Close This Ads

Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?

|
Facebook
Freelancing क्या हैं

Freelancing क्या हैं -अगर आप भी Freelancer बनना चाहते हैं और घर बैठे-बैठे पैसे कमाने का तरीका जानने चाहते हैं तो यह Article आपके लिए ही हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको बताऐंग़े कि Freelancer बनकर ऑनलाईन पैसे कैसे कमाये जा सकते हैं? साथ ही आप जानेंगे कि Online Freelancing Jobs कैसे और कहाँ की जा सकती हैं?

हमारे देश भारत में लगभग 68% लोग बेरोजगार हैं. और जो लोग नौकरी करते हैं मतलब जिनको रोजगार मिला हुआ हैं उनमे से भी अधिकतर चाहते हैं कि अपना खुद का बिजनेस किया जाए. क्योंकि सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक (कहीं-कहीं तो 8 बजे तक) ऑफिस में काम करना और बॉस की चिक-चिक सुनना लोगों को कतई पसंद नहीं हैं.

इसी समस्या का समाधान हैं Freelancing (फ्रीलॉसिंग). जी हाँ आप फ्रीलॉसिंग से घर बैंठे ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं. और अब आप यही सोच रहे होंगे कि Freelancing क्या होती हैं – (Freelancing Meaning in Hindi)? Freelancing Job कैसे की जाती हैं? Freelancer कैसे बन सकते हैं? तो आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.


Freelancing क्या हैं – What is Freelancing in Hindi?

Freelancing Kya Hai or Isse Paise Kaise Kamaye

Freelancing का मतलब होता हैं अपनी किसी Skill के बदले में पैसा कमाना. इसे एक उदाहरण से समझते हैं. मान लो आपको Web Designing आती हैं और आप पहले किसी कंपनी में Web Designer का Job ही करते थे. तो कोई जानकार आपसे कहता हैं कि क्या आप मेरी साईट भी डिजाईन कर सकते हैं? और आप हाँ कह देते हैं.

आप अपने जानकार की साईट ऑफिस के बाद डिजाईन करते हैं और काम पूरा होने पर वह आपको मेहनताना दे देता हैं. तो काम करने की इस पूरी प्रक्रिया को ही Freelancing या Freelancing Job कहा जाता हैं. और जो लोग फ्रीलॉसिंग करते हैं उन्हे Freelancer कहते हैं.

Freelancing में आप किसी Particular Company या Firm के लिए काम नही करते हैं. आप खुद अपने Clients ढूढंते हैं और उनके लिए काम करते हैं. एक Clients का काम पूरा होने पर आप दूसरे Client का काम पूरा करते हैं. और ये सिलसिला चलता ही रहता हैं. तो फ्रीलॉसिंग़ एक Skill Based Job होती हैं. जिसमे व्यक्ति अपने कौशल या हुनर से पैसे कमाता हैं. ये हुनर या Skill अलग-अलग हो सकती हैं. जैसे;

Online Freelancing Jobs

  1. Writing
  2. Online Teaching
  3. Blogging
  4. Graphics Designing
  5. Consultancy Work
  6. Web Desingning
  7. Digital Marketing

Freelancing Job कैसे करें?

हम ऊपर बता चुके हैं कि फ्रीलॉसिंग एक Skill Based Job है जिसमे व्यक्ति अपने हुनर से पैसे कमाता हैं. इसलिए यदि आप एक फ्रीलॉसर बनना चाहते हैं तो पहले अपने हुनर को पहचानिए कि आप क्या कर सकते हैं? आपको Free Time में क्या करना पसंद हैं? ऐसा कौनसा काम हैं जिसे आप मुफ्त में भी करना पसंद करते हैं?

एक आप अपना हुनर पहचान ले तो फिर इसे मांजिए. मतलब इस काम को सीखिए और इसे पेशेवर तरीके से करना शुरू कीजिए. अपने काम को बेहतर से बेहतर और नए-नए तरीको से करना शुरु कीजिए. ताकि आप Clients को सस्ता और बढिया काम करके दे सकें. हुनर सीखने के बाद बारी आती हैं कि Freelancing Job करने के लिए किस चीज की जरूरत होगी?

फ्रीलॉसिंग आपके काम के प्रकार पर निर्भर करती हैं? और अधिकतर फ्रीलॉसिंग काम ऑनलाईन होते हैं. इसलिए आपको नीचे बताई गई चीजों की जरूरत तो हमेशा ही पडती हैं.

  1. एक Computer या Laptop
  2. Internet Connection
  3. Smartphone
  4. एक Email Account
  5. Bank Account

Clients से पैसे लेने के लिए ऑनलाईन Payment Method जिसे आप अपनी और Clients की सुविधानुसार चुन सकते हैं. जैसे Paypal Account, Instamojo Account, Payoneer आदि.


Freelancing Job कहां करें या कैसे और कहां मिलता हैं?

अब सवाल आता हैं कि हमे Freelancing Job कहां मिलेगा? तो इसका जवाब हैं आपकी पहचान और Freelancing Websites. पहला तरीका हैं कि आप अपनी पहचान का इस्तेमाल करें. आपका Network दायरा जितना बडा होगा. आपको Clients मिलने के उतने ही ज्यादा अवसर मिलेंगे.

और दूसरा तरीका हैं Freelancing Websites. आजकल बहुत सारी वेबसाईट फ्रीलॉसिंग काम करवा रही हैं. जिनके द्वारा आप भी अपना काम कर सकते हैं. यह Websites मध्यस्थ (बिचौलिया) का काम करती हैं. और बहुत आसान भी हैं.

Freelancing Websites पर Clients और Freelancer दोनों Registered होते हैं. Clinents अपने काम प्रकाशित करते हैं फिर Freelancers उस काम को करने के लिए Apply करते हैं और जिसकी पहचान, काम और दाम Clients को पसंद आता हैं उसे Hire कर लिया जाता हैं. और काम पूरा होने के बाद पैसो का भुगतान कर दिया जाता हैं.

अब आप फ्रीलॉसिंग करना सीख गए होंगे. और आपको फ्रीलॉसिंग की पूरी जानकारी हो गई होगी. नीचे हम आपको कुछ लोकप्रिय Freelancing Job Offer करने वाली Websites के नाम बता रहे हैं. जहाँ पर आप भी Freelancing Start कर सकते हैं और ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं.


Top 5 Freelancing Job Websites

1. Toptal – Toptal Website उन लोगों के लिए हैं जो Talented हैं. इसलिए ही इसका नाम Toptal यानि Top Talent रखा गया हैं. इस वेबसाईट पर बहुत सारे Talented लोग बैठे हुए हैं. अगर आप थोडा बहुत Knowledge, Skill रखते हैं तो इस वेबसाईट पर आप काम कर सकते हैं.

2. Peopelhour – Peoplehour Website पर काम करके पैसा निकालना बहुत आसान हैं. यहाँ आपको काम की बहुत सारी श्रेणीयाँ मिल जाएगी. जैसे Desing, Web & Mobile Development, Writing & Translation, Photo Retouching/Editing और भी बहुत सारी.

3. Freelancer – Freelancer.com एक बहुत ही बडी फ्रीलॉसिंग वेबसाईट हैं. क्योंकि दुनियाभर के लोग इसे इस्तेमाल करते हैं. यहाँ पर आपको छोटी-बडी कंपनियों के काम मिल जाऐंगे. और आपको लगभग हर प्रकार का काम यहाँ मिल सकता हैं.

4. Upwork – Upwork एक बहुत ही जानमानी Freelancing Job Offer करने वाली वेबसाईट हैं. लेकिन इस वेबसाईट पर Accont Approved करवाना थोडा मुश्किल हैं. लेकिन आप काम के बदले पैसा कई तरीकों से निकाल सकते हैं.

5. Fiverr – Fiverr.com एक Amazing Freelancing Website हैं. लेकिन इसमे आपको काम के बदले में कम से कम 5 का मिलेगा. जो कुछ लोगो को महंगा भी लग सकता हैं. मगर Freelancers के लिए तो यह लाभदायक ही हैं. इसलिए यहाँ पर काम करके अच्छे पैसे कमाये जा सकते हैं.


आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल में हमने आपको फ्रीलॉसिंग की पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि फ्रीलॉसिंग क्या हैं? फ्रीलॉसिंग कैसे की जाती हैं? फ्रीलॉसिंग करने के लिए ऑनलाईन वेबसाईट. हमे उम्मीद हैं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital


इस Article को खुखान मिया ने लिखा हैं जो स्वयं ब्लॉग भी लिखते हैं. उनके ब्लॉग का नाम Gyancorner है.

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

49 thoughts on “Freelancing क्या हैं और Freelancing से घर बैठे पैसे कैसे कमाये?”

  1. Main ak student hn. My hindi writer ya kahani likhhata hn or iske aaleve painting krta hn to mujhe kese apply krna h kripaye mujhe halp kare

    Reply
    • नंदल जी, आपको इस लेख में बताई गई किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है. इसके बाद आप जो काम कर सकते हैं उनके बारे में जानकारी भरिए फिर आपकी प्रोफाइल तैयार हो जाएगी. इसके बाद यहां पर काम पब्लिश होते हैं जो आप कर सकते है उस काम के लिए बोली लगाए.

      Reply
  2. main ek house wife hoon or Main bahut hi achhi sabse alg kahaniyan likh sakti hoon jo aaj ke har serial ko pichhe chhor degi mujhe help mil sakti hai kya or kahan se krapiya batayen

    Reply

Leave a Comment