Close This Ads

MS Word में Text को Paste कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में

|
Facebook
Using Paste in MS Word in Hindi

आप किसी Word Document पर कार्य कर रहे है. इस Document में से आप किसी खास शब्द/शब्द समूह या फिर पूरे के पूरे Paragraph को एक से ज्याद Documents मे इस्तेमाल करना चाहते हैं. या आप उन्हें एक से ज्याद बार उपयोग में लेना चाहते है?

इन सब कार्यों के हमे पहले MS Word में Text को Cut करना पडता है. यदि हम उस Text को उस File में भी और दूसरी File में भी इस्तेमाल करना चाहते है. तो हमे MS Word में उस Text को Copy करना पडता है.

फिर हम उस Text को Paste करते है. क्योंकि किसी Cut/Paste किए गए Text को इस्तेमाल करने के लिए MS Word में Paste Command का उपयोग किया जाता है.

MS Word मे किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. तो आइए MS Word में किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करते है.


How to Use Paste in MS Word in Hindi

  • Step: #1 – MS Word Open कीजिए
  • Step: #2 – कुछ सेंपल टेक्स्ट लिखिए और उसे सेलेक्ट कर लिजिए
  • Step: #3 – अब सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट को Cut/Copy कीजिए
  • Step: #4 – इसके बाद Ctrl + V दबाकर पेस्ट कर दीजिए.

Step: #1

सबसे पहले MS Word को Open करिए.

Step: #2

MS Word को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. और इसे Select करना है. Select करने के बाद इस शब्द/शब्द समूह को Cut या Copy कीजिए.

MS Word Showing Selected Words
Selected Words in MS Word

Step: #3

Cut/Copy करने के बाद आपको इस शब्द/शब्द समूह पर Right Click करना है.

Step: #4

Right Click करने के बाद आपके सामने एक Short Cut Menu Open होगी. अब आपको यहां से Paste पर क्लिक करना है. और Cut/Copied शब्द/शब्द समूह Cursor के स्थान पर Paste हो जाएगा.

Paste in Context Menu
Paste

Step: #5

यदि आप Keyboard से CTRL + V दबाऐंगे तो भी Cut/Copied शब्द/शब्द समूह Paste हो जाएगा.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको MS Word में किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और अब आप आसानी से MS Word में किसी शब्द/शब्द समूह को Paste कर पाएंगे.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

1 thought on “MS Word में Text को Paste कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment