Close This Ads

PowerPoint में न्यु फाईल ओपन कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

|
Facebook
PowerPoint Me New Slide Kaise Open Kare

MS PowerPoint में New Blank Presentation को Open करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS PowerPoint में New Blank Presentation को Open करते है.


How to Open New File in PowerPoint in Hindi

  • Step: #1 – MS PowerPoint Open कीजिए
  • Step: #2 – Office Button पर क्लिक कीजिए
  • Step: #3 – अब New पर क्लिक कीजिए
  • Step: #4 – Blank Presentation पर क्लिक कीजिए
  • Step: #5 – इसके बाद Create पर क्लिक कर दें.

Step: #1

सबसे पहले MS PowerPoint को Open करिए.

Step: #2

MS PowerPoint को Open करने के बाद Office Button पर क्लिक करिए.

Step: #3

Office Button से आपको New पर क्लिक करना है. या आप Keyboard से CTRL + N भी दबा सकते है.

PowerPoint Office Button
Click on New

Step: #4

New पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक New Presentation Dialog Box खुलकर सामने आएगा. यहाँ से आप पहले Templates के नीचे Blank and recent पर क्लिक करें. इसके बाद Blank and recent में से आपको Blank Presentation पर क्लिक करनी है. और अब नीचे दांए कोने में स्थित Create के बटन पर क्लिक कीजिए.

PowerPoint New Presentation Dialog Box
New Blank Presentation

Step: #5

Create पर क्लिक करते ही आपके सामने MS PowerPoint New Blank Presentation ख़ुल जाएगा. यहाँ आप अपना कार्य कर सकते है.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि कैसे MS PowerPoint में New Blank Presentation को Open किया जाता है. हमे उम्मीद है कि इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से MS PowerPoint में New Presentation को Open कर पाऐंगे.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Comment