• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • Home
  • Tutorials
    • Computer Tutorial
    • Internet Tutorial
    • Windows Tutorial
    • Android Tutorial
    • MS Office
      • MS Word Tutorial
      • MS Excel Tutorial
      • MS PowerPoint Tutorial
    • HTML Tutorial
    • CSS Tutorial
    • WordPress Tutorial
    • Blogger Tutorial
    • MS Paint Tutorial
    • WordPad Tutorial
    • Notepad Tutorial
    • Paytm Tutorial
    • WhatsApp Tutorial
  • How To
  • Articles
  • Career Guide
  • Video Tutorials
  • Books
  • Courses

Telegram App क्या है और इसका उपयोग कैसे करें तथा यह वाट्सएप से बेहतर क्यों है हिंदी में जानकारी

अंतिम सुधार October 30, 2020 लेखक TP Staff

डिजिटल दुनिया में कम्युनिकेशन के लिए इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स का इस्तेमाल हम अपने दोस्तों,रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए खूब करते हैं.

इन एप्स में फेसबुक मैसेंजर, वाट्सएप जैसे पोपुलर एप्स का नाम शामिल है. इनके अलावा भी बहुत सारे ऐसे एप्स मौजूद है जो हमें सुरक्षा के साथ-साथ एडवांस फीचर्स भी उपलब्ध करवाते हैं.

इनमे पहला नाम आता है टेलिग्राम एप का. Telegram App अपने खास फीचर्स के कारण भारत समेत अनेक एशियाई देशों के अलावा पश्चिम देशों में भी लोकप्रिय है.

और यह लेख आपको इसी एप्स के बारे में जानकारी देने जा रहा है. ताकि आप टेलिग्राम के बारे में जानकारी लेकर उसका उपयोग करना शुरु कर पाएं.

अध्ययन की सुविधा के कारण इस लेख को हमने निम्न भागों में बांट दिया है.

Table of Content

  1. टेलिग्राम क्या है?
  2. टेलिग्राम किसने बनाया है?
  3. टेलिग्राम के फीचर्स
  4. टेलिग्राम की कुछ कमियां
  5. टेलिग्राम एप कैसे डाउनलोड करें?
  6. खुद का टेलिगाम अकाउंट कैसे बनाते हैं?
  7. आपने क्या सीखा?

टेलिग्राम क्या है – What is Telegram in Hindi?

टेलिग्राम एक क्लाउड-आधारित इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. जिसके द्वारा एक टेलिग्राम यूजर साधारण चैट के साथ ओडियो एवं वीडियो कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेज के साथ ओडियो मैसेज का मुफ्त और सुरक्षित आनंद लें सकता हैं. इस एप को सन 2013 में लॉन्च किया गया था. जिसके फाउंडर Pavel Durov हैं.

Telegram Kya Hai

इस एप से इंटरनेट के माध्यम से एकल चैट और ग्रुप चैट में मैसेज, फोटो, वीडियो, ओडियो, जिफ सेंड कर सकते हैं. और उनसे हर समय कनेक्टेड रह सकते हैं.  

इस तेज, सुरक्षित और प्राइवेट मैसेजिंग एप को आप वाट्सएप का विकल्प और प्रतिद्वंद्वी मान सकते हैं.

कई मायनों में फीचर्स और उपयोग वाट्सएप की तरह है. परंतु टेलिग्राम में काफी एडवांस फीचर्स है. और सबसे बड़ी बात यह है कि यह क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन है. जिसका मतलब है आपका सारा टेलिग्राम डेटा टेलिग्राम सरवर पर स्टोर रहता है. आपके फोन की लोकल स्टोरेज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

आप इंटरनेट के जरिए कभी भी इस डेटा को एक्सेस कर सकते हैं. इस वजह से एक यूजर को स्टोरेज का ध्यान नहीं रखना पड़ता.

टेलिग्राम आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए End-to-End Encryption सुविधा मुहैया कराता है. जिससे आपके द्वारा की गई चैटिंग या डेटा किसी तीसरे व्यक्ति या संस्था की पहुंच से दूर ही रहता है.


टेलिग्राम एप को किसने बनाया है?

टेलिग्राम एप को रूसी डवलपर माननीय Pavel Durov द्वारा विकसित किया गया है. यह रूस का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क VKontakte के फाउंडर भी है. इसे रशिया का मार्क जकरबर्ग (फेसबुक संस्थापक) भी कहा जाता हैं.

साल 2013 में Nikolai और Pavel Durov के द्वारा एक एप की शुरुआत की गई थी. और कुछ ही सालों के अंदर टेलिग्राम एप रसिया समेत अन्य देशों में काफी पोपुलर हो गई.

2016 में जहां इसके मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 100 मीलियन थी. तो 2018 में 200 मीलियन हो गई और 2020 आते-आते यह आंकड़ा 400 मीलियन का आंकड़ा पार कर चुका है. मतलब साफ है एप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.

मजेदार बात

टेलिग्राम के बारे में एक धारणा प्रचलित हुए थी कि यह एप Made in India है यानि इसे भारतियों ने विकसित किया है. लेकिन, यह धारणा जल्द ही एक सुखद स्वपन की तरह जल्द ही गायब हो गई.


टेलिग्राम के फीचर्स – Special Features of Telegram App in Hindi

#1 मुफ्त एप

टेलिग्राम एक मुफ्त मैसेजिंग एप है. टेलिग्राम एप के फाउंडर मा. Pavel Durov के शब्दों में कहें तो टेलिग्राम एप को प्रोफिट कमाने के लिए विकसित नहीं किया गया है. हम लोगों को फास्ट, सेक्योर और प्राइवेट चैट का आनंद देना चाहते है. जिसके लिए ही टेलिग्राम को विकसित किया गया है.

इसलिए, आप बेफिक्र होकर इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि, आगे भी यह एप फ्री ही रहने वाला है.

#2 क्लाउड स्टोरेज

अन्य मैसेजिंग एप के साथ बड़ी दिक्कत यह है कि यह स्मार्टफोन पर बहुत ज्यादा स्टोरेज घेरते हैं. जिसके कारण यूजर्स को बार-बार डेटा डीलिट करना पड़ता है.

मगर, टेलिग्राम के साथ यह समस्या नहीं आती है क्योंकि सारा डेटा टेलिग्राम के सरवर पर ही सेव रहता है. यूजर्स के फाइल मैनेजर में डेटा नहीं जाता है. इसलिए, लोकल स्टोरेज का इस्तेमाल यूजर्स अपने लिए कर पाते हैं.

#3 सीक्रेट चैट सुविधा

यह फीचर इसे अन्य मैसेजिंग एप से बहुत आगे निकाल देता है. क्योंकि, अभी तक ऐसा फीचर अन्य मैसेजिंग एप्स में नही आया है.

सीक्रेट चैट के जरिए आप किसी भी टेलिग्राम यूजर के साथ बातचीत कर सकते हैं. जो साधारण चैट की तरह होगी. लेकिन, इस चैट को आप फॉर्वार्ड नहीं कर सकते हैं. और ना ही स्क्रीनशॉट लें सकते हैं.

साथ में प्रत्येक सीक्रेट चैट मैसेज के साथ आप Self-Destructive-Timer लगाकर मैसेज को सेल्फ डीलिट भी कर सकते हैं.

#4 ग्लोबल मैसेज डिलिट सुविधा

जल्दबाजी में कई बार ना चाहते हुए भी गलत मैसेज चला जाता है. जिसे तुरंत डीलिट कर दिया तो सही वरना फिर दुबारा उस मैसेज को वापस लाना नामुमकिन हो जाता है.

मगर, टेलिग्राम के साथ ऐसा नहीं है. यह आपको दूसरे के मैसेज भी डिलिट करने की सुविधा देता है. जी हां. आप ग्रुप में या फिर पर्सनल चैटिंग में भेजे गए मैसेज भी डिलिट कर सकते हैं.

ऐसा कोई भी फीचर अन्य मैसेजिंग एप्स में नहीं मिलेगा. वाट्सएप में भी केवल आप खुद के मैसेज ही सीमित समयावधी (60 मिनट के अंदर) में डिलिट कर सकते हैं.

यह सुविधा बहुत उपयोगी और ग्रुप में अनचाहे मैसेज्स को कंट्रोल करने के लिए फायदेंमंद है.

#5 मोबाइल नम्बर बदलें

यदि आपको कभी अपना टेलिग्राम नम्बर बदलने की आवश्यकता पड़े तो आप नम्बर को बदल सकते हैं. और टेलिग्राम अकाउंट को दूसरे नम्बर पर शिफ्ट कर सकते हैं. और आपके सभी चैट्स भी आपके साथ दूसरे नम्बर पर शिफ्ट हो जाएंगी.

साथ में आपका सारा डेटा भी दूसरे नम्बर पर चला जाता है. क्योंकि, क्लाउड-स्टोरेज की सुविधा के साथ सारा डेटा भी आपके साथ-साथ रहता है.

 #6 मल्टीपल अकाउंट चलाएं

आपने पर्सनल और बिजनेस दो अकाउंट बनाएं हुए है तो आपको दो अकाउंट चलान के लिए दो टेलिग्राम एप्स की जरूरत नहीं है. क्योंकि, आप एक ही एप के जरिए मल्टीपल अकाउंट को हैण्डल कर सकते हैं.

जी हां. टेलिग्राम मोबाइल एप तथा डेस्कटॉप एप इस स्विच अकाउट की सुविधा मुहैया कराते हैं. जिसके द्वारा आप एक साथ कई टेलिग्राम अकाउंट्स को संभाल पाते हैं. और आपको अलग-अलग एप्स की कोई जरूरत नहीं रहती.

#7 यूजर नेम बनाएं

टेलिग्राम एप की यह खासियत बहुत ही प्रोफेशनल सुविधा है. जिसके जरिए आप खुद का युजर नेम बना सकते हैं टेलिग्राम यूजर्स को एक युनिक टेलिग्राम नेम उपलब्ध करवाकर खुद को सर्च योग्य बना पाते हैं.

यह सुविधा अन्य मैसेजिंग एप्स में नही मिलती है. केवल वे आपसे मोबाइल नम्बर होने पर ही चैट कर सकते हैं. लेकिन, टेलिग्राम पर आप यूजरनेम के जरिए भी उपलब्ध रह सकते हैं.

जैसे; आपका टेलिग्राम नंबर यह है +91 960 xxx 3xxx जिसके पास यह नम्बर होगा वह तो आपको टेलिग्राम पर फॉलो कर लेगा. जिसके पास नम्बर नहीं होगा उसे आप इस नम्बर से जुड़ा हुआ यूजरनेम दें सकते हैं.

एक टेलिग्राम यूजर नेम कुछ इस प्रकार का दिखाई देता है.

https://t.me/tutorialpanditdotcom

अब आप देख सकते हैं. हमने यहां पर टेलिग्राम नम्बर नहीं दिया है. लेकिन, आप इस लिंक पर क्लिक करके या फिर टेलिग्राम में tutorialpanditdotcom सर्च करके भी हमसे जुड़ सकते हैं.

#8 टेलिग्राम चैनल बनाएं

इस फीचर की तुलना आप वाट्सएप के ब्रोडकास्ट फीचर से कर सकते हैं. लेकिन, टेलिग्राम चैनल वाट्सएप ब्रोडकास्ट से ब्रोड है जो आपको असीमित सदस्य जोड़ने की सुविधा देता है.

आप यूट्यूब चैनल की तरफ यहां यूजर्स को चैनल लिंक दें देते है. जिसे यूजर्स क्लिक करके आपके चैनल से जुड़ जाते हैं. आप चाहे तो चैनल्स की प्राइवेसी पब्लिक से प्राइवेट भी सेट कर सकते हैं. और खुद यूजर्स को जोड़ सकते हैं.

#9 2,00,000 यूजर्स का ग्रुप बनाएं

चौंकिए मत. यह सच है. आप टेलिग्राम ग्रुप में 2 लाख सदस्य तक जोड़ सकते हैं. और इन्हे भी यूजर नेम देकर पब्लिक में उपलब्ध करा सकते हैं.

#10 टेलिग्राम कस्टमाइज करें

टेलिग्राम एप की साज-सज्जा आपको पसंद नहीं आ रही है तो आप खुद टेलिग्राम एप में कस्टम थीम सेट तैयार करके लुक को बदल सकते हैं.

जिसमें आप फॉण्ट साइज, चैट बैकग्राउंड, फोटो, वालपेपर्स आदि अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी बाहरी सॉफ्टवेयर की मदद लेने की कोई जरूरत नहीं है.

#11 लाइव लोकेशन शेयर करें

Share Live Location in Telegram

लाइव लोकेशन शेयर कर आप अपने दोस्तों को अपनी वर्तमान स्थिति के बारे में बताते हैं. वाट्सएप की भांति टेलिग्राम भी अपने यूजर्स को लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है. जो शेफ्टी के लिए जरूरी है.

#12 नाइट मोड ऑटो एनेबल करें

यदि आप देर रात तक फोन का इस्तेमाल करते हैं. तब आपके लिए नाइट मोड फीचर बड़ा फायदेमंद साबित होगा. क्योंकि, स्मार्टफोन की स्क्रीन से जो नीली रोशनी निकलती है. यह बहुत नुकसानदायक होती है.

इसलिए, यूजर्स की आंखों का ख्याल रखते हुए टेलिग्राम ने ऑटो नाइट मोड फीचर लॉन्च किया. जो नीली रोशनी से बचाव के साथ आंखों को आराम भी देगा. जिससे आप ज्यादा देर तक और आराम से टेलिग्राम का उपयोग कर पाएंगे.

इस नाइट मोड फीचर को आप शाम होते ही ऑन करने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं. फिर क्या. टेलिग्राम रोजाना तय समय पर नाइट मोड एनेबल करता रहेगा.

#13 नोटिफिकेशन म्यूट करें

वाट्सएप की तरह टेलिग्राम पर भी कई ऐसे ग्रुप जॉइन किए होंगे. जहां पर अनावश्यक फोटो, मैसेज्स आते रहते है. लेकिन, आप इन ग्रुप्स से बाहर भी नहीं होना चाहते है.

तब ऐसी स्थिति में नोटिफिकेशन म्यूट ही आपके काम आ सकता है. आप ग्रुप तथा चैनल्स की नोटिफिकेशन म्यूट करके अनावश्यक दखलअंदाजी से कुछ निजात पा लेते हैं.

#14 प्रोक्सी सरवर

यह एक शानदार फीचर है जो टेलिग्राम आपको देता है. जिससे आप इंडिया में रहकर ही किसी दूसरी कंट्री के आईपी एड्रेस से टेलिग्राम एप को एक्सेस कर सकते हैं.

विशेषकर इस फीचर का उपयोग तब किया जाता है, जब किसी विशेष कंट्री में आपको ब्लॉग कर दिया गया हो तो उस कंट्री में रहकर किसी दूसरे कंट्री के सर्वर से मैसेजिंग कर सकते हैं.

टेलिग्राम एप में प्रोक्सी सेटिंग के अंदर जाकर आप प्रोक्सी सर्वर को सेलेक्ट कर सकते हैं.


टेलिग्राम की कुछ कमियां – Limitations of Telegram App in Hindi

#1 टेलिग्राम जॉइनिंग नोटिफिकेशन

आपकी कॉन्टेक्ट सूची में जब भी कोई टेलिग्राम को जॉइन करता है तो टेलिग्राम तुरंत नोटिफाई करता है. यह फीचर प्राइवेसी की मार्केटिंग करने वाले एप पर प्रश्न चिन्ह लगाता है.

यदि आपने इस प्राइवेसी में Not Allowed Anyone एनेबल नही किया होगा तो आपका नम्बर सेव करने वाला हर शख्स जान जाएगा कि आपने टेलिग्राम जॉइन कर लिया है.

#2 स्टोरी और स्टेटस सुविधा नहीं

अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को रोजाना की खैर-खबर देने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया एप्स स्टोरी और स्टेटस नाम का फीचर दें रहे है. लेकिन, टेलिग्राम पर यह सुविधा नहीं मिलेगी.

#3 कम लोकप्रिय

वाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर, इंस्टाग्राम की लोकप्रियता के कारण टेलिग्राम की चमक कुछ कम है. इसलिए, अभी भी साधारण यूजर्स तक टेलिग्राम की पहुँच सीमित बनी हुई है. यहीं कारण है कि यूजर्स की संख्या वाट्सएप तथा अन्य एप्स की तुलना में कम है.


टेलिग्राम एप कैसे डाउनलोड करें – How to Download Telegram App in Hindi?

टेलिग्राम एप की कम लोकप्रियता के कारण बहुत सारे यूजर्स इस एप को एप स्टोर्स में ढूँढ़ने में दिक्कत महसूस करते हैं. इसलिए, इस असुविधा को सुविधा में बदलने के लिए हम बता रहे है कि टेलिग्राम एप को कैसे डाउनलोड करते हैं?

स्टेप: #1 प्ले स्टोर में जाएं

टेलिग्राम एप को इंस्टॉल करने के लिए स्मार्टफोन में प्ले स्टोर एप लॉन्च करें. इसे लॉन्च करने के लिए इसके एप आइकन पर टैप करें.

स्टेप: #2 telegram सर्च करें

कुछ ही सैकण्ड्स में प्ले स्टोर एप आपके सामने ओपन हो जाएगा. अब सर्च बार में टैप करें और “telegram” टाइप करके सर्च करें. ऐसा करते ही टेलिग्राम एप आपके सामने आ जाएगा.

आप चाहे तो नीचे दी गए बटन पर टैप करके भी टेलिग्राम एप पर जा सकते हैं.

Download Telegram App

स्टेप: #3 INSTALL पर टैप करें

जब टेलिग्राम एप आपके सामने आ जाएं तो उसके बाद “INSTALL” बटन पर टैप करके डाउनलोडिंग शुरु कर दें. अब टेलिग्राम एप डाउनलोडिंग होना शुरु हो जाएगा. कुछ देर इंतजार करें. पूरी तरह इंस्टॉल होने के बाद आपके सामने OPEN बटन भी आ जाएगा.

इस बटन पर टैप करके टेलिग्राम चलाना शुरु करें. शुरुआत करने के लिए अकाउंट बनाना पड़ेगा. जिसका तरीका नीचे बताया गया है.


खुद का टेलिग्राम अकाउंट कैसे बनाते हैं – How to Create Telegram App in Hindi?

स्टेप: #1 टेलिग्राम एप लॉन्च करें

खुद का टेलिग्राम अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले टेलिग्राम एप को ओपन कर लें. इसे ओपन करने के लिए इसके आइकन पर एक बार टैप करें.

टैप करते ही एप आपके सामने ओपन हो जाएगा.

स्टेप: #2 परमिशन दें

Start Messaging

एप ओपन होते ही कुछ खास फीचर्स की स्लाइड्स सामने आएगी. जिन्हे आप देख सकते हैं. और नहीं देखना चाहते तो START MESSAGING पर टैप करके आगे बढ़े.

इसके बाद हर एप्स की भांति यह एप भी कुछ परमिशन मांगता है. जिन्हे आप अलाउ करते जाएं. ताकि एप फुल मोड में काम करने के लिए तैयार हो जाए.

स्टेप: #3 मोबाइल नम्बर एंटर करें

Enter Your Mobile Number

यह कार्य समाप्त होते ही आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जाएगा. इसलिए, जिस नम्बर से आप टेलिग्राम चलाना चाहते है उस नम्बर को एंटर करें और नीचे मौजूद Next बटन पर टैप कर दें.

स्टेप: #4 मोबाइल वेरिफाई करें

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपके द्वार एंटर किया गया नम्बर वेरिफाई किया जाएगा. जिसके लिए आपके नम्बर पर एक OTP – One Time Password आएगा. जिसे आप उपलब्ध जगह पर एंटर करके वेरिफाइ कराएं.

आपका नम्बर वेरिफाई होते ही टेलिग्राम अकाउंट तैयार हो जाएगा. बस कुछ समाप्ती रह जाएगी.

स्टेप: #5 प्रोफाइल तैयार करें

Create Your Telegram Profile in Hindi

टेलिग्राम द्वारा आपका नम्बर रजिस्टर कर लिया है. इसलिए, अब आप अपनी प्रोफाइल तैयार करने के लिए तैयार है. जिसे आप कभी भी बदल सकते हैं.

शुरुआत में आपका पूरा नाम डालकर अकाउंट बनाने की प्रोसेस पूरी करें.

इस तरह आपका टेलिग्राम अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा. और आप टेलिग्राम के जरिए चैट करने के लिए तैयार हो जाएंगे.


आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको टेलिग्राम एप के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि टेलिग्राम क्या होता है और इसका उपयोग कैसे करते हैं?

साथ में आपने जाना कि टेलिग्राम एप के खास फीचर्स क्या-क्या है और इसकी कुछ कमियां कौन-कौनसी है. इसके अलावा इस एप को डाउनलोड करना भी आपने सीखा है.

हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हे भी टेलिग्राम एप को इस्तेमाल करने का तरीका आ जाए.

#BeDigital

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy