• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • होम
  • ट्युटोरियल
  • कैसे करें
  • आर्टिकल
  • करियर गाइड
  • समाचार
  • क्विज खेलें
  • Books

Chrome Browser में Dark Mode Enable करने की पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार November 11, 2021 लेखक TP Staff

Chrome Browser में Built-in Dark Mode Feature उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, Firefox Browser, Microsoft Edge आदि लोकप्रिय ब्राउजर अपने Users को ये Night Mode Feature उपलब्ध करवाते हैं.

इसलिए Chrome Users भी Dark Mode Enable करने का उपाय ढूँढते रहते हैं. और Chrome Browser में Dark Mode Enable कैसे करें  इस बारे में गूगल करते रहते हैं.

मगर, अब आपको Dark Mode Enable करने के बारे में ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको Google Chrome में Dark Mode Enable करने की पूरी जानकारी देंगे. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial को निम्न भागों में बांटा हैं.

Table of Content

  1. What is Dark Mode in Hindi?
  2. How to Enable Dark Mode in Chrome Browser in Hindi?
  3. आपने क्या सीखा?

Dark Mode क्या होता हैं?

Dark Mode एक ऐसा Feature होता हैं, जो किसी वेबसाईट, सॉफ्टवेयर, एपलिकेशन की स्क्रीन को Dark यानि काली या काली-भूरी कर देता हैं. यह बदलाव अधिकतर रात के समय किया जाता हैं. मगर Users यानि हम अपनी जरूरत के अनुसार भी Dark Mode Turn On/Off कर सकते हैं.

Dark Mode को Night Mode भी कहा जाता हैं. Night Mode में Chrome Browser का Background Color काला या भूरा हो जाता है. तथा अन्य Elements भी Light Color से Dark Color में बदल जाते हैं.

Dark Mode हमारी आंखों को तनाव और नीलि रोशनी से बचाता हैं. जिससे आंखे हल्का एवं सुकून महसूस करती हैं. इसलिए हम अधिक समय तक रात में अपना काम करने में सक्षम होते हैं. और स्क्रीन के सामने ज्यादा समय बिता पाते हैं.


Chrome Browser में Dark Mode Enable कैसे करें?

  • Step: #1 Chrome Browser को Open कीजिए.
  • Step: #2 Chrome Webstore पर जाइए.
  • Step: #3 Dark Reader Extension को ढूँढिए.
  • Step: #4 Extension Add कीजिए.
  • Step: #5 इसे Enable कीजिए और हो गया.

चलिए इसे अब Step by Step स्क्रीनशॉट के साथ समझते हैं.

Chrome Browser में हम दो तरीकों से Dark Mode Enable कर सकते हैं.

  1. Dark Theme द्वारा
  2. Browser Extension द्वारा

Dark Theme द्वारा Dark Mode Enable करने के लिए हमे Chrome Browser में एक Dark Theme Install करनी पडती हैं. और Theme Install होते ही Chrome Background Dark या Grey हो जाता हैं.

Theme द्वारा Dark Mode इस्तेमाल करने पर हम इसे एक बटन द्वारा नियत्रिंत नही कर सकते हैं. क्योंकि वापस Normal Mode, जिसे Light Mode कहते हैं, में जाने के लिए हमें Default Theme Enable करनी पडती हैं. जो एक समय लेने वाली प्रक्रिया होती हैं.

इसलिए हम यहाँ Chrome Extension की मदद से Dark Mode Enable करने के बारे में बता रहे हैं. जो एक आसान और उपयोगी तरीका हैं.

Step: #1

सबसे पहले आप अपने कम्प्युटर या लैपटॉप में Chrome Browser को Open कीजिए. इसे Open करने के लिए इसके ऊपर Mouse द्वारा डबल क्लिक कीजिए.

Double Click to Open Chrome Browser in Hindi

Step: #2

कुछ ही देर में आपके सामने Chrome Browser Open हो जाएगा. अब आप Address Bar में https://chrome.google.com/webstore को लिखिए और सर्च कीजिए.

Search Chrome Webstore in Address Bar

Step: #3

अब आप Chrome Webstore पर पहुँच गए हैं. यहाँ से आप पहले Dark Reader Extension को ढूँढिए. इसे ढूँढने के लिए सर्च बॉक्स में इसका नाम लिखिए और Enter Press कीजिए. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे.

Type in Search Box and Search in Chrome Browser

Enter दबाते ही आपके सामने Dark Reader Extension आ जाएगा. अब दाएं तरफ उपलब्ध Add to Chrome बटन पर क्लिक कीजिए.

Step: #4

जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे. आपके सामने Extension Add करने के लिए Confirm करवाया जाएगा. इसे Confirm करने के लिए आप Add extension पर क्लिक कीजिए.

Add Extension to Confirm Install in Chrome

Step: #5

Add extension पर क्लिक करते ही आपके क्रोम ब्राउजर में Extension Add हो जाएगा और एक छोटा-सा आईकन सर्च बार के बगल में दिखने लगेगा. Extension Add होते ही Chrome Browser में Dark Mode Enable हो जाएगा. और आप सीधे darkreader.org के मदद पन्ने पर पहुँच जाऐंगे.

Dark Reader Extension Help Page in Hindi

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Dark Mode Enable कर लिया हैं. इसे जाँचने के लिए आप सर्च बार में कोई भी वेबसाईट सर्च कीजिए. हम यहाँ google.com पर विजिट कर रहे है.

Dark Mode में google.com कुछ यूँ दिखाई देगी. इसके अलावा आप कोई भी वेबसाईट विजिट करेंगे वे सभी आपको इसी तरह नजर आएगी. क्योंकि अब क्रोम ब्राउजर में Dark Mode Enable हो चुका हैं.

Dark Mode in Chrome Browser

काम की बात: यदि आप वापस Light Mode में जाना चाहते है तो पहले Dark Reader Icon पर क्लिक कीजिए फिर Off पर क्लिक कर दीजिए. Dark Mode बंद हो जाएगा.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Google Chrome Browser में Dark Mode Enable करने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि Dark Mode या Night Mode क्या होता हैं? और Chrome Browser में Dark Mode Enable कैसे करते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

लेख आपको पसंद आया?
👍👎

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy
  • Advertise