WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं 2024- 8 तरीके मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के हिंदी में जानिए

मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं-आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास स्मार्टफोन मौजूद है कई लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ चैटिंग करने के लिए या फिर गेम खेलने के लिए करते हैं और वह इसके द्वारा अपना टाइम पास करते हैं कुछ स्मार्ट लोग इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल स्मार्टकाम करने के लिए करते हैं. इस स्मार्टकाम में मोबाइल से पैसे कमाना भी शामिल है. हां! यह सच हैं मोबाइल फोन से आप पैसे भी कमा सकते हैं. आपने अक्सर यूट्यूब और गूगल पर इसके बारे में देखा होगा और सुना होगा कि लोग मोबाइल से पैसे कैसे कमा रहे हैं जब मोबाइल से पैसे कमाने की बात आती है तो सिर्फ मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में ही जानकारी दी जाती है परंतु ऐसे अन्य कई तरीके भी हैं जिसका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे असल तरीके बताउंगा जिनसे आप वास्तव में मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन, इससे पहले आपका एक सवाल है उसे हल कर देता हूँ.


क्या मोबाइल फोन से सचमुच पैसे कमाएं जा सकते हैं?

  • अगर, सीधा कहूँ तो हां. आप मोबाइल से सचमुच पैसे कमा सकते हैं. और लोग लाखों रुपया महिना घर बैठे-बैठे स्मार्टफोन से ही कमा रहे हैं.
  • यह निर्भर करता है आप किस तरह अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर, आप सिर्फ फेसबुक पोस्ट और इंस्टा पर रील देखने में व्यस्त हैं तो आप गलत दिशा में बढ़ रहे हैं.
  • मोबाइल डेटा को खर्च करने के अलावा ज्यादा कुछ नही मिलने वाला है. जिसका खर्चा भी आपको खुद ही उठाना है.
  • इसके बजाए आपको कुछ ऐसे उत्पादक कार्य करने के लिए अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिनसे मनोरंजन के अलावा लोगों की समस्या का समाधान होता हो.
  • यदि आप रियल लोगों के लिए कुछ काम करेंगे तो आपको पैसा भी रियल जरुर मिलेगा
  • चलिए, अब मैं आपको वो रियल काम बताता हूँ जिनसे आप असली पैसा कमा सकते हैं

मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाने के 8 तरीके – 8 Best Ways to Earn Money with Smartphone in Hindi?

  • YouTube Channel बनाएं
  • मोबाइल में गेम खेले
  • Affiliate Marketing करें
  • Link Shorting
  • Referral Program जॉइन करें
  • Content Writing करें
  • Photography करें
  • Online Survey करें
Source: Gyanly.com

सस्ता इंटरनेट के कारण अब भारत में मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना काफी आसान हो गया है. ऐसे में अगर आप भी मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, यह जानना चाहते हैं तो ऊपर बताए 8 तरीकों को ध्यानपूर्वक जाने और समझने के बाद इस्तेमाल करें.

चलिए, एक-एक करके प्रत्येक ऑनलाइन तरीका के बारे में विस्तार से जानते हैं और समझते हैं कैसे आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं और कौनसा तरीका आपके लिए बेस्ट साबित होता हैं.

#1 YouTube Channel बनाकर पैसे कमाएं

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए YouTube सबसे अच्छा तरीका माना जाता है. अगर आपके पास स्मार्टफोन मौजूद है तो एक युटुब चैनल क्रिएट करके पैसे कमाने का बेहतरीन अवसर आपके पास है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ. क्योंकि आज जितने भी बड़े-बड़े यूट्यूबर हैं, उन सभी ने सबसे पहले अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत मोबाइल से ही की थी. और आज वो यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके लाखों रुपए कमा रहे हैं YouTube पर सफलता पाने के लिए आपका कंटेंट अच्छा होना बेहद जरूरी है. आप लोगों को Informative या मनोरंजन करने वाला कंटेंट प्रदान कर सकते हैं. लोग इस तरह की वीडियोस YouTube पर खूब पसंद करते है तो अगर वाकई आपके अंदर YouTube से पैसे कमाने का कीड़ा है? तो आपको जरूर यह प्लेटफार्म Try करना चाहिए

इसे पढ़े 👉 YouTube क्या है और चैनल कैसे बनाते हैं?

#2 मोबाइल में गेम खेलकर पैसे कमाएं

स्मार्टफोन में मोबाइल गेम खेलना लगभग सभी लोगों को पसंद होता है और लोग अपने खाली समय में स्मार्टफोन में गेम ही खेलते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं स्मार्टफोन में गेम खेलकर पैसे भी कमा सकते हैं वर्तमान में मार्केट में ऐसे कई गेम आ रहे हैं, जिन्हें खेलने के बदले में आपको घर बैठे ही पैसे मिल सकते हैं. इनमें MPL, PUBG, Dream 11 जैसे कई नाम शामिल है और यह तो सिर्फ एक उदाहरण है. इसके अलावा भी ऐसे दर्जनों गेम हैं जिन्हें खेलकर आप ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं खास बात यह है कि आप इन्हे खेलते-खेलते अपना मनोरंजन करते हुए इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. हालांकि ज्यादा कमाई तो नहीं लेकिन आप अपनी पॉकेट मनी जरूर निकाल सकते है आप पैसे कमाने के लिए नीचे दी गई कुछ गेमिंग एप्लीकेशन को ट्राई कर सकते हैं

  • WinZO
  • Gamezy
  • Ludo Ninja
  • Gamethon
  • Ludo by Paytm First Games
  • PokerBaazi
  • Qureka
  • Ace2Three (A23)
  • MiniJoy Pro
  • Carrom Clash
  • Zupee Gold
  • Winzy
  • Qrumble Box
  • Pocket Money
  • Loco
  • Qeeda
  • Fan Fight
  • 8 Ball Pool by Miniclip
  • KhelPlay Rummy
  • Pocket League
  • Step Set Go (SSG)
  • Bulb Smash Cash
  • GameGully
  • Ludo Circle

#3 Affiliate Marketing करें

Affiliate Marketing in Hindi

घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग एक बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप जितना मेहनत करेंगे आप उतना अधिक पैसा कमाएंगे. आप चाहें तो इसे फुल टाइम कर सकते हैं या फिर पार्ट टाइम भी कर सकते हैं Affiliate Marketing एक कमीशन पर आधारित बिजनेस मॉडल है. इसमें आप दुनिया की बड़ी बड़ी कंपनियों के Products या फिर उनकी सेवाओं को दूसरे लोगों को बेच करके ऑनलाइन कमाई करते हैं.

एक उदाहरण से इसे समाझाता हूँ.

Nike एक बहुत बड़ा शू ब्रांड है. आपको Amazon पर मौजूद इनका कोई जूता पसंद आता है. आप इस प्रोडक्ट को बेचकर इससे कमीशन के जरिए पैसा कमाने के लिए अमेज़न के एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं आप इस प्रोडक्ट का एफीलिएट लिंक बनाकर इस लिंक को जितने लोगों के साथ शेयर करेंगे. जितने लोग आपके Link से इस प्रोडक्ट को खरीदेंगे इतना कमाई आप करेंगे तो आज ही किसी भी एक ट्रस्टेड और बड़ी कंपनी जैसे Amazon के एफीलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें, जो कि आमतौर पर फ्री होता है. फिर किसी भी एफीलिएट प्रोडक्ट या सर्विस को चुनें और उसको प्रमोशन करें आप इस लिंक को अपनी वेबसाइट के जरिए सोशल मीडिया इत्यादि अन्य जगहों पर शेयर कर सकते हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उस पर क्लिक करें, और आप अधिक कमाई कर सकें. खास बात यह है कि सारा काम आप मोबाइल से ही संभाल सकते हैं.

#4 Link Shortening से पैसे कमाएं

वर्तमान टाइम में हर कोई लेटेस्ट न्यूज़ पढ़ने का शौकीन होता है. पर क्या आप जानते हैं यही आपके ऑनलाइन कमाई का जरिया बन सकता है यह एक ऐसा तरीका है, जिसमें अगर आप थोड़ी सी भी मेहनत कर लेते हैं, तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चालू कर देते हैं यह तरीका बहुत ही आसान है और अक्सर लोग ऑनलाइन मनी अर्न करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं लिंक शार्टनिंग की सहायता से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी Link Shortening वेबसाइट से किसी भी इंटरेस्टिंग आर्टिकल के लिंक का Short URL क्रिएट करना होता है और उसके बाद उसे सोशल मीडिया साइट पर शेयर करना होता है. इसके बाद जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे सबसे पहले एक एडवर्टाइजमेंट दिखाई देगी, जिसके द्वारा आपकी इनकम होगी. Link Shortening करने के लिए आप निम्न वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं

  • Shorte.st
  • Bit.ly
  • Tinyurl
  • Linkvertise
  • Shrinkearn
  • Shrinkme
  • Clk
  • AdPayLink
  • Shrink.pe
  • Smoner
  • Uii
  • Shrtfly
  • Cutwin
  • Adshrink
  • Rom

#5 Referral Program जॉइन करें

Refer and Earn Program

आपको अक्सर ऐसे मैसेज आते होंगे कि, मैंने इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल किया और मुझे तुरंत ही ₹100 मिले. आप भी इसे डाउनलोड करें और तुरंत ₹100 पाए, इसे ही रेफर एंड अर्न प्रोग्राम कहा जाता है घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आप रेफरल प्रोग्राम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. विभिन्न प्रकार की एप्लीकेशन रेफरल प्रोग्राम पर आधारित होती है गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई एप्लीकेशन मौजूद हैं, जो इस प्रकार का काम करती हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले उस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है और उसके बाद उस एप्लीकेशन की डाउनलोड लिंक को अपने दोस्तों और अन्य लोगों को सोशल मीडिया पर शेयर करना है इसके बाद जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा, तो आपको हर डाउनलोड के पीछे एक निश्चित रकम प्राप्त होगी. इस प्रकार आप रेफरल प्रोग्राम से कमाई कर सकते हैं और मोबाइल से पैसा Earn कर सकते हैं. आप निम्न एप्लीकेशन के रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं

  • Google Pay
  • PhonePe
  • MobiQuick
  • Paytm
  • Amazon Pay
  • Uber
  • Ola
  • GoiBibo

#6 Content Writing करें

घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? इसका बेस्ट जवाब है कंटेंट राइटिंग अथवा आर्टिकल राइटिंग आर्टिकल राइटिंग करने के लिए आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना है और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आर्टिकल राइटिंग करनी है और अच्छे पैसे कमाने हैं. वर्तमान समय में आप हिंदी में भी आर्टिकल राइटिंग कर सकते हैं और हिंदी आर्टिकल लिख कर के भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपको किसी सब्जेक्ट/फील्ड की  अच्छी नॉलेज है और आपको किसी भी विषय पर रिसर्च करके आर्टिकल लिखना आता है, तो यह आपके लिए फोन से पैसे कमाने का बेस्ट तरीका साबित हो सकता है आर्टिकल लिखकर पैसे कमाने के लिए आप Fiverr, Upwork जैसी साइट्स पर अपना अकाउंट बना सकते हैं या फिर इंटरनेट पर मौजूद अपने ही फील्ड से रिलेटेड वेबसाइट के कांटेक्ट पेज के जरिए आप वेबसाइट के ऑनर से कांटेक्ट कर सकते हैं. और उनसे आर्टिकल राइटिंग से संबंधित काम के लिए संपर्क करके काम लें सकते हैं अगर उन्हें आप आर्टिकल राइटिंग के लिए एलिजिबल लगते हैं, तो आपको वह अवश्य काम देंगे. आप नीचे बताई गई वेबसाइट से आर्टिकल राइटिंग का काम प्राप्त कर सकते हैं.

  • Contena
  • Blasting News
  • Listverse
  • InstantShift
  • FreelancerCareers
  • Metro Parent
  • HubPages
  • The Dollar Stretcher

#7 Photography करें

Photography in Hindi

अगर आपके स्मार्टफोन में एक शानदार कैमरा है तो आप अपने स्मार्टफोन से फोटो खींच कर उसे ऑनलाइन बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन से बिल्कुल शानदार फोटो लेनी हैं और फिर आपको फोटो खींचकर उसे ऐसी वेबसाइट पर अपलोड करना है जो फोटो अपलोड करने के बदले में आपको पैसे देती है इस प्रकार आप फोटो अपलोड करके स्मार्टफोन की सहायता से ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं. नीचे मैं आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के नाम बता रहा हूँ जहां पर आप फोटो अपलोड कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं

  • ShutterStock
  • iStock
  • Alamy
  • Imagesbazaar

#8 Online Survey करें

इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद हैं, जो आपसे अलग-अलग प्रकार के सर्वे करवाती हैं और जब आप उनके सर्वे को पूरा कर देते हैं तो उसके बदले में वह आपको पैसे देती हैं हालांकि, इंटरनेट पर मौजूद सर्वे से संबंधित काम करने से पहले आपको काफी ज्यादा छानबीन करनी पड़ती है, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसी कई फर्जी वेबसाइट और एप्लीकेशन हैं, जो आपसे काम तो करवा लेती हैं लेकिन, पैसे देने के टाइम वह आपको पेमेंट नहीं करती हैं. अगर आप सर्वे करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं यह गूगल का ही प्रोडक्ट है. इसलिए आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं. इस एप्लीकेशन की सहायता से आप सर्वे करके पैसे कमा सकते है. नीचे हम आपको कुछ प्रसिद्ध Paid Survey Sites के नाम दे रहे हैं जो रियल में पैसे देती है

  • Swagbucks
  • Survey Junkie
  • Inbox Dollars
  • Mypoint
  • Lifepoint
  • Toluna
  • Cashkarma

आपने क्या सीखा?

इस लेख में मैंने आपको मोबाइल फोन से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाते हैं, इस बारे में 8 बेस्ट तरीके बताएं है. जिनका इस्तेमाल करते हुए आप मोबाइल फोन से ही पैसे कमा पाएंगे यदि आप इन 8 तरीकों में से किसी भी एक तरीका का इस्तेमाल पूरी लगन, मेहनत और कौशल सीखकर करेंगे तो आप 100% असली पैसा कमा पाएंगे मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

1 thought on “मोबाइल से पैसे कैसे कमाएं 2024- 8 तरीके मोबाइल से ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के हिंदी में जानिए”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel