MS Word में तैयार Document/Files को Save करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS Word में Files/Documents को Save करते है.
How to Save Word File in Hindi?
- Step: #1 – MS Word Open कीजिए
- Step: #2 – अपना डॉक्युमेंट तैयार कीजिए
- Step: #3 – Office Button पर क्लिक कीजिए
- Step: #4 – Save पर क्लिक कीजिए
- Step: #5 – File Name, Location सेट करके Save कर दीजिए.
Step: #1
सबसे पहले MS Word को Open करिए.
Step: #2
MS Word को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक करिए.
Step: #3
Office Button से आपको Save पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है.

Step: #4
Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save AS Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव, फाईल का नाम दीजिए और Save पर क्लिक करिए. और आपकी फाईल Save हो जाएगी.

आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको MS Word में तैयार Document/Files को Save करने के बारे में बताया है. अब आप आसानी से MS Word में Files/Documents को Save कर सकते है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है.
Sudhir kumar soni says
नमस्कार।वर्ल्ड फ़ाइल सेव करने के बाद उसे कैसे भेजें।
TP Staff says
सुधीर जी, आप वर्ड फाइल को जिस माध्यम से भेजना चाहते है. उस प्रोग्राम में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करके भेज दीजिए. अगर, आप वाट्सएप के जरिए भेजना चाहते है तो वाट्सएप में फाइल के माध्यम से इसे भेज सकते हैं.
Reema says
Thanks for informing thankyou so much