ROM का पूरा नाम Read Only Memory होता है. इसका डाटा केवल पढ़ा जा सकता है. इसमें नया डाटा जोड़ नहीं सकते हैं. यह एक Non-Volatile Memory होती है. इस मेमोरी में कम्प्यूटर फंक्शनेलिटी से संबंधित दिशा निर्देश स्टोर रहते है.
कम्प्यूटर को चालु करना के निर्देश इसी मेमोरी में स्टोर रहते है. जिसे “Booting” कहा जाता है. कम्प्यूटर के अलावा वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ROM द्वारा ही प्रोग्राम्ड किया जाता है.
इस स्थाई मेमोरी में डाटा हमेशा के लिए उपलब्ध रहता है. Power Off होने पर भी डाटा डिलिट नही होता. यह भी प्राथमिक मेमोरी ही होती है.
ROM को Manufactures द्वारा ही एक बार Write करके दिया जाता हैं. इसलिए, इसके डाटा के साथ कोई छेड़छाड़ संभव नहीं होती है.
ROM की विशेषताएँ – Characteristics of Computer ROM in Hindi
- ROM एक स्थाई मेमोरी होती हैं.
- Basic Functionality के निर्देश स्टोर रहते हैं.
- केवल Readable होती हैं.
- RAM की तुलना में सस्ती होती हैं.
- सी पी यू मेमोरी का भाग होती है.
ROM के विभिन्न प्रकार – Types of ROM in Hindi
- MROM
- PROM
- EPROM
- EEPROM
1. MROM
MROM का पूरा नाम Mask Read Only Memory होता हैं. इसे Manufactures द्वारा डिवाइस में ही Programed किया जाता हैं. MROM अन्य ROMs की तुलना में सस्ती और कम स्पेस में ज्यादा डाटा स्टोर करने की क्षमता प्रदान करती हैं. मतलब इसकी Data Store Density अधिक होती हैं.
2. PROM
PROM का पूरा नाम Programmable Read Only Memory होता हैं. इस Memory Chip में डाटा एक बार Write किया जाता हैं. जो हमेशा बरकरार रहता हैं.
इस ROM में Data Write करने के लिए विशेष उपकरणॉं का इस्तेमाल किया जाता हैं. इन्हे PROM Programmer या PROM Burner भी कहा जाता हैं. और PROM में Data Write करने की प्रक्रिया को PROM Burning कहा जाता है.
3. EPROM
इसका पूरा नाम Erasable Programmable Read Only Memory होता हैं. जैसा इसके नाम से स्पष्ट होता हैं. इस ROM में उपलब्ध डाटा को Erase यानि मिटाया भी जा सकता है. डाटा को मिटाने के लिए Ultra-Violet Light का इस्तेमाल किया जाता है.
4. EEPROM
EEPROM का पूरा नाम Electrically Erasable Programmable Read Only Memory होता हैं. जिसका डाटा किसी Electrical Charge द्वारा मिटाया जा सकता हैं. यह अन्य ROMs से थोडी धीमी होती है.
आपने क्या सीखा?
इस लेसन में हमने आपको Computer ROM की पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई हैं. आपने जाना कि Computer ROM क्या होती है? आप ROM के विभिन्न प्रकारों से भी अवगत हुए हैं.
हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इस लेख अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कुछ पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है.
#BeDigital
Rohit Soni says
Thank you भाई जी आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है हमें काफी मदद मिली है
RowtaWala says
apki site aur apki jankari bahut hi achcha hai bhaiya Ji…
Ankit says
Thanks you sir
Me bohot parssan ho raha tha apne meri help ki thank you so much sir
Yh jankari pund rup se sahi hai.