WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कम्प्यूटर में वर्ड फाईल सेव कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

MS Word में तैयार Document/Files को Save करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS Word में Files/Documents को Save करते है.


How to Save Word File in Hindi?

  • Step: #1 – MS Word Open कीजिए
  • Step: #2 – अपना डॉक्युमेंट तैयार कीजिए
  • Step: #3 – Office Button पर क्लिक कीजिए
  • Step: #4 – Save पर क्लिक कीजिए
  • Step: #5 – File Name, Location सेट करके Save कर दीजिए.

Step: #1

सबसे पहले MS Word को Open करिए.

Step: #2

MS Word को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक करिए.

Step: #3

Office Button से आपको Save पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + S भी दबा सकते है.

MS Word Office Button
Select Save

Step: #4

Save पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Save AS Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप अपनी फाईल को Save करने के लिए जगह का चुनाव, फाईल का नाम दीजिए और Save पर क्लिक करिए. और आपकी फाईल Save हो जाएगी.

MS Word Save As Dialog Box
Type File Name and Save

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में तैयार Document/Files को Save करने के बारे में बताया है. अब आप आसानी से MS Word में Files/Documents को Save कर सकते है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है.

#BeDigital

16 thoughts on “कम्प्यूटर में वर्ड फाईल सेव कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. नमस्कार।वर्ल्ड फ़ाइल सेव करने के बाद उसे कैसे भेजें।

    Reply
    • सुधीर जी, आप वर्ड फाइल को जिस माध्यम से भेजना चाहते है. उस प्रोग्राम में उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करके भेज दीजिए. अगर, आप वाट्सएप के जरिए भेजना चाहते है तो वाट्सएप में फाइल के माध्यम से इसे भेज सकते हैं.

      Reply
    • सोनम जी, आप जिस आइकन को लाना चाहती है उस प्रोग्राम को स्टार्ट बटन पर जाकर ढूँढीए और उसे ओपन करने की बजाए उसके ऊपर राइट क्लिक कीजिए तब आपको उसे डेस्कटॉप पर लाने का विकल्प मिल जाएगा.

      अधिक जानकारी के लिए इस गाइड को देख सकती है.

      https://www.tutorialpandit.com/desktop-icons/

      Reply
  2. meri word ki file mail karne main language change ho ja rahi hai woh file hindi wa englisg dono main hai . kaise karu

    Reply
    • तेज गिरी जी, शायद आपके कम्प्यूटर में प्रोपर फॉन्ट इंस्टॉल नही है. इसलिए, बदल रही होगी. आप ये बताइए फॉन्ट कौनसा इस्तेमाल कर रहे है वर्ड फाइल बनाने के लिए?

      Reply
    • शंकर लाल जी, फाइल कैसे डिलिट करें? इसका तरीका नीचे बता रहा है?
      स्टेप: #1 – उस फाइल पर एक बार क्लिक करें
      स्टेप: #2 – अब कीबोर्ड से Delete बटन दबा दें फाइल डिलिट जो जाएगी.

      अगर, समझ ना आए तो दुबारा कमेंट करके पूछ सकते है.

      Reply
    • परमजीत जी, यदि आप एम एस वर्ड 2007 का इस्तेमाल कर रहे हैं. तब आपको यह ऑपशन सीधा नही मिलेगा. इसके लिए आपको एक एक्स्टेंशन डाउनलोड करना पड़ेगा. जिसकी जानकारी पोस्ट में दी गई है. पहले इसे इन्स्टॉल कर लिजिए. इसके बाद आपको पीडीएफ बटन मिल जाएगा.

      यदि ऐसा करने के बाद भी समस्या हल नहीं होती है. तो हमें दुबारा लिख सकते है.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel