WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp Status Update करने की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Status Feature in Hindi की पूरी जानकारी देंग़े. आप जानेंगे कि WhatsApp Status क्या होता है? WhatsApp Status कैसे Update किया जाता है? और WhatsApp Status Settings कैसे करते है?

WhatsApp Status क्या है – What is WhatsApp Status in Hindi?

WhatsApp Status एक Unique Feature है. जिसके द्वारा Text, Photos, Gifs और Videos को अपने सभी दोस्तों के साथ एक बार में शेयर किया जा सकता हैं. क्योंकि WhatsApp Status Message आपके फोनबुक में Saved सभी WhatsApp Contacts को दिखाई देता हैं. इसे सभी वाट्सएप चैट को अलग-अलग भेजने की जरुरत नही हैं WhatsApp Status Message केवल 24 घंटे तक उपलब्ध रहता हैं. 24 घंटे बाद वाट्सएप स्टेटस अपने आप डिलिट हो जाता हैं. मगर आप चाहे तो इसे 24 घंटे से पहले Manually Delete कर सकते हैं (इसके बारे में आप आगे बताया गया हैं) WhatsApp Status भेजने और प्राप्त करने के लिए Sender और Receiver दोनों के पास एक दूसरे के वाट्सएप नंबर फोनबुक में Save होने चाहिए. तभी Status Update Receive होती है. अगर आपके पास किसी के वाट्सएप नंबर सेव नही होंगे तो आपको उस नंबर की स्टेटस अपडेट प्राप्त नही होंगी WhatsApp Status के जरीये आप रोजाना अपडेट रह सकते हैं और अपने दोस्तों से Reply के द्वारा कमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं. जो आपको Personal Messages की तरह प्राप्त होते हैं.

WhatsApp Status कैसे अपडेट करें – How to Update WhatsApp Status in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.

Tap on WhatsApp Icon to Launch

Step: #2

अब आपके सामने WhatsApp Open होगा. यहाँ से आप पहले STATUS टैब पर टैप करिये इसके बाद Pencil या Camera आइकन पर टैप कीजिए.

WhatsApp Status Tab
  1. Pencil Icon – Pencil Icon, इसे Text Mode भी कह सकते है, पर टैप करके आप Text Message द्वारा अपना Status Add कर सकते है. हम यहाँ इसी का इस्तेमाल कर रहे हैं.
  2. Camera Icon – Camera Icon या Multimedia Mode पर टैप करके आप Multimedia Message द्वारा अपना वाट्सएप स्टेटस अपडेट कर सकते है. जिसमें आप Photos, Videos, Animated Gifs आदि का इस्तेमाल कर सकते है.

Step: #3

अब ऊपर बताये अनुसार किसी एक Status Mode पर टैप कीजिए. हम यहाँ Text Mode का इस्तेमाल कर रहे है. यानि हमने पेंसिल पर टैप किया है.

WhatsApp Status Text Mode and Features

जैसे ही आप पेंसिल पर टैप करेंगे आपके सामने Status Update करने का पेज खुल जायेगा. जिसमें आपको निम्न विकल्प मिलेंग़े.

  1. Status Text – आपके द्वारा लिखा गया स्टेटस मैसेज यहाँ दिखाई देगा.
  2. Emoji – इस आईकन पर टैप करके आप अपने वाट्सएप स्टेटस में Emojis का उपयोग कर सकते है.
  3. Font – T पर टैप करके आपके स्टेटस मैसेज की लिखावट यानि फॉन्ट बदल सकते है और अपने स्टेटस को स्टाईलिश बना सकते हैं. फॉन्ट बदलने के लिए बस इसके ऊपर बार-बार टैप करते रहिए. हर बार टैप करने पर करने एक नया फॉन्ट बदलेगा.
  4. Background or Theme – इस आईकन पर टैप करके आप अपने स्टेटस का बैकग्राउंड बदल सकते है. बैकग्राउंड बदलने के लिए प्लेट के आईकन पर टैप कीजिए. हर बार टैप करने पर एक नया बैकग्राउंड कलर आयेगा.
  5. Send – यह Send Button है. जिसके द्वारा आप अपना स्टेटस अपडेट करेंगे. जब आपका स्टेटस मैसेज पूरा हो जाए तब इस बटन पर टैप करके अपना स्टेटस अपडेट कर लें.

Step: #4

अब आप अपना स्टेटस मैसेज लिखिये और उसे अपनी पसंदानुसार स्टाईलिश बना लिजिये. जब आपका मैसेज तैयार हो जाए. उसके बाद Send Button पर टैप कर दें. आपका Status Update हो गया हैं. WhatsApp Status देखने के लिए बस STATUS Tab पर टैप कीजिए. यहाँ आपका और आपके दोस्तों द्वारा अपडेट स्टेटस दिखाई देंगे.

WhatsApp Status Manually Delete कैसे करें?

वैसे तो Status Update 24 घंट में अपने आप डिलिट हो जाता है. मगर आप इसे 24 घंट से पहले भी डिलिट कर सकते है. जिसके लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Step: #1

सबसे पहले WhatsApp को Open करके STATUS Tab पर जाईये और My status के सामने बने 3 Dots पर टैप कीजिए.

Deleting WhatsApp Status

Step: #2

अब आपके सामने आपके द्वारा अपडेट स्टेटस खुल जायेंगे यहाँ से आप जिस स्टेटस को डिलिट करना चाहते है उसके ऊपर थोडी देर टैप कीजिए और ऊपर बने Delete Icon पर टैप करिये. आपका स्टेटस डिलिट हो जायेगा. और आपके Contacts के Phone से Remove कर दिया जायेगा.

WhatsApp Status Privacy Settings करना

By Default वाट्सएप स्टेटस अपडेट आपके सभी WhatsApp Contacts के साथ शेयर की जाती है. मगर Status Settings के द्वारा आप स्टेटस अपडेट को नियत्रिंत कर सकते है. और आप जिन Contacts के साथ अपना स्टेटस अपडेट शेयर करना चाहते है केवल उनको ही अपडेट भेज सकते है. और अन्य सभी Contacts के लिए स्टेटस अपडेट बंद कर सकते है. ऐसा करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कीजिए.

Step: #1

सबसे पहले WhatsApp को Open करके STATUS Tab पर जाईय और दांए कोने में बने 3 Dots ⋮ पर टैप कीजिए.

WhatsApp Status Privacy Settings

Step: #2

इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे जिनमें से आप Status privacy पर टैप कीजिए. ऊपर स्क्रीनशॉट देंखे.

Step: #3

अब आपके सामने Status Settings Open होगी. जिसमे आपको निम्न तीन विकल्प मिलेंगे.

Choose Your WhatsApp Status Settings
  1. My contacts – यह तो पहले से ही सेलेक्ट रहता है. इसका मतलब होता है कि आपका स्टेटस सभी के साथ शेयर किया जायेगा.
  2. My contacts except… – आप जिन Contacts के साथ स्टेटस अपडेट शेयर नही करना चाहते है इस विकल्प द्वारा उनकी अपडेट बंद कर सकते है.
  3. Only share with… – यदि आप कुछ खास दोस्तों के साथ अपना स्टेटस शेयर करना चाहते है. उनको इस विकल्प द्वारा अपडेट भेज सकते है.

Step: #4

अब आप ऊपर बताये गई तीन सेटिंग में से किसी एक को सेलेक्ट कर लिजिये. आपकी Privacy Settings हो जायेगी.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Status Feature के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि WhatsApp Status क्या होता है? इसे कैसे अपडेट किया जाता है? और साथ में Status Privacy Settings के बारे में भी जाना है? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

7 thoughts on “WhatsApp Status Update करने की पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. To kya koi esa app h jis se share with kiye hue status ki delete history nikali ja ske…ku ki mene status ka backup ni liya h..

    Reply
  2. Share with krne k baad send kiye hue status ko delete kiya jaye to kya status ki history nikali ja sakti h

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel