• Skip to primary navigation
  • Skip to main content

  • होम
  • ट्युटोरियल
  • कैसे करें
  • आर्टिकल
  • करियर गाइड
  • समाचार
  • क्विज खेलें
  • Books

कम्प्युटर का Date and Time अपडेट करने की पूरी जानकारी हिंदी में

अंतिम सुधार November 10, 2021 लेखक TP Staff

इस Tutorial में हम आपको Computer Date and Time Settings की पूरी जानकारी देंग़े. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial को निम्न भागों में बांटा हं.

Table of Contents

  1. Introduction to Computer Clock in Hindi
  2. Change Date and Time in Hindi
  3. Adding Additional Clocks in Hindi
  4. Connect with Internet Time
  5. Change Time Zone in Hindi
  6. आपने क्या सीखा?

Computer Clock का परिचय – Introdoctin to Computer Clock in Hindi

प्रत्येक कम्प्युटर एक Clock के माध्यम से Date and Time Show करता हैं. और कम्प्युटर इसी घडी का उपयोग कम्प्युटर में होने वाले Changes का Date and Time Record करने के लिए करता हैं. Computer Clock Taskbar पर Show होती हैं. जिसमे Current Date and Time चलता रहता हैं.

Compute Clock on Taskbar in Hindi

Clock पर क्लिक करने पर Clock Expand हो जाती हैं और एक New Window खुल जाती हैं. जिसमें Calendar और Digital Clock होती हैं जो वर्तमान समय दिखाती रहती हैं. Calendar के दोनों तरफ बनी Arrows की सहायता से New Months और Past Months को भी देखा जा सकता हैं. हम लगभग 100 वर्षों का कैलेंडर Computer Clock के द्वारा देख सकते हैं.

What is Computer Clock in Hindi?

Computer का Date and Time Change करना

कभी-कभी Computer Clock गलत Date and Time दिखाने लगती हैं. जिसके कारण हमारा Computer Mis Behave भी कर सकता हैं.इसलिए Computer Clock को हमेशा Update रखना पडता हैं.

Computer Clock को Update रखने के लिए Computer का Date and Time Change करना पडता हैं. जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा हैं.

Step: 1 सबसे पहले Taskbar पर बनी क्लॉक पर क्लिक कीजिए.

Step: 2 और यहाँ से Change date and time settings… पर क्लिक कीजिए.

Change date and time settings...

Step: 3 अब आपके सामने Date and Time Dialog Box Open होगा. यहाँ से आप Date and Time Tab के अंदर Change date and time… पर क्लिक कीजिए.

Change date and time...

Step: 4 ऐसा करने के बाद आपके सामने Date and Time Settings का Dialog Box Open होगा. जिसमें एक Calendar और एक Clock भी होगी.

Set the Date and Time Settings in Hindi

Step: 5 अब यहाँ से Date Correct करने के लिए कैलेंडर में बने Left and Right Arrows की सहायता से महिनों को सराकर सही दिन चुन सकते हैं.

Step: 6 Time Correct करने के लिए घडी के नीचे बने Up and Down Arrows की सहायता से सही समय चुना जा सकता हैं.

Step: 7 जब आप दोनों चीजे सही कर दें उसके बाद OK पर क्लिक करके इसे Save कर दें. आपके कम्प्युटर का समय और दिनांक बदल चुका हैं.

Additional Clocks Add करना

By Default हमारा कम्प्युटर सिर्फ एक ही Time Zone की Clock Show करता हैं. लेकिन, हम चाहे तो एक से ज्यादा Time Zone Add करा सकते हैं. जिसका तरीका नीचे बताया जा रहा हैं.

Step: 1 सबसे पहले Clock पर क्लिक कीजिए. और उसके बाद Change date and time settings… पर क्लिक कीजिए. सहायता के लिए स्क्रीनशॉट देंखे

Step: 2 ऐसा करने पर आपके सामने Date and Time Dialog Box Open होगा. जिसमें से आपको Additional Clocks Tab पर क्लिक करना हैं.

Step: 3 अब Show this clock के सामने बने Check Box पर क्लिक कीजिए. ऐसा करने पर Drop Down List उपलब्ध हो जाएगी.

Adding Additional Clock in Computer in Hindi

Step: 4 इसके बाद Drop Down List में से Time Zone Select कीजिए. और Enter display name Box में अपनी पंसद का नाम लिखिए.

Step: 5 और अंत में पहले Apply फिर OK पर क्लिक कर दीजिए.

Step: 6 अब वापस Clock पर क्लिक कीजिए. आपका Additional Clock दिखाई देने लग जाएगा.

Additonal Clock in Computer in Hindi

Step: 7 आप इसी तरह अन्य Time Zone भी Add कर सकते हैं. और Show this clock को Uncheck करके अतिरिक्त Time Zone को डिलिट भी कर सकते हैं.

Computer Clock को Internet Time से Connect करना

आप चाहे तो Computer Clock को Internet Time Server से भी जोड सकते हैं. जब Computer Clock Internet Time Server से जुड जाती हैं तो User को Date and Time Update नही करना पडता हैं. वह समय-समय पर अपने आप Update होता रहता हैं.

यदि आप भी अपनी Computer Clock को Internet Time Server से Connect करना चाहते हैं. तो इसका आसान तरीका नीचे बताया जा रहा हैं. लेकिन, इस Setting को करने से पहले अपने कम्प्युटर या लैपटॉप को इंटरनेट से कनेक्ट कर लें.

Step: 1 सबसे पहले Computer Clock पर क्लिक कीजिए. और इसके बाद Change date and time settings… पर क्लिक कीजिए.

Step: 2 ऐसा करने पर आपके सामने Date and Time Dialog Box Open होगा. यहाँ से आप Internet Time Tab पर क्लिक करके Change settings… पर क्लिक कीजिए.

Connect Computer Clock with Internet Time in Hindi

Step: 3 अब Synchronize with an Internet time server के सामने बने Check Box पर क्लिक करके उसे Check कीजिए. Drop Down List से अपना Server Select कीजिए और Update now पर क्लिक कीजिए.

Update Internet Time in Hindi

Step: 4 जब आपका कम्प्युटर Internet Time Server से Synchronize हो जाए. उसके बाद OK पर क्लिक कर दें. आपकी Computer Clock Internet Time से जुड चुकी हैं.

Time Zone Change करना

Time Zone Wrong Select होने के कारण भी आपका कम्प्युटर आपके हिसाब से गलत Date and Time दिखा सकता हैं. इसलिए Time Zone भी Location के हिसाब से Set होना चाहिए. ताकि Computer सही समय एवं दिनांक दिखा सके. Time Zone Change करना आसान हैं. जिसका तरीका नीचे बताया गया हैं.

Step: 1 सबसे पहले Computer Clock पर क्लिक कीजिए. और इसके बाद Change date and time settings… पर क्लिक कीजिए.

Step: 2 ऐसा करने पर आपके सामने Date and Time Dialog Box Open होगा. यहाँ से आप Date and Time Tab के अंदर Change time zone… पर क्लिक कीजिए.

Change Time Zone in Hindi

Step: 3 ऐसा करने पर आपके सामने Time Zone Settings Dialog Box Open होगा. जिसमें से आप Drop Down List से एक Time Zone Select कीजिए. और OK पर क्लिक कर दीजिए.

Change Time Zone of Computer Clock in Hindi

Step: 4 ऐसा करते ही आपके कम्प्युटर की Clock का Time Zone Change हो जाएगा और Time Zone के अनुसार ही Clock Time Show करने लग जाएगी.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Computer Date and Time की पूरी जानकारी दी हैं. आपने Computer Clocks की विभिन्न Settings के बारे में सीखा हैं. और कम्प्युटर का Date and Time Change करने का तरीका भी जाना है. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

लेख आपको पसंद आया?
👍👎

About TP Staff

लेखक: TP Staff

TP Staff, TutorialPandit की कम्प्यूटर और टेक्नोलॉजी पेशेवरों की टीम है, जिसका नेतृत्व जी पी गौतम द्वारा किया जाता है. TutorialPandit के माध्यम से भारत देश में हर साल लाखों लोग फ्री डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर रहे है.

Join TutorialPandit on Telegram
Free Computer Literacy Course

Reader Interactions

Comments

  1. B D MODI says

    January 6, 2021 at 8:26 pm

    date or time change option open hi ni ho raha he kya kare

    Reply
    • TP Staff says

      January 6, 2021 at 9:09 pm

      बी डी मोदी जी, जब आप Date and Time पर क्लिक कर रहे है तो क्या दिखा रहा है?

      Reply
  2. Gagan Mangal says

    October 15, 2020 at 11:08 am

    date and time ko change karne ke baad bhi computer ko doobara se on karte hai to time phir badal jata hai

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© Copyright TutorialPandit. All Rights Reserved.

  • About Us
  • Contact Us
  • Terms
  • Privacy Policy
  • Comment Policy
  • Advertise