Categories
How To WordPad

Computer में WordPad Install कैसे करें?

WordPad एक ऐसा प्रोग्राम है, जो Windows के साथ Inbuilt होता है. इसलिए WordPad को उपयोग करने के लिए इसे Install करने के आवश्यकता नही होती है. आप Windows को Install करते ही WordPad को Open कर इसे उपयोग कर सकते है.

अपने Computer में WordPad को ऐसे ढूँढे.

आपने क्या सीखा?

Microsoft द्वारा WordPad को Third Party Software के रूप में विकसित नही किया जाता है. WordPad को Windows के साथ ही विकसित किया जाता है. इसलिए हमे इसे किसी बाहरी स्रोत से खरीदने की जरूरत नही पडती है. WordPad तो Windows के साथ ही Install हो जाता है. आप Computer में WordPad को हमारे इस Tutorial को पढकर खोज सकते है.

#BeDigital

By Girraj Prasad

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *