WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Blogger Blog Post में Custom Permalink URL की पूरी जानकारी हिंदी में

Blogger Post URL को Readable और Search Engine Friendly बनाने के लिए इसे दुबारा भी लिख सकते है. और अपनी पसंद का Custom Post URL बना सकते है. ताकि सर्च इंजन को पोस्ट के बारे में पता चल सके और उसे सर्च परिणामों में ढूँढ सकें इस Tutorial में हम आपको Blogger Post में Custom Permalink यानि Custom Post URL Add करने के बारे में पूरी जानकारी देंग़े. आप जानेंगे कि Permalink क्या होती है? और Custom Permalink कैसे बनाते है?

Permalink क्या होती है – What is Permalink in Hindi?

Internet पर उपलब्ध प्रत्येक चीज का URL होता है. ठीक इसी प्रकार Blogger द्वारा प्रकाशित Blogger Post का भी एक URL होता है जिसे Permalink और Post URL भी कहा जाता है. यह Permalink Blogger.com द्वारा अपने आप बनाई जाती है. जो कई कारणों से उपयोगी नही होती है.

Blogger द्वारा Automatic Generate किया गया Post URL अधिकतर Post Title में उपलब्ध शब्दों से बनाया जाता हैं. जिसे Blog Owner Control नही कर सकता है. एक Automatically Generate Post URL या Permalink कुछ इस प्रकार का होता है.

https://my-new-blogggg.blogspot.com/2018/10/this-is-my-first-blog-post.html

यह Post URL ज्यादा Search Engine Friendly नही होता है और इसे सर्च इंजनों द्वारा पसंद नही किया जाता है. जिसके कारण ब्लॉग को High Rank कराना भी एक मुश्किल काम हो जाता है. और ये Permalink अधिक Readable भी नही होती है. इसलिए इन्हे इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.

और Automatically Generate Permalink के बजाये Custom Permalink का उपयोग करना चाहिए. जो अधिक पठनीये और सर्च इंजनों द्वारा पसंद किया जाता है. एवं Blog को Rank करने में भी मददगार साबित होता हो सकता है.

Custom Permalink क्या होता है – What is Custom Permalink in Hindi?

जब Post URL कॉ ब्लॉग मालिक द्वारा बनाया जाता है तो उसे Custom Permalink कहते है. इसमें शब्दों का चयन खुद पोस्ट लेखक द्वारा किया जाता है ना कि Blogger.com द्वारा. इसलिए इसे Custom Permalink कहते है.

नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है कि एक Automatically Generate Permalink और Custom Permalink में कितना अंतर होता है? और दोनों में से कौनला Post URL बेहतर होता है?

Blogger Post URL Structure Permalink

Automatic Generate Permalink अधिक शब्दों वाला और कम स्पष्ट होता है. और एक Custom Permalink छोटा, स्पष्ट और समझने में आसान होता है. इसलिए इन्हे सर्च इंजनों द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है. आइए अब जानते है कि Custom Permalink कैसे बनाई जाती है?

Blogger में Custom Post URL बनाते समय इन बातों ध्यान रखें

  • Blogger में आपको प्रत्येक पोस्ट का Permalink Add करना पडेगा. आप एक बार में सिर्फ एक ही पोस्ट का Custom URL बना सकते है. Blogger इसके लिए Global Settings उपलब्ध नही करवाता है.
  • Custom Post URL में सिर्फ Alphabets (a, b, z), Numbers (1, 2, 9) का ही इस्तेमाल करें.
  • Special Characters में आप सिर्फ Dash (-), और Underscore (_) का ही इस्तेमाल करें. बाकि चिन्हों का उपयोग करने से बचे.
  • Custom Permalink में मुख्य कीवर्ड का ही इस्तेमाल करें अतिरिक्त शब्दों का उपयोग करके URL में शब्दों की संख्या नही बढाएं तो ही बेहतर है.

Blogger Post में Custom Permalink Add करने का Step by Step तरीका

Step: #1

Blogger.com पर जाकर गूगल अकाउंट से Log in कीजिए. Log in करने के लिए आप अपनी Gmail ID और Password का इस्तेमाल करें. और उसी अकाउंट का इस्तेमाल करे जिससे आपने ब्लॉगर पर Sing in किया था.

Step: #2

Blogger पर लॉग इन करने के बाद आपके सामने Blogger Dashboard खुल जायेगा. यहाँ से आप Blog List से Down Arrow ⌄ की सहायता से अपना ब्लॉग सेलेक्ट कर लें. मतलब आप जिस Blogger Blog को अपडेट करना चाहते है. अगर आपके पास एक से ज्यादा ब्लॉग है तो. अगर आपके पास केवल एक ही ब्लॉग़ है तब आप ये स्टेप छोड दें.

Select Your Blog to Add Custom Post URL

Step: #3

अब आपके सामने Blog Specific Dashboard Open होगा यहाँ से ऊपर बने बटन New Post पर क्लिक कीजिए आपके सामने Post Editor Open हो जायेगा.

Blogger New Post

Step: #4

अब आप Post Editor में अपनी पोस्ट तैयार कर लिजिये और उसे Publish करने से पहले दाएं तरफ मौजूद Post Settings में से Permalink पर क्लिक कीजिए.

Blogger Blog Post URL Settings

Step: #5

अब आपके सामने Permalink Box Open होगा. इसमे से आप पहले Custom Permalink पर क्लिक करके URL Box Open कीजिए. और आप अब इस बॉक्स में अपनी पसंद का URL लिखिए. और Done कर दीजिए.

Add Custom Post Permalink

Step: #6

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Blogger Post में Custom Permalink Add कर दिया है. आप इसी तरह अन्य पोस्ट का भी Custom URL लिख सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Blogger Posts Schedule करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Blogger Posts को Automatically Publish कैसे करे सकते है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

5 thoughts on “Blogger Blog Post में Custom Permalink URL की पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. आपका यह Blog बहुत अच्छा है Permalink के बारे में आपकी यह जानकारी सराहनीय है, मुझे आपकी यह पोस्ट पढ़कर बहुत कुछ सीखने को मिला , मैं निरंतर ब्लॉगिंग से संबंधित पोस्ट पढ़ता रहता हूं , और हर बार कुछ नया सीखता रहता हूं , आपकी इस महत्वपूर्ण जानकारी से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, इस महत्वपूर्ण जानकारी को हमारे साथ साझा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    Reply
  2. bahut achhe tarika se samjhaya sir aapne. mai new bloger hu . muje bahut kuchha sikna baki hai mai kaise sik paungi kya aap mujhe madat karenge?

    aur maine blog post to kiya mager kuchha malum nahi pad raha hai. post ke bad Custom Permalink Add nahi kar skte hai kya? post kiya huwa blog ko kaya kare plz sir suggest me.

    Reply
    • लक्ष्मी जी, आप हमारे ब्लॉगर ट्युटोरियल को क्रम अनुसार पढिए आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी. और आप हमें मेल भी कर सकती है.

      Reply
  3. आपने बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया है. मेरा परमा लिंक लगाने का काम 6 महीने से रुका हुआ था जो आज पूरा हुआ. इस बीच मेने सैकड़ो वीडियोज देखि पर बात नहीं बनी. धन्यवाद

    एक और काम है मेने अपने ब्लॉग पर 100 कहनियाँ पोस्ट की है, क्या उनका परमा लिंक बनाया जा सकता है. pls मुझ बूढ़े को जवाब जरुर दे.

    Reply
    • हरमिंदर जी, बिल्कुल बना सकते हैं. आप अपने ब्लॉग़ का नाम के साथ हमें ईमेल कर देना. आपकी पूरी सहायता की जाएगी.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel