WhatsApp पर नया अकाउंट बनाना तो लगभग सभी लोग सीख जाते हैं. क्योंकि वाट्सएप चलाने के लिए हमें वाट्सएप पर पहले अकाउंट बनाना पडता हैं. मगर हम WhatsApp Account Delete करने के बारे में बहुत कम जानकारी रखते हैं. या फिर बिल्कुल भी नही जानते हैं.
अगर आपको भी WhatsApp Account Delete करना नही आता हैं तो आज आप सीख जायेंगे. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको WhatsApp Account Delete करने की पूरी जानकारी देंगे. जिसकि मदद से आप अपना WhatsApp Account Permanently Delete करना सीख जायेंग़े.
WhatsApp Account Delete कैसे करें (How to Delete WhatsApp Account Permanently in Hindi)? इसकी जानकारी देने से पहले हम ये जान लेते है कि WhatsApp Account Delete होने पर क्या होता है?
WhatsApp Account Delete होने पर क्या-क्या डिलिट होता हैं?
WhatsApp Account Delete करने पर इस अकाउंट से संबंधित लगभग सारा डाटा डिलिट हो जाता है. जिसमें से कुछ तो तुंरत डिलिट हो जाता हैं और कुछ डाटा अगले 90 दिनों तक बना रह सकता है. जो वाट्सएप के सर्वर पर मौजूद रहता है. नीचे हम डिलिट होने वाले डाटा के बारे में बता रहे है.
- WhatsApp से आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलिट कर दिया जायेगा.
- इस अकाउंट की Message History मिटा दी जायेगी.
- आप जिन WhatsApp Groups से जुडे हुए थे. सभी से डिलिट हो जायेंगे.
- आपका Google Drive Backup भी डिलिट कर दिया जायेगा.
WhatsApp Account Delete करने से पहले ध्यान दें
- WhatsApp Account Delete करने की प्रक्रिया को आप रोक या बदल नही सकते हैं.
- आपके द्वारा भेजे गये सभी Messages आपके Contacts के Device/Mobile Phone से डिलिट नही होंगे.
- आप यदि दुबारा इसी नंबर से अकाउंट बनायेंगे तो भी आपका पूराना डाटा वापस नही आयेगा. आपको एक नया यूजर माना जायेगा.
- आपके दोस्तों की Contact List से आप दिखना बंद हो जायेंगे.
- आप दुबारा इस अकाउंट को नही चला पायेंगे.
WhatsApp Account Delete करने का तरीका – How to Delete WhatsApp Account in Hindi?
Step: #1
सबसे पहले अपने WhatsApp को Launch कीजिए. लॉच करने के लिए इसके आईकन पर हल्का सा टैप कीजिए.
Step: #2
अब Menu ⋮ पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.
Step: #3
अब Account Settings पर टैप कीजिए.
Step: #4
अब आपके सामने Account Settings Open होगी. यहाँ से आप Delete my account पर टैप कीजिए.
Step: #5
अब आपको अपना WhatsApp Number Enter करना है. नंबर लिखने के लिए पहले Country Code Select करें उसके बाद नंबर लिखे. फिर नीचे बने बटन DELETE MY ACCOUNT पर टैप करके आगे बढे.
Step: #6
अब वाट्सएप आपसे अकाउंट डिलिट करने का कारण पूछेगा. अगर आप बताना चाहते है तो बता सकते है. अन्यथा इसे खाली छोडकर DELETE MY ACCOUNT पर टैप करके अपना अकाउंट डिलिट कर दें.
बधाई हो! आपने अपना वाट्सएप अकाउंट डिलिट कर लिया है. और आपके सामने WhatsApp Welcome Page आ जायेगा.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp Account Delete करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना है कि WhatsApp Account Delete कैसे किया जाता है. और वाट्सएप अकाउंट डिलिट करने पर क्या-क्या डिलिट होता है? हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
WhatsApp Account Delete कैसे करें – Quick Guide
- WhatsApp Open कीजिए.
- Menu पर टैप करके Settings पर टैप कीजिए.
- यहाँ से Account पर टैप कीजिए.
- अब Delete my account पर टैप कीजिए.
- अब अपना WhatsApp Number Enter कीजिए और DELETE MY ACCOUNT पर टैप कीजिए.
- अब डिलिट करने का कारण लिखकर दुबारा DELETE MY ACCOUNT पर टैप करके अकाउंट डिलिट कर लें
#BeDigital
18 replies on “WhatsApp Account Delete करने की पूरी जानकारी हिंदी में”
Whats app delete hone k baad cyber crime s chats nikl jaegi kya or vo account dobara kitne time baad chalu ho jaega
इस बारे में हम आपकी कोई सहायता नही कर पाएंगे.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी