• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

Strong और Secure Password कैसे बनाये?

अंतिम सुधार January 3, 2018 लेखक TP Staff

सुरक्षित और मजबूत Password कैसे बनाये?

आप अपने Photos, Videos, Office documents और अपने निजी दस्तावेजों को Computer या Smartphone में सुरक्षित रखते है. आपका ये सारा Data एक Password से सुरक्षित रहता है. सिर्फ आप ही इसे देख सकते है. और कोई आपके इस Data तक आसानी से नही पहुँच सकता है.

create-secure-and-strong-password

लेकिन, तकनीक से जहाँ हमें आसानी और सुरक्षा है. वहीं, हमें तकनीक से असुरक्षा भी है. यदि किसी अन्य व्यक्ति को आपके Password के बारे में पता चल जाए तो आपका सारा Data मिनटों में चोरी किया जा सकता है. जो बहुत खतरनाक और चिंता का कारण बन सकता है. इसलिए हमें Online सुरक्षित (Secure) रहने के लिए एक Strong और Secure Password बनाने के लिए कहा जाता है.

इस Tutorial में हम आपको Online Secure रहने के लिए एक Strong और Secure Password बनाने के बारे में बताएंगे. ताकि आप भी अपने लिए मजबुत पासवर्ड बनाकर अपने अकाउंट को Secure कर सकते है. और अपने Personal Data (निजी जानकारी) को सुरक्षित रख सके. तो आइए जानते है कि एक Strong और Secure Password कैसे बनाया जाता है?

Strong Password कैसे बनाये – How to Create Strong Password?

1. लम्बा पासवर्ड बनाये – Bigger is Better

अधिकतर Online Accounts के लिए आमतौर पर 6-8 अक्षरों का Password Create करने के लिए कहा जाता है. छोटा Password याद तो आसानी से रहता है. लेकिन, ये crack भी आसानी से किया जा सकता है. इसलिए किसी भी Online Accounts के लिए कम से कम 12 अक्षरों का Password Create जरूर करें. क्योंकि जितना बडा आपका Password होगा उसे Crack करना उतना ही मुश्किल होगा.

2. Alphanumeric पासवर्ड बनाये

अपना Password Create करते समय इस बात का ध्यान भी रखे कि इसमें Keyboard की सभी Keys का उपयोग हुआ हो. Password में आपको Alphabets (a,b,c), Numbers (1,2,3), Symbols (@,#,$,&) आदि के Mix से अपने लिए एक Strong Password बनाना चाहिए. इनसे आप जो Password Create करेंगे वह Secure और Strong Password होगा. जैसे; Bus@stand8pm हमने इस पासवर्ड में Alphabets के साथ संख्या और कुछ चिन्हों का उपयोग भी किया है.

3. निजी जानकारी का उपयोग ना करें – Avoid Personal Information

यह एक सामान्य सी बात है. Internet की दुनिया में अधिकतर लोग अपने Password में निजी जानकारी जैसे; Date of Birth, Mobile Number, User Name और अपने Nickname को Password बना लेते है. आपको भी अपने लिए एक Strong Password बनाने के लिए अपनी निजी सूचनाओं के इस्तेमाल के उपयोग से बचना चाहिए.

अगर आप अपने पासवर्ड में निजी जानकारीयों का इस्तेमाल करेंगे तो आप Hackers को बुलावा दे रहें है. क्योंकि Hackers थोडी बहुत जानकारी से ही इस तरह के पासवर्ड को आसानी से तोड लेते है. और आपके अकाउंट को Hack कर लेते है. इसलिए आपको कभी भी अपनी निजी जानकारीयों को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नही करना चाहिए.

4. सही शब्दों का इस्तेमाल ना करें – Do not Use Dictionary Words

Password बनाते समय इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए. एक Secure Password में आपको शब्दकोश के शब्द उपयोग नही करने चाहिए. बल्कि सही शब्दों कि स्थान पर आपको Misspell और Unmeaning full शब्दों का Use करना चाहिए. इस छोटी सी Tricks से भी आप एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड बनाने में कामयाब हो सकते है. और अपने अकाउंट को Hack होने से बचा सकते है.

5. नये अकाउंट के लिए नया पासवर्ड बनाये – Make a Unique Password for Each Site

Online संसार में हमे अलग-अलग Websites पर अलग Account बनाना पडता है. यहाँ तक तो ठीक है. लेकिन, हम भिन्न Account के लिए एक ही Password बना लेते है. यह गलती आप ही ऑनलाईन दुनिया में नये-नये आने वाले ज्यादातर लोग इस गलती को कर लेते है.

यदि आपके एक से ज्यादा अकाउंट है तो आपको प्रत्येक नये अकाउंट के लिए नया पासवर्ड ही बनाना चाहिए. यदि आप सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बनाते है तो एक अकाउंट के पासवर्ड पता लगने पर आपके सभी अकाउंट आसानी से हैक हो सकते है. इसलिए आपको हमेशा अलग अकाउंट के लिए अलग ही पासवर्ड बनाना चाहिये.

6. समय-समय पर बदलते रहे – Change it Frequently

आपने अपने लिए एक Secure और Strong Password Create कर लिया है. लेकिन, आपने इसे पिछ्ली बार कब Change किया था? क्या आपको याद है? आप अपने Password को समय-समय पर बदलते रहे. Password निरंतर बदलते रहने से आप अधिक सुरक्षित रहते है.

7. पासवर्ड को कही ना लिखें – Do Not Write it on Paper

अपने किसी भी Password को कही भी लिखने से बचें. इसे कोई भी देख सकता है. कागज पर लिखने के बजाय आपको Password याद रखना चाहिए. आपको अपने Password में उपयोग किए जाने वाले अक्षरों को कुछ Symbols के साथ बदलना चाहिए. Symbols के साथ बदलने से अक्षर और सुदंर दिखाई देते है. और ये Password को और अधिक Secure बनाते है. जैसे, आप a को @ से, i को ! से, s को $ से, o को 0 से, c को ( से आदि. आप चाहे तो अपने लिए और भी Combinations बना सकते है. इससे आपका Password Strong और अनोखा बन जाएगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपकों Online संसार में सुरक्षित रहने के लिए एक Strong और Strong Password बनाने के बारे में बताया है. हमें उम्मीद है कि ये Tutorial आपके लिए उपयोगी रहा है. और आप इसे पढने के बाद अपने लिए भी एक Strong Password जरूर बनाएंगे.

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Use Filmora video editor to express your creativity and amaze with beautiful results.

Reader Interactions

Comments

  1. Munshi Kumar says

    February 25, 2018 at 8:05 pm

    यह पोस्ट मुझे काफी अच्छा लगा, और इस पोस्ट से मुझे काफी अच्छी जानकारी मिली इस पोस्ट से मुझे कुछ नया सिखने को मिला आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!

    आपका पोस्ट बहुत ही अच्छा मुझे लगता है।

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy