Categories
Android News

WhatsApp जल्द लाने जा रहा है इस धमाकेदार फीचर्स को बदल जाएगा चैटिंग का तरीका

WhatsApp, दुनिया का सबसे लोकप्रिय चैटिंग मैसेज है. जिसे दुनियाभर में अरबों लोग आज अपने दैनिक चैटिंग के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. WABetaInfo के अनुसार वाट्सएप अब “Edit” बटन पर काम कर रहा है. इस फीचर के आते ही यूजर्स अपने भेज गए मैसेज को एडिट कर पाएंगे.

बकौल वाबेटाइंफो, यह अभी तक साफ नही हो पाया है कि यह फीचर कब आएगा. इसकी समयसीम पर कोई खबर नही आई है. यह भी साफ नही है कि यह फीचर एडिट हिस्ट्री दिखाएगा या फिर सिर्फ एक बार संपादन करने की सुविधा मिलेगी.

कयास लग रहे है कि यह फीचर सिर्फ एंड्रॉएड के लिए तैयार किया गया है. क्योंकि, यह बटन सिर्फ एंड्रॉएड डिवाइस के स्क्रीनशॉट में देखने को मिला है. लेकिन, वाट्सएप इस फीचर को एंड्रॉएड एवं आईओएस दोनों के लिए ला सकता है.

बता दें कि यह पहली बार नहीं जब वाट्सएप के इस बटन के बारे में चर्चा हो रही है. इससे पहले भी इस तरह की खबरें वाट्सएप के बारे में उड़ती रही है. अब देखना यह है कि मेटा कब तक इस एडिट बटन को लॉन्च करती है.  

By Girraj Prasad

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *