WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Signal App डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें हिंदी में जानकारी

Signal App, दुनिया का सबसे अधिक प्राइवेसी-फोक्स्ड इंस्टैंट मैसेजिंग एप बनता जा रहा है. प्राइवेसी ही इसकी यूएसपी है. और यहीं इसकी सबसे बड़ी खासियत है.

टेस्ला के मालिक माननीय एलन मस्क भी सिग्नल एप का इस्तेमाल करते हैं. इसकी पुष्टि उन्होने खुद ट्वीटर पर लिखकर की है. आप नीचे उनका ट्वीटर पढ़ सकते हैं.

इस कारण अन्य लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप जैसे वाट्सएप, लाइन, वीचैट आदि के स्थान पर लोग सिग्नल एप को प्राथमिकता देने लगे है.

भारत देश में सिग्नल एप अभी नया है और आमजन के बीच पहचान नही बना पाया है. इस कारण इसके यूजर्स वाट्सएप से बहुत कम है. 

नया होने के कारण सिग्नल एप का उपयोग करना भी इंटरनेट यूजर्स नही जानते हैं. इन यूजर्स में आप भी शामिल है. इसलिए, मैं इस ट्युटोरियल में आपको सिग्नल एप को डाउनलोड करना तथा उसे इंस्टॉल करने का तरीका बता रहा हूँ.

मोबाइल फोन में Signal App डाउनलोड और इंस्टॉल कैसे करें?

  • Step: #1 – Play Store में जाएं
  • Step: #2 – “Signal App” सर्च करें  
  • Step: #3 – Install बटन पर टैप करें  
  • Step: #4 – Open बटन पर टैप करें
  • Step: #5 – Signal App का उपयोग करें

उपर बताए स्टेप्स को फॉलो करके आप सिग्नल एप को आसानी से अपने एंड्रॉइड फोन में डाउनलोड करके उसे इंस्टॉक कर पाएंगे.

यदि आपको इन स्टेप्स को समझने में दिक्कत आ रही है तो नीचे विस्तार से प्रत्येक स्टेप्स के बारे में बता रहा हूँ.

ध्यान रखें

नीचे जो तरीका बताया जा रहा है वह एंड्रॉइड फोन के लिए बताया जा रहा है. आइफोन तथा विंडोज के लिए भी इन्ही स्टेप्स को फॉलो करके सिग्नल एप डाउनलोड किया जा सकता है.

Step: #1 – Play Store में जाएं

सबसे पहले आपको अपने फोन का लॉक खोलकर एप स्क्रीन पर जाना हैं और वहां पर मौजूद Play Store एप पर उंगली या अंगुठे से टैप करना है. ऐसा करते ही प्ले स्टोर आपके सामने ओपन हो जाएगा. या आप नीचे बने बटन पर टैप करके भी प्ले स्टोर पर जा सकते हैं.

Step: #2 – “Signal App” सर्च करें  

प्ले स्टोर में जाकर सबसे ऊपर मौजूद सर्च बार में “Signal” टाइप करना है. ऐसा करते है प्ले स्टोर सिग्नल एप को सर्च करके आपने सामने ले आएगा. आपको यहां से “Signal Private Messenger” पर टैप करना है.

Search Signal App in Play Store and Tap on Signal Private Messenger

Step: #3 – Install बटन पर टैप करें  

ऐसा करते ही आप सिग्नल एप के पेज पर पहुँच जाएंगे. यहां आपको हरा रंग का Install Button दिख जाएगा. अब आपको इसी इंस्टॉल बटन पर टैप करना है. टैप करते ही एप डाउनलोड होना शुरु हो जाएगा. और इंटरनेट गति के अनुसार कुछ समय में एप पूरी तरह डाउनलोड होकर अपने आप इंस्टॉल हो जाएगा.

Tap on Install Button to Install the Signal App on Your Smartphone

Step: #4 – Open बटन पर टैप करें

जब एप पूरी तरह इंस्टॉल हो जाएगा. तब आपके सामने दो बटन आ जाएंगे. पहला, Uninstall और दूसरा Open. आपको दूसरे बटन यानि “Open” पर टैप करना है. ऐसा करते ही एप आपके सामने ओपन होकर आ जाएगा.

Tap on Open Button to Open the Signal Private Messenger

Step: #5 – Signal App का उपयोग करें

अब ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करते जाएं. सबकुछ सही होने पर आपके सामने सिग्नल एप इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए आप सिग्नल एप का उपयोग कैसे करें इस ट्युटोरियल को देख सकते हैं. यहां हमने सिग्नल एप पर अकाउंट बनाने की जानकारी विस्तार से दी है.

आपने क्या सीखा?

इस ट्युटोरियल में मैंने आपको सिग्नल एप को डाउनलोड कैसे करते हैं इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है. उम्मीद है कि यह ट्युटोरियल आपके लिए उपयोगी साबित होगा और आपको पसंद आएगा.

अगर, आप प्राइवेसी को महत्व देते है तब आपको जरूर सिग्नल एप इस्तेमाल करना चाहिए.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel