्राप्त करते है.
इस लेख में हम आपको sarkari result वेबसाईट के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है. आपकी सुविधा के लिए इस लेख को निम्न भागों में बांट दिया गया है.
Table of Content
SarkariResult.com क्या है – SarkariResult in Hindi
Sarkariresult.com एक सरकारी जॉब न्यूज पोर्टल हैं. जो लैटेस्ट सरकारी जॉब्स अपडेट्स, सरकारी रिजल्ट्स, नोटिफिकेशन, एडमिट कार्ड, सेलेबस की मुफ्त जानकारी हिंदी में उपलब्ध करवाता हैं.
अगर आप एक स्टुडेंट हैं या फिर अपनी पढाई पूरी करने के बाद सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो Sarkariresult.com वेबसाईट आपके लिए सरकारी जॉब ढूँढने में आपकी मदद कर सकती हैं. और आप आने वाली सरकारी नौकरीयों से खुद को अपडेट भी रख सकते हैं.
इस वेबसाईट पर आपको Latest Sarkari Jobs 2020, सरकारी नौकरी आदि की जानकारी तुरंत मिल जाती है. और आप संबंधित जॉब की क्वालिफिकेशंस, शैक्षिक योग्यताएँ, ऑनलाईन फॉर्म की अंतिम तारीख, सेलेबस आदि की ताजा जानकारी देख सकते है.
यदि आपको ऑनलाईन फॉर्म भरना नहीं आता है तो आपको “ऑनलाईन फॉर्म कैसे भरें” गूगल करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि सरकारी रिज्ल्ट वेबसाईट पर प्रत्येक नई सरकारी नौकरी के ऑनलाईन फॉर्म भरने का तरीका भी विडियों के माध्यम से बताया जाता है.
कुल मिलाकर sarkariresult.com हिंदी माध्यम स्टुडेंट्स के लिए बहुत ही उपयोगी वेबसाईट है. और हम खुद इस वेबसाईट की हिंदी मीडियम स्टुडेंट्स के लिए सरकारी जॉब की नोटिकेशंस प्राप्त करने के लिए सिफारिश करते है.
Sarkariresult.com वेबसाईट को कब शुरु किया गया था?
अगर आप इंटरनेट पर इस वेबसाईट के बारे में जानकारी खोजने के लिए सर्च करेंगे तो आपको कुछ खास हाथ नहीं लगेगा. क्योंकि सरकारी रिजल्ट डॉट कॉम के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.
फिर भी हमने काफि मेहनत से आपके लिए कुछ जानकारी इकट्ठा की है. जिसके अनुसार Sarkariresult.com वेबसाईट को सन 2012 में शुरु किया गया था. और इसे उत्तर प्रदेश राज्य से संचालित किया जा रहा है.
शुरुआत में अन्य वेबसाईट की भांति इसे भी सफलता के लिए जूझना पड़ा. मगर, समय के साथ यह हिंदी पट्टी में स्टुडेंट्स की पहली पसंद बन चुकी है.
Sarkariresult.com पोर्टल पर उपलब्ध जॉब न्यूज तथा सेवाएं
Latest Sarkari Jobs Updates 2020
सबसे पहला और बडा काम आपको लैटेस्ट सरकारी जॉब्स की जानकारी मुफ्त उपलब्ध करवाई जाती हैं. आप लगभग सभी सरकारी जॉब्स, बैंक जॉब्स, रेल्वे जॉब्स, एसएससी, आईबीपीएस रिक्वायरमेंट्स, इंडियन आर्मी भर्ती नोटिफिकेशन आदि विभागों के जॉब की ताज अपडेट प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आपको जॉब ढूँढ़ने में ज्यादा दिक्कत आती है तो आप श्रेणीवार (Categorically) भी जॉब ढूँढ सकते हैं. और जॉब टाईटल के हिसाब से भी अपनी पसंद की जॉब तलाश सकते हैं. साथ में विभागवार भी जॉब खोजी जा सकती है.
प्रमुख सरकारी विभागों की नई ऑपनिंग्स से संबंधित सारी खबरें हिंदी में यहाँ से प्राप्त की जा सकती है.
Download Admit Card
आजकल लगभग सभी प्रतियोगी एवं एंट्रेस एग्जाम ऑनलाईन यानी Computer Based Test (CBT) हो गए हैं. एडमिशन से लेकर एग्जाम तक सारा काम भी ऑनलाईन ही किया जाता हैं.
इसलिए प्रतियोगीयों (स्टुडेंट्स) को एडमिट कार्ड भी ऑनलाईन डाउनलोड ही करना पडता हैं. जिससे अधिकतर विद्यार्थी अनभिज्ञ रहते हैं. यह वेबसाईट इस समस्या के समाधान के रूप में अलग से Admit Card सेक्शन उपलब्ध करवाती है. ताकि परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले प्राप्त कर सकें. साथ में संबंधित विभाग की Admit Card Download Link भी शेयर की जाती हैं.
सरकारि रिजल्ट वेबसाईट के माध्यम से आप एडमिट कार्ड सेक्शन में जाकर संबंधित सरकारी जॉब का एडमिट कार्ड नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करके जानकारी जुटा सकते है.
Latest Sarkari Results 2020
परिक्षा देने के बाद परिणाम की उत्सुकता सभी को रहती हैं.
Sarkariresult.com पर प्रतियोगी परीक्षाओं के ताजा परिणाम की जानकारी भी Result Page की Links के साथ साझा की जाती हैं.
आप एसएससी रिजल्ट, रेल्वे ग्रुप डी रिजल्ट, बैंक रिजल्ट आदि सभी प्रकार के जॉब्स के रिजल्ट की नोटिफिकेशन की जानकारी एक ही जगह प्राप्त कर सकते है. आपको जगह-जगह भटकने की जरूरत नहीं है.
यदि किसी सरकारी एग्जाम का रिजल्ट नहीं आया है. किसी वजह से देरी हो रही है, या कोई ताजा नोटिफिकेशन, प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई है. तो ये सारी खबरें भी एडमिट कार्ड के बारे में बता दी जाती है.
Answer Keys
परीक्षा हो जाने के कुछ दिनों बाद Answer Key उपलब्ध करवाई जाती हैं. इस आंसर की में प्रत्येक परीक्षार्थी उसके द्वारा Attend Questions, Write Questions, Wrong Questions की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं. और फीडबैक भी दे सकता हैं.
आंसर की को देखने से स्टुडेंट्स को तसल्ली हो जाती है कि उनकी परिक्षा कैसी हुई है और क्या परिणाम आने की उम्मीद है? यदि उन्हे लगता है कि रिजल्ट मन मुताबिक रहेगा वो वे तनावमुक्त हो जाते है. और लगता है कि कहीं कमी रह गई है परिणाम उम्मीदों के मुताबिक नहीं आएगा. तो उन्हे आगे की रनमीति बनाने में बहुत सहायता मिलती है.
इसलिए Sarkari result वेबसाईट पर जाकर आंसर की डाउनलोड करके ऊपर बताए गए फायदों का लाभ जरूर लेना चाहिए.
Download Updated Syllabus
किसी भी परिक्षा की सटीक और समय-बध तैयारी के लिए उस परीक्षा का पाठयक्रम (Syllabus) महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता हैं. क्योंकि इस सेलेबस के आस-पास ही परिक्षार्थी अपना अध्ययन करता हैं. इसलिए सेलेबस की महता को समझते हुए sarkariresult.com प्रतियोगी परिक्षाओं के सेलेबस की जानकारी, Syllabus in PDF Format, Download Links उपलब्ध करवाती हैं.
Receive Admission Alerts
प्रतियोगी परीक्षाओं के तथा जॉब न्यूज के अलावा एडमिशन न्यूज भी यहाँ उपलब्ध करवाई जाती हैं. इस सेक्शन से स्टुडेंट्स तमाम एंट्रेस एग्जाम की जानकारी जुटा सकते हैं.
यदि आप नौकरी के लिए मांगी गई जरूरी शैक्षिक योग्यताओं को ही पूरा नहीं करेंगे तो आप सरकारी नौकरी के लिए कैसे अप्लाईन करेंग़े?
इस बात का ध्यान सरकारी रिजल्ट पोर्टल पर रखते हुए स्टुडेंट्स के लिए कॉलेज एडमिशन की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाती है.
Sarkariresult.com वेबसाईट किन लोगों के लिए बेहतर हैं?
जो विद्यार्थी पढाई कर रहे हैं या पढाई पूरी कर चुके हैं. उनके लिए यह साईट उपयुक्त है. आप एंट्रेस एग्जाम से लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में ताजा अपडेट्स प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए यह साईट आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकती हैं.
खासकर हिंदी मीडियम स्टुडेंट्स के लिए यह जॉब न्यूज पोर्टल सोने पे सुहागा साबित होगा. क्योंकि नौकरी की जानकारी उन्हे अपनी लोकल भाषा जो मिलेगी.
इसके अलावा कोचिंग सेंटर, जो सरकारी नौकरी कि तैयारी कैसे करें, इस सवाल का जवाब दे रहे है. उनके लिए भी सरकारी रिजल्ट जॉब पोर्टल बहुत फायदेमंद है.
वे इस साईट से नए सरकारी जॉब की अपडेट्स पाकर तथा सेलेबस डाउनलोड करके स्टुडेंट्स के लिए स्टडी प्लान करके बैच बना सकते है. जिससे स्टुडेंट्स को एग्जाम फाईट करने में मदद मिलती है.
इस वेबसाईट का उपयोग कैसे करें – How to Use Sarkariresult.com in Hindi?
Sarkariresult.com इंटरनेट पर मौजूद करोड़ों वेबसाईटों में से एक है. जिसे अन्य वेबसाईटों की भांती एक्सेस करने की सुविधा है. आप जिस तरह अन्य वेबसाईटों तक जाते है ठीक इसी तरह इस साईट तक भी पहुँच सकते है.
स्टुडेंट्स की सुविधा के लिए सरकारी रिजल्ट वेबसाईट ने कई तरीके विकसित किए है. जिनकी जानकारी नीचे दी जा रही है. आप अपनी सुविधानुसार किसी एक या अधिक माध्यम का उपयोग करते हुए इस जॉब पोर्टल का उपयोग सरकारी नौकरी ढूँढ़ने के लिए कर सकते है.
सरकारी रिजल्ट की वेबसाईट द्वारा उपयोग करना
इस साईट का उपयोग भी अन्य वेबसाईटों की भांती किया जा सकता हैं. आप ब्राउजर की एड्रेस बार में www.sarkariresult.com टाईप करके इस वेबसाईट को विजिट कर सकते हैं.
लेकिन, sarkariresult टाईप करते समय स्पेलिंग पर ध्यान दें. अगर एक भी अक्षर इधर-उधर हुआ आप फेक सरकारी रिजल्ट वेबसाईट्स पर भी पहुँच सकते है. इसलिए हमेशा सरकारी रिजल्ट टाईप करते समय स्पेलिंग का कड़ाई से पालन करें.
सरकारी रिजल्ट वेबसाईट पर भी इस बारे में चेतावनी दी हुई है. इसलिए फ्रॉड से बचने के लिए आप थोड़ी सी सावधानी जरूर रखें. आपकी सुविधा के लिए नीचे सरकारी रिजल्ट वेबसाईट की सही स्पेलिंग दी जा रही है.
- Sarkariresult
- sarkariresult.com
- www.sarkariresult.com
- https://www.sarkariresult.com
ऊपर दिए गए किसी भी नाम रूप को आप टाईप कर सकते है. सभी आपको सरकारी रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाईट पर ले जाऐंगे.
असली sarkariresult वेबसाईट को कैसे पहचाने? इस सवाल का जवाब आपको इस विडियों में मिल जाएगा. जो आपकी सारी उलझन को दूर करने के लिए पर्याप्त है.
कुछ मिलते-जुलते नाम – Similar Sites or Name with sarkariresult
आप जान ही चुके है कि सरकारी रिजल्ट एक बहुत ही लोकप्रिय जॉब न्यूज पोर्टल है. इसलिए कुछ चालक लोग इसकी लोकप्रियता का फायदा अपने पैसे कमाने के लिए उठाना चाहते है.
पैसों के लालच के कारण ये लोग स्टुडेंट्स के भविष्य से भी खिलवाड़ कर रहे है. जिनसे बचाना और आपको जागरुक करना हमारा कर्तव्य है. इसलिए सरकारी रिजल्ट से मिलते-जुलते नाम आपकों नीचे बता रहे है. इन समान दिखने वाली लेकिन फ्रॉड सरकारी रिजल्ट वेबसाईट्स से अपने और अपने दोस्तों को जरूर बचाएँ.
- Sarkariresults
- Sarkariresults.info
- Sarkariresults.com.co
- Sarkariresul.info
- Sarkariresult.dev
- Litesarkariresult.com
- Sarkariresult.biz
Sarkariresult Android App द्वारा
सरकारी रिजल्ट वेबसाईट द्वारा अपने विजिटर्स यानि स्टुडेंट्स का पूरा ख्याल रखते हुए. उनकी सुविधा के लिए मोबाईल एप्लिकेशन भी विकसित किया हुआ है.
जिसकी मदद से स्टुडेंट्स अपने स्मार्टफोन पर ही कहीं भी Latest Sarkari Jobs 2020 की अपडेट्स प्राप्त कर सकते है. और भर्ती की अन्य नोटिफिकेशन भी डाउनलोड कर सकते है.
सरकारी रिजल्ट एप को तीन मुख्य मोबाईल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है. जिसे स्टुडेंट्स अपने मोबाईल फोन के फीचर चैक करके जान सकते है कि उनके फोन में कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है.
यह जानने के बाद या फोन में इंस्टॉल एप स्टोर एप में जाकर “sarkariresult” टाईप करके एप को ढूँढ़ सकते है. और इंस्टॉल करके सरकारी नौकरी ढूँढ़ना शुरु कर सकते है.
या फिर एप स्टोर में आपको दिक्कत आ रही है तो आप सीधे sarkariresult.com पर जाकर अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम का ध्यान रखते हुए एप को डाउनलोड कर सकते है.
इस साईट पर तीन मुख्य स्मार्टफोन प्लैटफॉर्म के लिए इस एप की डाउनलोड लिंक उपलब्ध करवाई हुई है.
- Sarkari Result Android App
- Sarkari Result iOS App
- Sarkari Result Windows App
सरकारी रिजल्ट के सोशल मीडिया चैनल द्वारा
सरकारी रिजल्ट की जॉब न्यूज आप फेसबुक, वाट्सएप, टेलिग्राम, यूट्यूब आदि सोशल मीडिया चैनल्स के माध्यम से भी आसानी से प्राप्त कर सकते है.
आपकी सुविधा के लिए नीचे सरकारी रिजल्ट जॉब न्यूज पोर्टल के सोशल मीदिया चैनल्स की लिंक दी जा रही है.
- Sarkari Result Facebook Page
- Sarkari Result Twitter Handle
- Sarkari Result YouTube Channel
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको सरकारी रिजल्ट जॉब न्यूज पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की Sarkariresult.com आपके लिए क्यों बेहतर है कैसे आप Latest Sarkari Job 2020 Hindi में ढूँढ़ सकते है और यह क्या-क्या न्यूज उपलब्ध करवाती हैं? हमे उम्मीद है कि यह साईट आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आपके ड्रीम जॉब को पाने में सहायक सिद्ध होगी.
#BeDigital
3 replies on “Sarkariresult.com वेबसाईट पर मिलेगी सरकारी नौकरी, लैटेस्ट सरकारी जॉब अलर्ट्स, सिलेबस, एडमिट कार्ड, नोटिफिकेशन की जानकारी”
Railway main hai koi vacancy
राजेश जी, रेल्वे या फिर सरकारी रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर देखिए.
बहुत अच्छा आर्टिकल है और ये सरकारी रिजल्ट .कॉम के बारे में सभी जानकारी प्रदान करने वाला है.