Close This Ads

 BSNL Recharge Plan: 199 का धमाकेदार प्लान और मिलेगा अनलिमिटेड डेटा पुरे 30 दिन तक जाने फायदें

|
Facebook
BSNL Data Plan

भारत संचार निगल लिमिटेड यानि बीएसएनल एक सरकारी टेलिकॉम कंपनी है. जो भारत के खासकर ग्रामीण इलाकों में टेलिकॉम सर्विस प्रदान करने का काम करती है. शहरों में सरकारी कर्मचारीयों के पास इसकी ही सर्विस इस्तेमाल होती है. इसलिए, बीएसएनल शहर और ग्रामीण दोनों जगहों पर टेलिकॉम सर्विस देती है.

जियों और एअरटेल के बाद बीएसएनल ही तीसरी कंपनी ग्राहकों के पास चुनने के लिए बच जाती है. वीआई भी प्रतियोगिता को झेल नही पा रही है. इसलिए, बीएसएनल एक अच्छा देशी विकल्प है. और इसी कंपनी का एक धमाकेदार प्लान लेकर आए हैं.

क्या है प्लान

यदि आप 28 दिन का रिचार्ज करवाकर परेशान हो गए है और पूरे महिने का रिचार्ज प्लान ढूँढ़ रहे है तो BSNL 199 Plan आपके लिए उपयोगी होगा. क्योंकि, यह प्लान महिने का कहकर 28 दिन में खत्म नही होगा बल्कि पूरे 30 दिन चलेगा. और जियो तथा एअरटेल के 28 दिन के बदले 2 दिन ज्यादा लाभ देगा. इसलिए, इस प्लान को प्राथमिकता दी जा सकती है.

BSNL 199 Plan Benefits

Unlimited Free Calls + 2GB/day + 100 SMS/day

बीएसएनल के इस बहुचर्चित प्लान में आपको सबसे बड़ा फायदा तो पूरे 2 दिन अतिरिक्त मिल रहे हैं. जो किसी भी कंपनी के रिचार्ज से बेहतर है. वहां पर महिने के कहकर 28 दिन में महिना पूरा कर दिया जाता है. इसलिए, 2 दिन अतिरिक्त आपको कोई भी डेटा प्लान नही बदलना पड़ेगा.

इसके साथ ही आपको 1.5 जीबी के बजाए 2 जीबी प्रतिदिन अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. 2 जीबी कोटा खत्म होने के बाद स्पीड 80केबीपीएस पर हो जाएगी. इसलिए, इसे अनलिमिटेड बोला गया है. यानि नेट आपका चलता रहेगा.

डेटा के अलावा आपको पूरे 30 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलेगी और 100 संदेश प्रतिदिन भेज पाएंगे.

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

1 thought on “ BSNL Recharge Plan: 199 का धमाकेदार प्लान और मिलेगा अनलिमिटेड डेटा पुरे 30 दिन तक जाने फायदें”

  1. आपके द्वारा दी गई जानकारी बहुत ही ज्ञानवर्धक और उपयोगी हैं। आपके द्वारा लिखे गये हर पोस्टक से हमें महत्वापूर्ण जानकारी प्राप्त। होती हैं।

    Reply

Leave a Comment