• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

WhatsApp से Sent Message को Delete कैसे करें?

अंतिम सुधार March 4, 2018 लेखक TP Staff

WhatsApp से भेजे गये Message को Delete करने की पूरी जानकारी.

क्या आपको कभी WhatsApp Message भेजकर पछ्तावा हुआ है? काश! मैं इस WhatsApp Message को Delete कर पाता? काश! मैं ये WhatsApp Message वापस (Recall) ले पाता?

लेकिन, अब आपको पछताने की कोई जरूरत नही है. क्योंकि WhatsApp ने अपने Users को इस परेशानी से आजाद कर दिया है. WhatsApp ने Message Recall Feature Add कर दिया है. जिसकी सहायता से आप WhatsApp से भेजे गये Message को डिलिट कर पाऐंगे.

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Recall Message Feature के बारे में जानकारी देंगे. आपको बताएंगे कि WhatsApp Recall Message Feature क्या है? WhatsApp में भेजे गये Message को Delete कैसे करें? WhatsApp Message Recall Feature की कैसे काम करता है? इसकी सहायता से कैसे भेजे गये संदेश डिलिट होते हैं? आदि सवालों के जवाब इस Tutorial में मिलेंगे.

इस Tutorial को हमने कई अलग-अलग भागों में विभाजित किया है. ताकि आपको WhatsApp Message Recall Feature की पूरी जानकारी हो सके और आप आसानी से भेजे गये WhatsApp Message को Delete कर पाएं:

  1. WhatsApp Recall Message Feature क्या है?
  2. WhatsApp Recall Message Feature के बारे में जानने योग्य कुछ जरूरी बातें
  3. WhatsApp Message को Delete करने का तरीका

1. WhatsApp Recall Message Feature क्या है?

WhatsApp में Sent Message को Delete करने का Feature तो पहले भी था. लेकिन, इस Message Delete Feature से सिर्फ Sender की Chat से Message Delete होता था. Receiver (प्राप्तकर्ता) इस Message को पढ सकता था. क्योकि, उसकी तरफ से Message Delete नही होता था.

Message Recall Feature मे Delete Feature को Advance किया गया है. अब Sender के द्वारा Delete Message Receiver की Chat से भी Delete हो जाता है.

अब गलती से भेजे गये गलत Messages के लिए Users को पछ्ताना नही पडेगा. वे Message Recall Feature द्वारा Message को Recall कर पाएंगे. इससे पहले कि आप WhatsApp में Message को Recall करना सीखे. हम आपको इस Feature के बारे में कुछ बताना चाहेंगे.

2. WhatsApp Recall Message Feature के बारे में जानने योग्य कुछ जरूरी बातें

  1. Recall Message Feature WhatsApp के New Version में उपलब्ध होगा. इसलिए दोनो Receiver और Sender के पास WhatsApp का New Updated Version Install होना चाहिए.
  2. अगर किसी एक के पास भी WhatsApp का Old Version Install है तो यह Feature पूरी तरह से काम नही करेंगा.
  3. Receiver आपके द्वारा Sent Message को Delete करने से पहले देख और पढ सकता है.
  4. अगर आपका Message Successfully Delete नही हुआ है तो आपको सुचित नही किया जाएगा.
  5. Message को सिर्फ 68 मिनट 16 सैकण्ड यानी कुल 4096 सैकण्ड के अदंर Delete किया जा सकता है. 68.16 मिनट होने के बाद आप Receiver की Chat से Message को Delete नही कर पाएंगे.
  6. जो Message Successfully Delete हो जाएगा. वह Message, “This message was deleted” से Replace हो जाएगा. ऐसा दोनों Receiver और Sender की Chat में होगा.

3. WhatsApp Message को Delete करने का तरीका

WhatsApp में Sent Message को Delete करना आसान है. WhatsApp में Message को Delete करने के लिए दो विकल्प (Options) दिए गए है.

  1. Delete for me
  2. Delete for everyone

1. Delete for me

“Delete for me” Feature से आप Message को सिर्फ आपके फोन से Delete कर सकते है. इस Feature से Message सिर्फ Sender की Chat से Delete होता है. Receiver की Chat पर इसका कोई प्रभाव नही पडता है. Receiver Message को पढ सकता है.

Delete for me Feature से Message को Delete करने का तरीका

1. अपने WhatsApp को Open कीजिए. और इसमे जिस Chat में से Message मिटाना चाहते है, उसे Open कीजिए.

2. अब जिस Message को Delete करना चाहते है उसके ऊपर Tap करके Hold रखिए. ताकि Message Select हो जाए. यदि आप एक से ज्यादा Message Delete करना चाहते है, तो उनके ऊपर एक बार टैप करके Select कीजिए.

3. Message Select करने के बाद आपके सामने सबसे ऊपर स्क्रीन पर कुछ Options Open होंगे. जिनमें से आप Delete के Icon पर टैप कीजिए.

DELETE FOR ME

4. अब आपके सामने एक स्क्रीन Open होगी. (ऊपर देंखे) जिसमें से आप “Delete for me” पर टैप कीजिए. आपका Message उस चैट से डिलिट हो जाएगा.

2. Delete for everyone

“Delete for everyone” Feature से आप Sent Message को सभी के लिए Delete कर सकते है. इस Delete Feature को ही “Recall Message Feature” के नाम से जाना जाता है. आप Receiver की Chat से भी भेजे गए Message को Delete कर पाएंगे.

Delete for everyone Feature से Message को Delete करने का तरीका

1. इस विकल्प से संदेश Delete करने के लिए आपको पहले 3 Step (1, 2, और 3) तो वही Follow करने है. इसके बाद Step 3 में से आपको उपलब्ध विकल्पों में से Delete for everyone पर टैप करना है.

DELETE FOR EVERYONE

2. ऐसा करते ही आपका संदेश आपके फोन और Receiver की Chat से तुंरत Delete हो जाएगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp में Sent Message को Delete करने का तरीका बताया है. इसके अलावा WhatsApp Recall Message Feature के बारे में भी आपने जाना है. हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Use Filmora video editor to express your creativity and amaze with beautiful results.

Reader Interactions

Comments

  1. RAMESH BISHNOI says

    March 1, 2018 at 11:10 am

    THANK YOU SIR JI

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy