Categories
News

Amazon ने लिया बड़ा फैंसला, चीन में 2023 तक इस सर्विस को करेगी बंद

अमेजन दुनिया की एक लोकप्रिय एक ई-कॉमर्स वेबसाइट है. लेकिन, अमेजन सिर्फ सामान ही नही बेचता है. बल्कि, उसकी अन्य तकनीक भी दुनियाभर में इस्तेमाल की जाती है. जिनमे से एक है अमेजन किंडल यानि ई-बुक्स को बेचन, प्रकाशित करने और पढ़ने की ऑनलाइन सर्विस. जिसे एक किंडल रीडर के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है.

अब अमेजन ने फैंसला लिया है कि वह जून 2023 तक अमेजन किडल को बंद कर देगी और चीन निवासी नई किताबें खरिद नही पाएंगे. हांलाकी खरीदी गई ई-बुक्स को डाउनलोड करने के लिए कंपनी द्वारा एक अतिरिक्त साल और दिया जाएगा. यानि 2024 तक चीन में लोग पहले से खरिदी गई ई-बुक्स को डाउनलोड कर पाएंगे.

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने उसका ई—बुक रिडर डिवाइस किंडल रिडर रिटेलर्स को भेजना बंद कर दिया है.

गौरतलब है कि अमेजन ने अपना ई-कॉमर्स बिजनेस 2019 में पहले ही बंद कर दिया है. उसे वहां पर लोकल प्लेयर जैसे Xiaomi, iFlytek, Huawei आदि से कड़ी टक्कर मिल रही है. इसलिए, ग्लोबर मार्केट प्लेयर के चलते अपने बिजनेस को एडस्ट करने के उद्देश्य से कंपनी ने यह फैंसला लिया है. इस फैंसले से कंपनी को करीब 500 मिलियन से भी बड़े मार्केट से हाथ धोना पड़ेगा.

By Girraj Prasad

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *