जियो अपने यूजर्स को रिझाने के लिए नए-नए फायदों के साथ नए-नए प्लान लाती रहती है. आज इस प्लान की हम बात कर रहे हैं. यह प्लान क्रिकेट प्लान है और आजकल ट्रैंडिंग पर चल रहा है. तो आप भी जानिए ऐसी क्या खासियत है इस जियो प्लान की जो इसे यूजर्स द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है.
Jio Cricket Plan 499
जियो का यह प्लान क्रिकेट प्रेमीयों के लिए बहुत ही लाभदायक है. अगर, आप स्मार्टफोन पर होटस्टार के द्वारा आईपीएल का आनंद लेना चाहते हैं तो जियो का क्रिकेट प्लान आपके लिए सबसे बेहतरीन है.
इस प्लान के साथ जियो आपको रोजाना 2जीबी प्रति दिन देगा जिसके साथ आपको अनलिमिटे कॉल और 100 मैसेज/प्रतिदिन भी मिलेगा. इसके अलावा डिज्नी+होटस्टार का सबस्क्रिपशन मिलेगा पूरे 1 साल के लिए. साथ ही आपको सभी जियों एप का एक्सेस भी मुफ्त मिलेगा. यानि आप जियो टीवी, जियो मैगजीन, जियो क्लाउड आदि एप्स को भी मुफ्त चला पाएंगे.
जियो 499 क्रिकेट प्लान की जानकारी
- प्लान का नाम – जियो 499 क्रिकेट प्लान
- वैधता – 28 दिन
- मुख्य बैनेफिट – 2जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ अनलिमिटेड कॉल्स तथा100 मैसेज/प्रतिदिन और डिज्नी+होटस्टा का एनुएल सब्सक्रिपशन
ध्यान रखें: होटस्टार चलाने के लिए आपको जियो नम्बर से ही साइन इन करना पड़ेगा तभी होटस्टार एक साल के लिए फ्री होगा.
हमे उम्मीद है कि आपको जियो का यह प्लान पसंद आएगा और आप क्रिकेट का आनंद अपने स्मार्टफोन से ही ले पाएंगे. इस रिचार्ज से मिलने वाले फायदों और आपको हुई आसानी के बारे में हमे कमेंट करके जरूर बताएं.
2 replies on “Jio के इस प्लान में मिलेगा 56 जीबी डेटा और एक साल होटस्टार चलेगा बिल्कुल मुफ्त जाने कीमत”
Ha sir kya sach me 499 ka reacharge karane se jio plan shuru ho skta 😲😲 wow chalo abhi to mai kar nahi skta or dusare bando ka comment dekhte h unki kya ray h
Hi mera naam Dilip Gurjar hai main India ke rajya Rajasthan mein jila dosa ke Rahane wala hun