Close This Ads

Notepad में Paste का इस्तेमाल कैसे करें?

|
Facebook
Using Paste in Notepad in Hindi

Notepad मे किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करने के बारे में हमने नीचे Step-by-Step विस्तार से बताया है. हमे उम्मीद है कि आप इन steps को पढकर Notepad मे किसी भी शब्द या शब्द समूह को आसानी से Paste कर पाएंगे. तो आइए Notepad में किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करते है.

Notepad में Paste करने का तरीका

1. सबसे पहले Notepad को Open करिए.

2. Notepad को Open करने के बाद इसमे आपको कुछ लिखना है. और इसे Select करना है.

Notepad-Window-Showing-Selected-Words

3. Select करने के बाद आपको इस शब्द/शब्द समूह पर Right Click करना है.

4. अब आपको यहां से Paste पर क्लिक करना है और Selected शब्द/शब्द समूह Paste हो जाएगा.

Picture-Showing-Paste-in-Notepad

5. आप Keyboard से CTRL + V भी दबा सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Notepad में किसी शब्द या शब्द समूह को Paste करने के बारे में बताया है. हमे उम्मीद है कि आपके लिए यह Tutorial उपयोगी रहा है. और इसे पढने के बाद आप आसानी से Notepad में Paste Command का उपयोग कर पाऐंगे.

#BeDigital

Girraj Prasad

लेखक: TP Staff TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Keep Reading

Leave a Comment