WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

5 Best Free PDF Converter Apps for Android – Android के लिए 5 Best PDF Converter Apps की सूची

रोजाना हमारा सामना PDF Files से होता है. ये फाइल्स भेजने में आसान और पढ़ने में सुविधाजनक होती है. किसी खास फॉण्ट तथा तकनीक के बिना किसी भी साधारण एंड्रॉइड फोन में पीडीएफ फाइल्स ओपन हो जाती हैं. लेकिन, इन फाइलों को एडिट करना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आप स्मार्टफोन पर इन्हे एडिट करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर पर निर्भर होना पड़ेगा.

हम पीडीएफ में किसी भी साधारण टेक्स्ट फाइल, इनवॉइस, रिसिप्ट, फॉर्म, बिजनेस कार्ड, निमंत्रण पत्र आदि को कनवर्ट कर सकते हैं. इस फॉर्मेट में इनवॉइस, रिसिप्ट आदि साफ-सुथरी और कम साइज में तैयार हो जाती है. जिन्हे ऑनलाइन शेयर करना सबसे सुरक्षित और आसान तरीका माना जाता है.

अगर, आप भी अपने मोबाइल फोन से PDF Files तैयार करना चाहते हैं या फिर किसी कागजी फाइल को PDF Converter की मदद से पीडीएफ में कंवर्ट करना चाहते हैं तो ये 5 PDF Converter आपकी मदद करेंगे.

5 Best Free PDF Converter Apps for Android – Android के लिए 5 Best PDF Converter Apps की सूची

  1. WPS Office
  2. Adobe Scan
  3. PDF Converter
  4. PDFelement
  5. PDF Converter: All File Converter

#1 WPS Office

हमारी सूची में पहला नाम आता है WPS Office App का, जो एक फुल ऑफिस स्यूट एप है. जिसकी सहायता से स्मार्टफोन यूजर्स Word, Excel, PowerPoint फाइल्स तैयार कर सकते हैं.

इसके अलावा यह एप PDF के लिए भी बहुत सारे उपयोगी टूल्स उपलब्ध करवाता है. जिनकी सहायता से आप किसी भी पीडीएफ फाइल को आसानी पढ़ सकते हैं, किसी भी कागजी डॉक्युमेंट को पीडीएफ में कंवर्ट कर सकते हैं, पीडीएफ फाइल में सिग्नेचर जोड़ सकते हैं.

इन सभी बेसिक फंक्शन के अलावा WPS Office की मदद से आप PDF Splitting & Merging भी कर सकते हैं. और किसी भी ऑफिस डॉक्युमेंट (वर्ड, एक्सेल एवं पावरपॉइंट) को पीडीएफ फाइल्स में कंवर्ट कर सकते हैं.

इस एप की खास बात यह है कि यह बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है और प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता हैं. इस एप की लोकप्रियता नीचे दी जा रही है.

Downloads – 100M+

Reviews – करीब 40 लाख

Average Ratings – 4.5

#2 Adobe Scan

Adobe का तो सिर्फ नाम ही काफी है. आप सभी ने इस सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी का नाम जरूर सुना होगा, क्योंकि, इसके सॉफ्टवेयर बहुत लोकप्रिय और उपयोगी रहे हैं. फोटोशॉप, पीडीएफ रीडर, फ्लैश प्लेयर इसके बहुत ही चर्चित सॉफ्टवेयर हैं.

इसी कंपनी का पीडीएफ़ रीडर स्मार्टफोन के लिए उपलब्ध है जिसका नाम है – Adobe Scan.

इस एप की मदद से आप किसी भी कागजी डॉक्युमेंट को स्कैन करके उसे PDF में बदल सकते हैं. आप रिसिप्ट, हस्त लिखित नोट्स, डॉक्युमेंट्स, फोटो आदि को स्कैन करके पीडीएफ में बदलकर कहीं भी शेयर कर सकते हैं.

Adobe Scan यूजर्स को डॉक्युमेंट्स पर लिखे टेक्स्ट को छांटने की विशेष-सुविधा भी देता है. जिसके जरिए आप फोटो, डॉक्युमेंट आदि पर लिखे टेक्स्ट को अलग कर उसकी पीडीएफ फाइल तैयार कर सकते हैं.

Downloads – 100M+

Reviews – 20 लाख से अधिक

Average Ratings – 4.6

#3 PDF Converter

Play Store में आपके लिए एक फुल फीचर वाला पीडीएफ कंवर्टर भी उपलब्ध है जो किसी नामी कंपनी द्वारा तैयार नही है. लेकिन, काम उनसे ज्यादा करता है. इस एप का नाम है – PDF Converter: Image to PDF.

इस एप की मदद से आप किसी भी फोटो को पीडीएफ में मुफ्त कंवर्ट कर सकते हैं. यानि इस एप को आप Image to PDF Converter बुला सकते हैं. क्योंकि, यह एप लगभग हर प्रकार के कागजी डॉक्युमेंट को पीडीएफ में कंवर्ट कर सकता है. और आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध डिजिटल फाइल्स को भी पीडीएफ बनाने की क्षमता रखता है.

PDF Converter App आपके नोट्स, इनवॉइस, फॉर्म्स, बिजनेस कार्ड, सर्टिफिकेट, व्हाइट बोर्ड आदि को पीडीएफ़ में बदल सकता है. इसके अलावा आप पीडीएफ़ फाइल्स को Invert भी कर सकते हैं और संपादित करने की मुफ्त सुविधा भी देता है.

Downloads – 1M+

Reviews – करीब 17 हजार

Average Ratings – 4.6

#4 PDFelement

इस लोकप्रिय मोबाइल एप को Video Editor Filmora बनाने वाली कंपनी Wondershare ने तैयार किया है. यह एक फ्रीमियम पर आधारित एप है. यानि इसके कुछ फीचर के लिए आपको पैसा देना पड़ेगा.

इस एप की सहायता से आप PDF Files को सिग्नेचर करके तैयार कर सकते हैं. बेसिक फीचर जैसे PDF Editing, Reading, Annotating आदि तो आपको मुफ्त मिलते है. यह एप PDF फाइल्स को ऑनलाइन विभिन्न फाइल फॉर्मेट में Export करने की सुविधा भी देता है. यानि आप एक पीडीएफ़ फाइल को एक्सेल, पावरपॉइंट, वर्ड, ई-पब, एचटीएमएल आदि में डाउनलोड कर सकते हैं.

Downloads – 1M+

Reviews – करीब 6 हजार

Average Ratings – 3.4

#5 PDF Converter: All File Converter

अगर, आप एक हल्का और आसान स्मार्टफोन एप अपने ढूँढ़ रहे हैं तो PDF Converter आपके लिए सही पसंद बन सकता हैं. क्योंकि, इस एप की मदद से आप किसी भी पीडीएफ डॉक्युमेंट को Excel, PowerPoint, Word, CAD, JPG आदि फॉर्मेट में बदल सकते हैं.

इसका OCR फीचर आपको किसी भी डॉक्युमेंट एवं फोटो को स्कैन करने में मदद करता है जिसकी बदौलत आप इन्हे पीडीएफ़ में कंवर्ट कर पाते हैं.

Downloads – 1M+

Reviews – करीब 5 हजार

Average Ratings – 3.6

अंतिम बात

इस दुनिया में कोई भी काम मुश्किल नही है, अगर सही तरीका और औजार मिल जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने आपके लिए स्मार्टफोन की मदद से PDF Files तैयार करने वाले टूल्स के नाम आपको बताएं है.

हमे उम्मीद है कि यह टूल्स आपके लिए उपयोगी साबित होंगे और आपको पसंद आएंगे. अब आप ऊपर दिए गए किसी भी एप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आसानी से पीडीएफ डॉक्युमेंट्स तैयार कर सकते हैं. अपना अनुभव हमारे साथ कमेंट करके साझा जरूर करें.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel