Categories
How To

निबंध लेखन प्रतियोगिता 2020 का परिणाम और विजेताओं की घोषणा

नमस्कार 🙏,

आज फैंसले का दिन है. इसलिए, हाथ लिखते समय कांप रहे थे. लेकिन, ये कठोर काम करना तो पड़ेगा ही.

निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा करने से पहले मैं आपको कुछ बातें बताना चाहुंगा. क्योंकि, हम आपसे कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं. पूरी पारदर्शिता के साथ इस प्रतियोगिता को खत्म किया जाएगा.

प्रतिभागियों का परिचय

सबसे पहले मैं आपको इस निबंध लेखन प्रतियोगिता 2020 में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के बारे में बता देता हूँ. ताकि सभी को पता चल सके कि असल मैदान में लड़ने का साहस कितने योद्धा जुटा पाते हैं.

इस प्रतियोगिता का आयोजन हमने केवल TutorialPandit.com के उन पाठकों के लिए किया था. जो हमारे टेलिग्राम ग्रुप और वाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए थे.

इन दोनों ग्रुप्स में से केवल 16 स्टुडेंट्स ने इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया है. बाकि स्टुडेंट्स ने सक्रियता नहीं दिखाई जिससे मुझे बहुत निराशा हुई.

अब असल बात पर आता हूं और आपको उन 16 साहसिक स्टुडेंट्स के नाम बताता हूँ. जिन्होने इस प्रतियोगिता में भाग लिया.

  1. फेजल खान
  2. जाबेद
  3. राजेंद्र अहीरवार
  4. विकास कुमार
  5. रवि गुप्ता
  6. मेहक प्रीत
  7. हर्शित
  8. विपिन सिंह
  9. संत कुमार
  10. रितिका सैनी
  11. अन्नपूर्णा श्रीवास
  12. पवन बिल्लोर
  13. कृष्ण सिंह
  14. मंदीप
  15. प्रवीण कुशवाहा
  16. रिसभ कुटर (लेट एंट्री)

तो केवल इन साहसी स्टुडेंट्स ने इस बार निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया है. इन्ही में से विजेताओं की घोषणा की जाएगी.

विजेताओं की घोषणा

यह बात तो आप जानते हैं कि कुल 10 विजेता चुने जाएंगे. जो बहुत ही मेहनत का काम था. लेकिन, आपने हमारा काम बहुत ही आसान कर दिया है. क्योंकि, 16 में से केवल 10 प्रतिभागियों ने ही निबंध लिखकर भेजा है.

इसलिए, हमने फैंसला किया है कि इस निबंध लेखन प्रतियोगिता में पहला स्थान, दूसरा स्थान और तीसरा स्थान नहीं चुना जाएगा. सभी को बराबर रखा जाएगा. और सभी को एक ही प्राइस दिया जाएगा.

यह फैंसला प्रतिभागियों की कम संख्या के कारण लिया गया है. नीचे उन विजेताओं के नाम है. जिन्हे पुरुस्कृत किया जाएगा.

  1. राजेंद्र अहीरवार
  2. रवि गुप्ता
  3. हर्षित
  4. विपिन सिंह
  5. संत कुमार
  6. अनुपम श्रीवास्तव
  7. पवन बिल्लोर
  8. मंदीप
  9. प्रवीण कुशवाहा
  10. रिसभ कुटर

क्या इनाम मिलेगा और कैसे मिलेगा?

इनाम के बारे में हमने “निबंध लेखन प्रतियोगिता” की घोषणा के दौरान बताया था. जिसका विवरण इस प्रकार है.

  • पहला स्थान – सभी ई-बुक्स का एक सेट और “ऑल पास कार्ड”
  • दूसरा स्थान – सभी ई-बुक्स का एक सेट
  • तीसरा स्थान – कम्प्यूटर फण्डामेंटल्स ई-बुक

अब इस बार पहला, दूसरा और तीसरा स्थान नहीं चुना जा रहा है. क्योंकि, सभी प्रतिभागियों को विजेता चुन लिया गया है.

इसलिए, इन 10 विजेताओं को एक ही इनाम देने का फैंसला लिया है. जिसके तहत इन सभी विजेताओं को हमारी सभी ई-बुक्स का एक-एक सेट मुफ्त दिया जा रहा है.

TutorialPandit All eBooks Combo Pack

सभी विजेताओं को इनाम हम खुद संपर्क करके देंगे. इसलिए, आप थोड़ा सा इंतजार और करें. आप सभी को 6 सितम्बर, 2020 तक इनाम उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

और अंत में सभी विजेताओं को TutorialPandit परिवार की तरफ से बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएं.

जी पी गौतम.

By Girraj Prasad

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *