WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

जीमेल आईडी कैसे बनाते है पूरी जानकारी हिंदी में

जीमेल आईडी कैसे बनाते है-  इंटरनेट पर ऑनलाइन चिट्ठी भेजने तथा प्राप्त करने के लिए हमें एक Email ID की जरुरत पडती हैं. और Email ID बनाने के लिए हमकों ईमेल सेवा प्रदाता (Email Service Provider) चाहिए. ताकि हम बिना रुकावट ईमेल के माध्यम से संप्रेषण (Communication) कर सके आज कई प्रकार के सैंकडों मुफ्त ईमेल प्रदाता उपलब्ध हैं. मगर Gmail इन सबसे ज्यादा लोकप्रिय, मुफ्त, सुरक्षित तथा आसान ईमेल सेवा प्रदाता हैं यदि आप खुद की ईमेल आइडी बनाना चा रहे थे और उसका जवाब ढूँढ़ते-ढूँढ़ते यहां तक आ पहुँचे तो आपकी खोज सार्थक होगी क्योंकि इस Tutorial में हम आपको जीमेल आईडी कैसे बनाते हैं? इस बारे में स्टेप-बाए-स्टेप पूरी जानकारी दे रहें. समझने में आसानी रहे इसलिए इस ट्युटोरियल को निम्न भागों में बांट दिया है.

Gmail क्या हैं – What is Gmail in Hindi?

Gmail एक वेब-आधारित ईमेल सेवा हैं. जिसके द्वारा आप इंटरनेट पर ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं. जीमेल बिल्कुल मुफ्त हैं जिसके लिए आपको एक भी पैसा फीस के रूप में नहीं देना हैं.

इस मुफ्त ईमेल सर्वि प्रोवाइडर, Gmail का पूरा नाम (Full Form in Hindi) Google Mail होता हैं. क्योंकि इसे गूगल ने ही विकसित किया हैं. Gmail को सन 2004 में हम लोगों के लिए लॉंच किया गया था.

Gmail ID बनाने के फायदें?

  1. Free Gmail Account बनाकर आप ईमेल भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं. अब आपको डाकघर जाकर चिट्ठी लिखने की कोई जरूरत नहीं. आप इंटरनेट पर ही डिजिटल चिट्ठी भेजकर हालचाल पूछ तथा बता सकते हैं.
  2. Gmail ID के साथ आपको 15 जीबी तक फ्री हार्ड डिस्क स्पेस मिलता हैं. इसका मतलब आपके Inbox में मेमोरी कम नही पडेगी.
  3. इस Gmail Account बनाने से ही आपका Google Account भी अपने आप बन जाता हैं.
  4. इसलिए आप जीमेल के अलावा गूगल के अन्य उत्पाद Google Drive, Google Photos, YouTube, Blogger आदि दर्जनों सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको अलग-अलग जीमेल आईडी बनाने की कोई जरुरत नहीं हैं.
  5. आप Email Attachments के साथ अपनी फाईलें, फोटों आदि दस्तावेज अपने दोस्तों को भेज सकते हैं.
  6. नौकरी के लिए अपना Resume, Biodata आदि भी ऑनलाइन ही ईमेल के द्वारा जमा करवा सकते हैं.
  7. गूगल ड्राइव में अपना कीमती डाटा सुरक्षित रख सकते हैं. और उसे कहीं भी किसी भी इंटरनेट डिवाइस की मदद से एक्सेस कर सकते हैं.
  8. Google Forms, Slides, Sheets, Docs भी बना सकते हैं और संपादित भी कर सकते हैं. आपको MS Office Install करने की कोई जरूरत नहीं हैं. ये सारा काम आप यहाँ भी कर सकते हैं.

Gmail ID बनाने के लिए आवश्यक चीजें यानि एक जीमेल आइडी बनाने के लिए क्या चाहिए ?

आप जानते हैं कि जीमेल एक फ्री Web-Based Email Service हैं. इसलिए आपको ज्यादा कुछ नही चाहिए. और जो चीजे चाहिए वे सब आपके पास पहले से ही उपलब्ध हैं.

  1. एक कम्प्यूटर (आप स्मार्टफोन पर भी ये काम कर सकते हैं)
  2. इंटरनेट
  3. मोबाइल नम्बर
  4. और थोडा-सी डिजिटल साक्षरता

ये सभी चीजे आपके पास उपलब्ध है और आपने बंदोबश्त कर लिया है तो चलिए फिर जीमेल आइडी बनाना सीखते है.

Gmail ID कैसे बनाते हैं?

  • Step: #1 – एक ब्राउजर ओपन करें
  • Step: #2 – gmail.com पर जाएं
  • Step: #3 – Create New Account पर क्लिक करें
  • Step: #4 – यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं
  • Step: #5 – कुछ और जानकारी भरें
  • Step: #6 – मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करवाएं
  • Step: #7 – सेवा शर्ते मंजूर करें
  • Step: #8 – Gmail चलाएं

इन स्टेप्स को नीचे वीडियो में भी बताया गया है. आप वीडियो देखकर भी खुद का जीमेल अकाउंट बना सकते है. और अपने दोस्तों को ईमेल भेजकर उनका हाल-चाल पूछ सकते है.

अगर, आपको देखकर सीखना कम पसंद है तो हमने आपके लिए पढ़ने की भी सुविधा भी कर रखी है. आप ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को नीचे विस्तार से समझकर खुद की जीमेल आइडी बना सकते है.

Step: #1 – एक ब्राउजर ओपन करें

सबसे पहले अपने कम्प्यूटर या समार्टफोन में एक ब्राउजर खोल लिजिए. हम यहाँ गूगल क्रोम ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं.

Step: #2 gmail.com वेबसाइट पर जाएं

ब्राउजर खोलने के बाद उसकी सर्च बार में gmail.com या फिर mail.google.com इन दोनों में किसी एक वेबपते को लिखकर सर्च कीजिए. आप नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी यहाँ जा सकते हैं.

Arrow Down

Step: #3 Create New Account पर क्लिक करें

अब आपके सामने Gmail Website खुल जाएगी. यहाँ से आप दाएं कोने में ऊपर बने बटन CREATE AN ACCOUNT पर क्लिक कीजिए.

Step: #4 यूजरनेम और पासवर्ड बनाएं

ऐसा करने पर आपके सामने New Gmail ID बनाने का फॉर्म खुल जाएगा. इसमें आप मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरीए.

आपको जानकारी भरने के साथ-साथ खुद का यूजरनेम और पासवर्ड भी बनाना है. सहायत के लिए नीचे स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं.

Fill Out Complete Form to Create Your Gmail Account in Hindi
मांगी गई सभी जानकारी भरीए और नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए.
  1. First name: इस बॉक्स में अपना पहला नाम लिखिए. मतलब, आपका पूरा नाम पुनित गौतम हैं. तब आप यहाँ पर केवल पुनित लिखिए.
  2. Last name: यहाँ पर अपना सरनेम लिखिए. ऊपर जो नाम दिया है उसमे गौतम सरनेम हैं. तो यहाँ पर गौतम लिखा जाएगा.
  3. Username: यह काम बहुत जरुरी है और इसे ध्यान पूर्वक कीजिए. इस बॉक्स में आप अपने लिए कोई युजरनेम चुनिए. ताकि आपकी ईमेल आईडी बन सके. जैसे; [email protected]हमारी जीमेल आईडी है. इसमे tutorialpandit हमारा यूजरनेम है और @gmail.comअपने आप लग जाता हैं. तो आप भी इसी तरह अपने लिए कोई अच्छा और अलग यूजरनेम लिखिए.
  4. Password: इस बॉक्स में अपने जीमेल अकाउंट के लिए पासवर्ड बनाइए. पासवर्ड को आप ताले की चाबि मान सकते हैं. इसलिए अपने अकाउंट का पासवर्ड मजबूत और सुरक्षित बनाए ताकि कोई आपके पासवर्ड का अनुमान नही लगा सके. पासवर्ड में आप मोबाइल नम्बर, जन्म दिन, नामआदि निजी जानकारी ना लिखे तो बेहतर है. और इसे अल्फाबेट, संख्या तथा विशेष चिन्ह तीनों के मिश्रण से बनाए. जैसे; P@$w0rd.

ये काम पूरा करने के बाद आप Next पर क्लिक कर दीजिए.

Step: #5 कुछ और जानकारी भरें

इसके बाद आपके बारे में कुछ अतिरिक्त जानकारी और भरवाई जाएंगी. इसे भी आप देखकर सही-सही भरें. सहायता के लिए नीचे स्क्रीनशॉट देखीए.

Fill Out Complete Form to Create Your Gmail ID in Hindi
दुबारा सभी जानकारी भरकर नेक्स्ट पर क्लिक कीजिए.
  1. Phone number: इस बॉक्स में मोबाइल नम्बर लिखिए. यह जरूरी तो नहीं है लेकिन अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए जरूरी है. ताकि आप Gmail Account में 2 Step Verification Enable कर सकें.
  2. Recovery email address: यहाँ पर आपको एक पहले से बनी हुई Gmail ID लिखनी है. मगर यह भी वैकल्पिक होता हैं. और हमारे पास होगी भी नही. इसलिए इसे खाली छोड दीजिए.
  3. Your birthday: यहाँ पर आपको पैदा होने की तारीख चुननी हैं.
  4. Gender: इसके द्वारा अपना लिंग चुनिए.

सारी जानकारी सही-सही भरने के बाद Next पर क्लिक कर दीजिए.

Step: #6 मोबाइल नम्बर वेरिफाइ करवाएं

Next पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर को वेरीफाइ कराने के लिए पूछा जाएगा. यदि आप नम्बर वेरीफाइ कराना चाहते है तो Send पर क्लिक करके Verification Code मंगा लिजिए. या फिर Not now पर क्लिक करके आगे बढ सकते हैं. और हम भी यहीं कर रहे हैं.

Verify Your Mobile Number to Complete Gmail Account
अपना नम्बर वेरीफाई करवाएं.

Step: #7 गूगल सेवा शर्ते मंजूर करें

अब आपके सामने Gmail Account से संबंधित Google Privacy and Terms खुल जाएगी. इन्हे पूरा पढिए और पढने के बाद I agree पर क्लिक कर के आगे बढिए.

Accept Terms and Conditions of Google to Complete Gmail ID Process
शर्तों को पढिए और स्वीकार करके आगे बढिए.

नोट: यदि आप शर्तों को नही मानेंगे तो आपकी जीमेल आईडी नही बन पाएगी.

Step: #8 Gmail चलाएं

I agree पर क्लिक करते ही आपका Gmail Account बनकर तैयार है. और आप स्वागत स्क्रीन पर पहुँच जाएंग़े. अब आप ईमेल भेजने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

Your Gmail ID Completed and Ready to Use
जीमेल पर आपका स्वागत हैं!

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Gmail ID बनाने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Gmail क्या होता हैं? एक Gmail ID के क्या फायदें और इसे बनाने के लिए हमें क्या-क्या चाहिए.

हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हे भी Gmail ID बनाना सीखा दीजिए. यदि कुछ समझ नही आया है या फिर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.

#BeDigital

6 thoughts on “जीमेल आईडी कैसे बनाते है पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. बहुत बढ़िया इनफार्मेशन इस पोस्ट में हमें बहुत कुछ सिखने को मिला है धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel