PhonePe एक मोबाइल पेमेंट एप हैं. जिसका इस्तेमाल मनी ट्रांसफर करने, बिल भुगतान, रिचार्ज के लिए किया जा सकता हैं. यह प्रीपैड डिजिटल वॉलेट की सर्विस भी अपने ग्राहकों को मुहैया कराता हैं. जिससे आप तुरंत भुगतान कर सकते हैं.
फोनपे Paytm Wallet से थोडा अलग है. यह पेमेंट करने के लिए ग्राहक के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करता हैं. यानी ग्राहक को फोनपे वॉलेट में मनी एड करना नही पडता हैं. क्योंकि यह डिजिटल बटुआ बैंक अकाउंट से लिकंड होता हैं.
मगर, इन सभी सेवाओं का फायदा आप तभी ले सकते हैं. जब आपके मोबाइल फोन में PhonePe App Install होगा और आपने फोनपे अकाउंट भी बनाया हुआ हैं.
यदि अभी तक आपने फोनपे अकाउंट नही बनाया है और फोनपे एप इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो आपके लिए खुशखबरी हैं. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको PhonePe Account बनाने की पूरी जानकारी दे रहे हैं.

फोनपे अकाउंट कैसे बनाये – How to Create PhonePe Account in Hindi?
- Step: #1 – PhonePe App Install कीजिए
- Step: #2 – अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कीजिए
- Step: #3 – अब अपना नाम और पासकोड लिखिए
- Step: #4 – पासकोड कंफर्म करने के बाद रजिस्टर कीजिए
- Step: #5 – अपनी भाषा चुनिए.
Video Tutorial
फोनपे अकाउंट बनाने का Step by Step तरीका
Step: #1
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फोनपे एप इंस्टॉल कर लिजिए. यदि आपने पहले ही एप इंस्टॉल कर रखा है तो आपको इसे दुबारा डाउनलोड करने की कोई जरुरत नही. अगर नही है तो इसे अभी प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर लिजिए. या फिर नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Step: #2
अब इस एप के ऊपर हल्का सा टैप करके लॉच कीजिए. और REGISTER NOW पर टैप कीजिए.
Step: #3
ऐसा करने पर आपके सामने Create PhonePe Account फॉर्म खुल जाएगा. इसमे आपको तीन जानकारी भरनी हैं.

- Phone Number – यहाँ पर अपना मोबाइल नम्बर लिखिए. ध्यान रहे ये नंबर चालु होना चाहिए और आपके बैंक अकाउंट से जुडा हुआ होना चाहिए. जैसे ही आप नंबर लिखेंगे आपको एक SMS आएगा. जिसमें OTP होगा. यदि ये नम्बर आपके मोबाiल फोन में लगा होगा तो इसे एप स्वत: पढ लेगा. और यदि किसी दूसरे मोबाiल फोन में सिम कार्ड लगा हुआ है तो फिर आपको खुद ओटीपी लिखकर वेरीफिकेशन करना होगा.
- Full Name – मोबाइल नम्बर वेरीफाई कराने के बाद अपना पूरा नाम इस बॉक्स में लिखें.
- Passcode – इस बॉक्स में एप की सुरक्षा के लिए चार अंको का एक पासकोड बनाए. यह पासकोड एप के संचालन के लिए जरूरी हैं.
सारी जानकारी भरने के बाद CONTINUE पर टैप करके आगे बढें.
Step: #4
अब आपसे एप भाषा चुनवाई जाएगी. यदि आप अंग्रेजी भाषा में एप रखना चाहते है तो OK पर टैप करके आगे बढ जाए. नही तो हिंदी के अलावा कई क्षेत्रीय भाषाएँ भी आप चुन सकते हैं. अपनी भाषा चुनने के बाद ओके पर टैप कर दें.

Step: #5
और अब जोर से चिल्लाए! Hurrah! क्योंकि आपने सफलतापूर्वक अपना फोनपे अकाउंट बना लिया हैं. इसके बाद केवाईसी तथा प्रोफाइल अपडेट करके डिजिटल दुनिया में शामिल हो सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको फोनपे अकाउंट बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना की फोनपे अकाउंट कैसे बनाते हैं और अपना मोबाइल नम्बर वेरीफाई कैसे करवाते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
aman kukreti says
Sir Mera Phon kho gaya usme phon pay tha Sir Ye bto kay ma dusre phon per apna phon pay use kar sakta hu
TP Staff says
अमन जी, कर सकते हैं.
madhu says
phonepay account open kerne ke liye ismein jo kyc or profile update kerne ko kaha hai to plz ap mujhe batayein ki ye kaise kerna hai?
TP Staff says
मधु जी, जो जानकारी और डॉक्युमेंट्स ये मांग रहा है उसे उपलब्ध करवा दीजिए.